अभी भारत सरकार China के 59 mobile Apps को ban किया है जिसमे popular video sharing app TikTok भी ban हो गया लेकिन अभी भी कुछ बाकि है जिसमे एक Popular business video conferencing application Zoom (Chinese-American businessman का है जिसका headquarter तो US में लेकिन इस पर डाटा चोरी करने का आरोप लग चूका हैं.). लेकिन अब India के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अम्बानी ने इसको बाहर करने का रास्ता बना लिया है और अभी उन्होंने JioMeet video calling और Conferencing app launch किया है.
हम यहाँ पर JioMeet के बारे में ही विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे और जानेंगे कैसे यह Zoom को India से बाहर का रास्ता दिखा सकता है और इसको लोगो का किस तरह का सपोर्ट चाहिए.
JioMeet क्या है? Best Alternative App of Zoom
JioMeet एक video conferencing app है जिसके इस्तेमाल करके एक साथ एक या उससे ज्यादा लोगो के साथ video call किया जाता है. यहाँ पर एक साथ 100 लोगो के साथ वीडियो calling किया जा सकता है.
ऐसा नहीं की JioMeet पहला application जिससे video conferencing किया जा सकता है. इससे पहले भी Zoom, Microsoft team, Google Hangout जैसे बहुत से application है. लेकिन इनमे और JioMeet में एक अंतर है यह Indian है बाकि सब दूसरे देश का app हैं.
अब एक और जरुरी बात आती है की Video Call तो हम Whatsapp से भी कर सकते है तो ये क्यों?
देखिये अगर personal video call करना हो अपने friends और family के साथ तो ये app सही है. लेकिन अगर business के लिए वीडियो कॉल करने के लिए WhatsApp सही नहीं है इसके लिए एक business video conferencing app चाहिए और इसके लिए Zoom, JioMeet जैसे app इस्तेमाल में लाया जाता है.
जब से COVID 19 की वजह से lockdown हुआ है दुनियाभर में Video conferencing application का demand बढ़ा है और इसी का फायदा उठाया है American application Zoom ने आज दुनियाभर में सबसे ज्यादा इसी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा है.
इतना ही नहीं India के लगभग सभी IT companies meeting के लिए Zoom App का ही इस्तेमाल करते है. लेकिन अब समय आ गया है की इस Chinese app का भी बहिस्कार करे और एक देशी video conferencing app JioMeet का इस्तेमाल करे.
JioMeet Download कैसे करे?
अगर आप इसे Download करना चाहते है play store पर यह available हैं. इसके लिए कोई charge देने की भी जरुरत नहीं है यह 100% Free video conferencing app है.
jioMeet को setup करना भी आसान है बस आप अपना फ़ोन नंबर दर्ज करो OTP verify करो account बन जायेगा फिर आप meeting start कर सकते है.
JioMeet Features:
वैसे तो video conferencing apps में बहुत ज्यादे features नहीं होते है. लेकिन Jiomeet में आपको कुछ बेहतर features देखने को मिलेंगे जो की किसी भी फ्री में नहीं मिलते है.
- आप के साथ 100 लोगो के साथ video conferencing meeting कर सकते है.
- किसी भी date, time पर meeting schedule करके उसका link mail, Whatsapp, message कही पर भी send कर सकते है.
- वीडियो कॉल के समय अपना screen share कर सकते है साथ किसी दूसरे का screen control कर सकते है.
- अगर चाहे video को on या off कर सकते है जरुरत के हिसाब से
- अगर आप Host है और meeting के लिए लेट हो रहे है तो वहा पर waiting room बना सकते है. ताकि लोग आपका wait कर सके.
- Meeting host किसी का भी video on या off कर सकता है.
- Meeting अगर जरुरी है तो आप उसे record भी कर सकते है ताकि बाद में काम आ सके.
- आप चाहे तो एक public meeting link बना सकते है उसे लिंक से कोई भी ज्वाइन कर सकता है.
Zoom Vs JioMeet:
अभी-अभी JioMeet launch हुआ है जबकि Zoom ने market में अपनी पकड़ बना ली है. ऐसे में इनके हर के function का comparison तो use करने के बाद ही हो सकता है. लेकिन यहाँ पर मैं quick comparison करके बताता हूँ और इससे आपको आईडिया भी लग जायेगा की क्यों JioMeet का इस्तेमाल करना चाहिए.
- JioMeet की बात करे तो यह पूरी तरह से फ्री है इसके लिए ना Signal, ना group किसी भी तरह के video conferencing करने के लिए charge नहीं देना होगा। जबकि Zoom free के साथ-साथ paid है यहाँ पर आपको केवल 40 minute group meetings limit मिलता है और अगर आपको इससे ज्यादा समय के लिए मीटिंग करनी है तो अपने plan को upgrade करना होगा $14.99/mo/host से लेकर $19.99 /mo/host तक ज़ूम का business plan है.
- Zoom पर अभी कुछ दिनों पहले ही data चोरी का आरोप लग चूका है भले ही यह America में बना हो लेकिन बहुत सी american companies ने खुद इस पर डाटा चोरी का आरोप लगाया था अब ये सही हो गया की नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में अगर आप एक Indian Video calling App का इस्तेमाल करते है तो इन सब चीज़ो से बच सकते है.
दोस्तों, अगर आप इस समय Zoom का इस्तेमाल कर रहे है तो उसे तुरंत uninstall करे और इस भारतीय Video Conferencing JioMeet App का इस्तेमाल करे और यह सभी के लिए है. चाहे वो business हो, School हो या फिर कोई और वीडियो कॉल मीटिंग। उम्मीद है आप को यह पसंद आया हो और अपने विचार कमेंट में जरूर शेयर करे।