जब भी हम laptop खरीदने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले दिमाग में यही ख्याल आता है मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए? और किस company का laptop सबसे अच्छा होता है. अगर आप भी इस सवाल से परेशान है तो आपके लिए यह post helpful हो सकता है. हम यहाँ पर कुछ बेहतर tips और techniques के बारे में बात करेंगे जिससे हम एक good laptop buy खरीद सकते है.
ये सभी जानते है की Laptop हम लम्बे समय के लिए खरीदते है और आम तौर पर थोड़े अच्छे laptop थोड़ा महंगे होते है. ऐसे में हमें ये तय कर करना होता है की कौन सा laptop हमारे लिए अच्छा होगा और Laptop में कौन से features होने चाहिए. अगर हम एक बार गलती करते है तो हमें लम्बे समय तक problem झेलना पड़ता है.
मैं यहाँ पर किसी specific laptop brand के बारे में बात नहीं करने वाला हूँ बस कुछ Windows laptops के features और experience में माध्यम से मैं आपको बताऊंगा की कौन सा brand सही होता है. अगर आप 20000 से लेकर 50000 रुपये तक का कोई laptop buy करना चाहते तो आप इस tips का help ले सकते है.
किस Company का Laptop सबसे अच्छा होता है?
Laptop खरीदने में हम सबसे ज्यादा गलती तब करते है जब हम किसी brand के बारे में बार-बार सुनते है और उसी से तय कर लेते है की यह Laptop brand सबसे best है और मुझे यही laptop लेना चाहिए . मैं सबसे पहला laptop खरीदते समय यही गलती किया और जब मैंने Dell Inspiron laptop ख़रीदा 2013 में और इसके लिए मैंने करीब 42 हज़ार रुपये दिए और मैंने i5 laptop, 8GB RAM के साथ ख़रीदा.
लेकिन कुछ समय बाद उसमे Problem आना start हो गया पहले sound, display और फिर motherboard मैंने उसके price से ज्यादा उस laptop के issue solve करने के लिए पैसे खर्च कर दिए. कुछ समय बाद फिर उसका motherboard ख़राब हो गया और मैंने उसे फिर कभी नहीं बनवाया और मुझे नए laptop को फिर से लेने में 2 साल से ज्यादा समय लगा.
मैंने फिर अलगे कुछ सालों में 4 laptop ख़रीदे 3 अलग brand के और यहाँ पर उसी आधार पर बताने वाला हूँ किस brand का laptop सही होता है? और कैसे आप सही laptop खरीद सकते है?
1. Hardware:
Laptop के hardware से ज्यादा हम उसके software specifications पर ज्यादा ध्यान देते है. जबकि Software problem आसानी से solve हो जाते है जब hardware problems के आपको पैसे खर्च करने होते है. Laptopmag के एक survey के हिसाब से 2019 में HP Laptop के hardware सबसे बेहतर होते है और दूसरे number पर Asus आता है. मैंने Asus laptop 2016 में ख़रीदा था जो की केवल 25000 रुपये का था और really उसका hardware specification अच्छा होता है. मैंने उस laptop को 2 साल इस्तेमाल किया (जब तक चोरी नहीं हो गया) मुझे किसी भी तरह है hardware issue देखने को नहीं मिला.
Asus के hardware अच्छे होते है और इसका एक कारण है क्योकि Asus खुद motherboard manufacture करता है. तीसरे नंबर पर आता है Dell लेकिन इसके साथ मेरा experience कभी भी सही नहीं रहा हैं.
2. Specifications:
Laptop खरीदने के लिए दूसरी सबसे जरुरी tips है जिसे ध्यान में रखना चाहिए वह होता है Laptop में दिए hardware & software के specifications और features. इसी की वजह से laptop smooth चलता है और जिस काम के लिए आप Laptop buy करना चाहते है. जैसे की Gaming laptop
RAM: Laptop brand की तरह RAM बनाने वाली companies है इस समय
- Corsair Vengeance LED
- Kingston HyperX Predator
- G.Skill Trident Z RGB
- Kingston HyperX Fury
जैसे बहुत companies RAM बनती है लेकिन आपको इनके brand से ज्यादा आपको RAM Speed और version पर ध्यान देना चाहिए इस समय DDR4 SDRM version RAM बेहतर होते है और आप 1333MHz – 2666 MHz speed वाले RAM लैपटॉप के लिए अच्छे होते है.
Processor: यह Laptop का दूसरा सबसे जरुरी specification होता है और ये हम सभी जानते है की Intel सबसे बेहतर computer processor बनता है. लेकिन processor में आपको Intel brand के साथ-साथ इसके features को भी ध्यान देना होता है. यहाँ पर कुछ जरूर features हैं.
- Processor Core: Core CPU processing का हिस्सा होता है और यह computer read & execute में मदद करता है यही task को पूरा करने में मदद करता है. अपने Intel processor core के बारे में जरूर सुना होगा i3, i5, i7 इत्यदि. मैंने processor core के बारे में डिटेल से बताया है आप यहाँ से देख सकते है.
- Processor Generation: Generation किसी Intel processor के लिए बहुत मायने रखता है क्योकि generation के हिसाब से processor का work process, technology सब कुछ change होता है. अगर आप करे Intel i3 10th generation और Intel i5 3rd generation तो आपको मिलेगा Intel i3 10th generation का performance ज्यादा बेहतर हैं.
- Processor Clock Speed: Clock speed directly CPU performance को impact करता है. बस आप इतना समझ लो जितना ज्यादा clock speed उतना ही बेहतर laptop performance आपको देखने को मिलेगा.
- Cache Memory: यह एक fast memory है जो की CPU और RAM के बीच में काम करता है यह laptop performance बढ़ने में बहुत मदद करता है. यह Size में तो 6MB, 8MB जितना होता है लेकिन यह laptop के लिए बहुत जरुरी हैं.
Display: Laptop display को हम सबसे जरुरी features में तो नहीं रख सकते है लेकिन हमेशा लैपटॉप खरीदते समय HD और FHD screen का ध्यान रखना चाहिए और अगर आप gaming या video editing के लिए ले रहे है खाशकर.
Storage: laptop के लिए 2 सबसे common storage होते है SSD और HDD और ये हम सभी जानते है SSD faster होता है और अगर आपको ज्यादा storage का काम नहीं है या फिर आपका budget थोड़ा अच्छा है तो आप SSD जरूर ले सकते है.
4. User Review:
Laptop चाहे online ख़रीदे या offline लेकिन सबसे पहले उसका user review check करे और ध्यान दे पढ़े क्योकि बहुत से ऐसे brand भी है जो आपको कम कीमत पर अच्छे specifications तो देते है लेकिन उनकी quality अच्छी नहीं होती है. ऐसे में आपको user review से पता चल जायेगा की उसका performance कैसा है. User review check करने के लिए आप Amazon या Flipkart का सहारा ले क्योकि यहाँ पर केवल उन्ही का review होता है. जिन्होंने laptop को ख़रीदा हो.
Conclusion:
हमने ये तो जान लिया की कौन से सबसे जरुरी features है जिन्हे Laptop खरीदते समय ध्यान देना चाहिए लेकिन अभी ये जानना बाकि की की company का laptop सबसे अच्छा होता है? मैंने Dell, Acer और Asus का लैपटॉप इस्तेमाल किया है. जिसमे मुझे price और specifications के हिसाब से सबसे बेहतर laptop company लगा Asus.
Acer भी ठीक है लेकिन मैंने performance को लेकर थोड़े issue face किये है जबकि मैं आसानी से Asus के i3 laptop पर घंटो गेम खेल लेता है वो भी NFS 2015, max payne और Batman जैसे गेम.
उम्मीद है आप सभी के लिए यह post helpful रहा हो और यहाँ मैंने अपने experience से बताया है की Asus laptop बेहतर होता है. अगर आपके विचार में कोई और brand है तो उसके बारे comment में कारण के साथ बताये.