किसी दुसरे का WhatsApp कैसे Track करे
Android एक ऐसा Operating System है, जिसके द्वारा कोई भी कुछ भी कर सकता है. आज मैं आपको एक ऐसे ही Trick के बारे में बताने वाला हूँ. जिसके द्वारा आप Kisi Bhi WhatsApp Number Ko Monitor कर सकते है|
WhatsApp Number Ko Monitor करने के लिए जिस Trick के बारे में बनाते वाला हूँ. उसका नाम है WhatsMonitor,
“WhatsMonitor trick के द्वारा आप किसी भी Person के WhatsApp Details के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की अगर किसी का WhatsApp Number आपके पास है, तो आप ये पता कर सकते है. की वह Person कब Online हुआ. कब Offline हुआ और कितने देर तक Online रहा”
किसी के भी WhatsApp Ko Monitor करने के लिए आपको WhatsApp Web या फ़ोन को Root करने की जरुरत नहीं है. बस आपको Simple से कुछ Step follow करके आप WhatsApp Ko Monitor कर सकते है|
- Kisi Dusare Ka WhatsApp Message Kaise Padhe
लेकिन सबसे पहले बात करते है, WhatsMonitor Use करने से क्या फायदा होगा.
- आज कल लगभग सभी स्कूल के Borad Exam चल रहे है. ऐसे में आप WhatsMonitor के Help से पता कर सकते है. की आपके बच्चे से पढाई कर रहे है या रात में WhatsApp Use कर रहे है|
- अगर आपके पास कोई Male/female Friends और आप ये पता लगाना चाहते है. की वो रात में कब तक Online रहता है, तो WhatsMonitor आपके लिए सबसे best है|
WhatsApp ko Monitor करने वाले App को कैसे Download करे,
WhatsApp ko Monitor करने वाले App Download करना ही सबसे कठिन काम है. क्योकि यह App India के लिए नहीं है, अगर आप इस Google Play Store पर download करने जायेंगे. तो आप वह से इसे Download नहीं कर सकते है|
WhatsMonitor App को Download करने के लिए, आप इस लिंक पर क्लिक करे.
Download WhatsMonitor For WhatsApp
लिंक ओपन होने के बाद आपको एक Captcha Verify करना होगा, उसके बाद आप WhatsApp ko Monitor करने वाले App को download कर सकते है|
Kisi Bhi WhatsApp Number Ko Monitor Kaise Kare:
अभी तक आप सभी को समझ में आ गया होगा की WhatsMonitor को कैसे Download करना है. और इससे क्या फायदा होगा| अब बात करते है, इसको कैसे Use करना है.
तो चलिए देखते है..
स्टेप 1:
Download & Install करने के बाद आप WhatsMonitor App को Open करे, और Signup पर क्लिक करके Account Create करे.
स्टेप 2:
अब आप “Add New Phone Number” पर क्लिक करे.
स्टेप 3:
अब आप अपने देश का Zip Code (India 91) Select करे उसके बाद उस व्यक्ति का Phone Number enter करे. जिसका WhatsApp Monitor करना है|
स्टेप 4:
जब आप Number दर्ज करके Save कर देंगे, तो आपको उस व्यक्ति का Number Show करने लगेगा| आप WhatsApp Monitor में आप एक से ज्यादा Number को Add कर सकते है|
आपको जिस भी Number को Monitor करना है, आप उस Number पर क्लिक करे.
नोट: अगर आप चाहते है, की अगर आप WhatsApp Monitor App को बंद किये है. तब भी आपको Notification मिलता रहे, तो इसके लिए आप Notification को enable कर दे.
स्टेप 5:
अब आप यहाँ देख सकते है, की जिस WhatsApp Number को Add किया है. वो कब Online हुआ है और कब Offline हुआ है.
Latest Post-> Computer/laptop ko Reset Kaise Kare
इन्हें भी देखे,
- Computer Se kisi Dusare Ka WhatsApp Message Kaise Padhe
- Bina Phone Number Ke WhatsApp Account Kaise Banaye
- Facebook ki tarah WhatsApp Par Friends Kaise Banaye
- Gmail Account se WhatsApp Backup Ko Kaise Delete Kare
- WhatsApp Security End to End Encryption
- Voice Se Phone Ko Lock or unlock Kaise Kare
Conclusion:
दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है की WhatsApp ko Monitor कैसे करे. ऐसे में अगर आप किसी भी व्यक्ति का WhatsApp Monitor करना चाहते है| तो या Trick आपके लिए Best है|
उम्मीद है यह पोस्ट आप सभी को पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो| अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या विचार है, तो आप हमें कमेंट जरुर करे.