India में Mobile Browser के तौर पर सबसे ज्यादा UC Browser App Use किया जाता है. इस समय शायद ही कोई ऐसा Smartphone User हो UC Browser का Use ना करता हो. लेकिन क्या आपको पता है UC Browser Safe है. इसको Use करना चाहिए या नहीं, इसी के बारे में यहाँ पर हम विस्तार से बात करेंगे. ऐसे में अगर अपने Mobile में UC Browser App Installed किये है, तो आप के लिए यह बहुत Important Tips है.
UC Browser Overview:
UC Browser को UCWeb Inc. नाम की China की एक Company ने 2004 में बनाया था. जिसे कुछ समय बाद China की सबसे बड़ी Company Alibaba inc. ने इसे खरीद लिया. UC Browser Android, iOS, Windows, Blackberry, Java Mobile App के साथ-साथ Windows PC & Mac PC के लिए भी available है. Indian Mobile App Market में UC Browser App की हिस्सेदारी 55% है और इसे Google App Marketplace से 100+ Million Download किया जा चूका है.
क्या UC Browser Safe है?
UC सबसे fast mobile Browser App है और इसके द्वारा Downloading Speed भी दुसरे किसी App की तुलना में ज्यादा अच्छा मिलता है. इसके इन्ही दोनों Feature की वजह से लोग बिना कुछ Test किये इसे Use करते है. But आपको जानकर हैरानी होगा UC Browser Safe Mobile App नहीं है. इसे बहुत बार User Information Spy करते समय पकड़ा गया है.
Canada में English Version UC App को Global research Citizen Lab में इसका Test किया गया, तो पता चला की UC Browser अपने सभी User का Information Backside से Host Server तक Send करता है. Citizen lab ने UC Data Leakage Report & Infographic भी बनाया है, आप खुद check कर सकते है.
Indianexpress और Hindustantimes पर इसके बारे में Article भी है, जहा पर यह साफ-साफ लिखा है. की UC Browser Safe नहीं है और यह Semi-encrypted form में User Data को Host Server तक send करता है और इसे India में Banned करना चाहिए.
Android Phone Security for UC Browser App:
Android Mobile User के मन में एक सवाल और भी उठता है, की Android OS में Linux Kernel Use किया जाता है. तो यह कैसे Possible हो सकता है की UC Browser Safe नहीं है और वह Spy करता है.
अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है, तो आप ये समझ ले Android OS & Google Play अपना काम सही तरीके से करता है. अगर UC Browser आपका Data चुराता है, तो केवल आपके गलती की वजह से क्योकि जब आप कोई App Play Store से Installed करते है. तो वह आपको पहले की App Permission के बारे में बता देता है.
What is App Permission?
जब आप Play Store से कोई App Install करते है, तो वह App कुछ Permission चाहता है. जैसे की Contact, Location, Photo, Storage ect. लेकिन App Permission System का एक Rule होता है, जिसके अंतर्गत अलग-अलग Category के App के लिए अलग-अलग Permission Policy है. जैसे की..
अगर कोई Photo Editor App है, तो उसके लिए Photo, Camera, Storage & Location का Permission लेना सही है. लेकिन अगर इसके अलावा Photo Editor App कोई और Permission (Identity, Contact) चाहता है. तो इसे Download करना insecure हो सकता है. इसी तरह अगर कोई Browser App Device, Identity, Contact, Photo App Permission चाहता है, तो यह एक Unsafe App है आप इसे Download ना करे. अगर आप ऐसा करते है, तो आपके साथ क्या हो सकता है इसके बारे में App Permission Policy Report से पढ़ सकते है.
दोस्तों, UC Browser Safe Mobile App नहीं है, यह आपके personal information को Spy करता है और अपने Host Server तक Plain-text में send करता है. Android Phone में Internet Browsing के लिए हमेशा Google Chrome Browser का use करे और Video/Photo Download करने के लिए किसी Third-party app का Use करे. Hope आप सभी के लिए यह Tips helpful रहा हो.