LAN Cable Se 2 PC Ko Kaise Connect Kare?
2 PC को Connect करने के तो वैसे बहुत से तरीके है जैसे की PC को Remotely Connect करना, Wifi Network से PC Connect करना. But Wireless Connection और Wireless Data Transfer में वह Accuracy और Speed नहीं आता है. जो की Wired Medium के द्वारा आता है. इसलिए यहाँ पर मैं LAN Cable Se 2 PC Ko Kaise Connect Kare (ईथरनेट केबल से 2 pc को कैसे जोड़े)? के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप किसी PC का सारा Data किसी दुसरे PC में High Speed Data Transfer Rate के साथ करना चाहते है. तो Ethernet यानि LAN Cable से Connect करके Data transfer करना सबसे बेस्ट है.
LAN Cable Se 2 PC Ko Kaise Connect Kare (ईथरनेट केबल से 2 pc को कैसे जोड़े)?
2 PC को आपस में Connect करने के लिए बस आपको एक LAN या Ethernet Cable (RJ45) का जरुरत होगा. आप इसे किसी भी eCommerce Website यह किसी Computer Shop से खरीद सकते है. अगर आपके पास पहले से है तो आप बस इन Step को देखे…
स्टेप 1:
सबसे पहले आप अपने दोनों Computer के Ethernet Port के हेल्प से LAN Cable को Connect कर दे.
स्टेप 2:
Cable को Connect करने के बाद, अब बारी आता है दोनों Computer में IP Address Set करने का, इसके लिए आप..
- Control Panel को Open करे और फिर Network and Sharing Center Option में जाये.
- इसके बाद Side में दिए गए Change Adapter Setting option पर क्लिक करे.
अब आप Ethernet Option पर Mouse का Right Button Press करे और Properties में जाये.
Ethernet Properties में Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) Option पर क्लिक करके Properties पर जाये.
अब यहा पर Manually IP (192.168.0.1) और Subnet Mask (255.255.255.0) set करे उसके बाद OK पर क्लिक करे.
स्टेप 3:
अब आप Network And Sharing Center option पर वापस आये और Change Advance Sharing Setting पर क्लिक करे और यहाँ पर दिए गए सभी Option को ON OR ENABLE कर दे.
स्टेप 4:
सभी Option को Enable करने के बाद आप My Computer में जाये और जिस भी Drive को Share करना है. जैसे की C Drive, D Drive इत्यादि उसके उपर Right Click करे. और फिर…
- Properties पर जाये.
- Sharing option सेलेक्ट करे.
- Advance Sharing पर क्लिक करे.
- Share This Folder option पर tick करे.
- Permission पर क्लिक करे.
- Full Control पर tick करे.
- फिर सभी option को OK करके क्लोज करे.
स्टेप 5:
अब आप दुसरे Computer में आये और Network and Sharing Center में जाकर वही Same IP Set करे. उसके बाद My PC Open करे और Network Option पर क्लिक करे. यहाँ पर आपको पहले Computer का नाम Show होगा आप उस पर click करके Connect करे और फी Data Transfer करे.
दोस्तों, यहाँ पर बताया गया है की LAN Cable Se 2 PC Ko Kaise Connect Kare (ईथरनेट केबल से 2 pc को कैसे जोड़े)? अगर आप 2 PC के बीच High Speed Data Transfer करना चाहते है तो आप LAN Cable का use करे. क्योकि Wifi के द्वारा बहुत Slow Data Transfer होता है. But अगर आप केवल 2 PC को आपस में Connect करना चाहते है तो आप Wifi का use करे क्योकि यह बहुत आसान Trick होता है और अगर आप PC को Mobile Phone से Control करना चाहते है तो आप Wifi के द्वारा PC Control कर सकते है. उम्मीद है यह Tricks आपको पसंद आया होगा और आपके लिए फायदेमंद रहा होगा.