नमस्कार दोस्तों, IPL Match 2023 March से start हो गया है. लेकिन इस बार यह हमें Laptop Browser पर Hotstar के जरिये free नहीं दिखाया जा रहा है. हमें इसके लिए Rs. 229/month रुपये Pay करने होंगे क्योकि इस बार IPL Start Sports Channel पर Live Stream हो रहा है जो की Free नहीं है. ऐसे में अब हमारे पास Online Free IPL Match देखने का कोई option नहीं बचा है.
मैं Cricket में बहुत ज्यादा Interest नहीं रखता है, लेकिन मैंने Virat Kohli के Team का Match देखने के लिए अपने Laptop Browser पर Hotstar Open किया है. तो वहा पर कुछ इस तरह का Message देखने को मिला.
“All Sports for 1499/Year” और Online Free IPL Match Live Stream देखने को नहीं मिला. यानि अब हमें IPL देखने के लिए पैसा pay करना पड़ेगा तभी हम अपने Laptop पर देख सकते है. तो क्या हमारे पास कोई ऐसा तरीका है जिससे हम Free में Match देख सकते है?
हा, मेरे पास एक ऐसा तरीका है जिससे हम Online Free IPL Match देख सकते है. लेकिन इसके लिए थोडा Technical दिमाग लगाना होगा और यह तरीके हमेशा काम नहीं करता है. मैंने try किया है मेरे laptop पर काम करता है और आप भी Try कर सकते है. अगर काम कर गया तो आपके 229 रुपये बच सकते है.
Note: यह तरीका कभी-कभी काम करता है ये बात आपको ध्यान रखना है.
फ्री आईपीएल मैच कैसे देखे?
हमें सभी के पास Smartphone है और सभी Phone में हम Hotstar App के द्वारा Online Free IPL Match देख सकते है. इसके लिए हमें पैसा Pay करने की जरुरत नहीं है, लेकिन जब हम Laptop या Desktop Browser पर Hotstar website के द्वारा IPL 2018 Match देखने जाते है तो इसके लिए हमें पैसा Pay करने का जरुरत होता है.
हम सभी को पता है की पिछले दो साल एक मुकाबले इस साल IPL 2023 में दर्शको की संख्या बढेगी क्योकि पिछले दो सालों से Ban MS Dhoni की Team Chennai Super Kings को इस साल से खेलने का मौका मिला है और हम सभी को पता है Dhoni की Fan Following कितना है और उन्हें कितने लोग पसंद करते है.
वैसे तो Laptop पर Online देखने वाले Smartphone और TV की तुलना में कम है. लेकिन फिर जो लोग है उन्हें 229 रुपये Pay करना पड़ेगा देखने के लिए. अगर आप पैसा देने से बचाना चाहते है तो बस आपको एक छोटा सा Tricks Follow करना होगा. जैसा की मैंने Apply किया है अपने Computer browser के लिए.
Online Free IPL Match देखने का तरीका:
यह trick मैंने Chrome browser में Use किया है क्योकि जिस trick कम हम अपने Computer पर करने वाले है. उसका Solution Chrome Web Store पर मौजूद है. इसलिए आप भी मेरे साथ अपने Laptop में Chrome browser open कर ले और यहाँ बताये गए Step को Follow करे.
सबसे पहले हमें Chrome web Store Open करना होगा और वहा Web Developer नाम का Extension Search करना होगा. जो भी सबसे पहले Extension मिलेगा उसे Download करना होगा.
Web Developer Extension Download करने के बाद हमें Browser पर Hotstar Website Open करना होगा और जब Hotstar All Sports for Rs. 299/year पर option देख जाये तो रुक जाना है.
अब हमें अपने Chrome browser Open करके right Side उपर Corner पर दिए Web Developer Extension पर क्लिक करना होगा और Cookies Option पर जाना होगा.
Cookies option पर जाने के बाद हमें सबसे पहले Disable Option मिलेगा उस पर क्लिक करके Cookies Disable करना होगा.
जब Cookies option Disable हो जाये उसके बाद हमें फिर से वापस Hotstar Website पर आ जाना है. उसके बाद अब हमें Website को refresh करना है और थोडा wait करना है. कुछ ही समय में हमें Online Free IPL Match Laptop Browser में Live Streaming करने को मिल जायेगा.
IPL Live Streaming के समय क्या Problem आता है?
Cookies Kya hai? इसके बारे में हमने पहले भी बात किया है. अगर हम Browser Cookies को Disable कर देते है. तो हमें Online Free IPL Match देखने को मिलता है. लेकिन इसके साथ-साथ कभी-कभी हमें Problem का सामना भी करना पड़ता है.
कभी-कभी Cookies Disable करने के बाद भी हमारे Laptop browser पर IPL 2023 Live Streaming Free में देखने को नहीं मिलता है. ऐसे में हमें इसके लिए थोडा wait करना पड़ सकता है या Hotstar Website को बंद करके फिर Open करना पड़ सकता है.
Cookies जिस ही Disable करते है Laptop पर Login सभी Account Log Out हो जाते है. ऐसे में अगर हमें किसी Website का password नहीं पता है और वह हमारे System में Login है तो उसका Password reset करना पड़ सकता है.
Method 2: Buy Hotstar Disney Subscription
अगर free तरीका नहीं काम करता है तो आपके पास के ही option है आप Disney+ Hotstar Premium account खरीद ले और इस समय यहाँ पर आपको 58% discount मिल रहा है.
यहाँ से subscription खरीद कर आप पूरे एक साल के sports channel के साथ बाकि के सभी entertainment channel का मज़ा ले सकते है. लेकिन अगर आप केवल IPL के लिए account खरीदना चाहते है तो आपको 299/ month रुपये देने होंगे.
दोस्तों, Online Free IPL Match Laptop पर देखने का यह सबसे Best और Free तरीका है . जिससे हम अपना 229 रुपये बचा सकते है. वैसे अगर हमारे पास Smartphone है तो हम Hotstar App के मदद से बिना Registration किये Direct IPL 2023 के सभी match देख सकते है. लेकिन Laptop पर देखने का मज़ा कुछ और होता है. मैंने इस trick के बार Use किया है आप इसका use करे और अगर कोई Problem आ रहा है या Live Streaming सही से नहीं चल रहा है तो उसके बारे में comment में जरुर बताये.