Adroid P 9.0 Kaise Dowload Kare?
नमस्कार दोस्तों, Latest Google Android P 9.0 Mobile OS का Developer Preview आ गया है. यानि अब हमारे Smartphones में ये जल्दी ही आने वाला है. लेकिन इसके Update से पहले हम जानगे की हमें क्या New Feature मिलेगा आने वाले Android 9.0 P में,
Google Android P 9.0 Preview Image Pixel Device के लिए आ गया है और जिनके पास Google Pixel Smartphone है. वो इसे Download कर सकते है और सबसे पहले Latest android version का मज़ा ले सकते है. लेकिन अभी बाकि सभी Devices के लिए आने में देरी है और माना जा रहा है की बार जे Android में कमाल के Feature दिए गए जो की Phone UI और Performance के लिए बेहतर हैं.
About Android P 9.0:
अभी तक ये तो Confirm नहीं हो पाया है की “P” का मतलब क्या होगा? लेकिन इसका Update & Timeline Release हो गया है. Google हर बार यही करता है पहले android OS first Letter के साथ लांच होता है उसके बाद ही उसका पूरा नाम पता चलता है.
Google Timeline के अनुसार Android latest 9.0 OS का Final release July last तक आ जायेगा. अभी इस समय इसका Initial release चल रहा है, इसके बाद Beta release आयेगा उसके बाद testing के लिए market में लाया जायेगा. इस बार Android Developer के अनुसार,
“Android P 9.0 में ऐसे Features दिए गए है जिसके हेल्प से किसी भी App को पूरी तरह से test किया जा सकता है. इसमें बहुत से Format में Screen Size दिए गए है जो की Multi-tasking के लिए Use किये जायेगे. इसके साथ Network technologies और Hardware architecture को enhance किया गया.”
Android P 9.0 Features:
अभी तक बहुत लोगो को android 8.0 Oreo का Update नहीं मिला होगा और यहाँ पर एंड्राइड P आ गया है. मेरे पास Xiaomi mi A1 है जो की Android One based Phone है और मुझे शायद August 2018 या Oct 2018 तक इन्सका Update मिल जाये.
चुकी Android P 9.0 के UI और Architecture को Enhance किया गया है . इससे हमें बहुत से Interface और Feature Old android version से अलग देखने को मिलेगा. अभी तक ज Developer Preview देखने को मिला है उसके हिसाब से हमें कुछ तरह के Features Android P 9.0 में देखने को मिल सकते है.
Multi-Camera API: इस बार Developers ने Camera API को Improve किया है और हम लेटेस्ट एंड्राइड OS में 2 या 2 से ज्यादा cameras simultaneously Use कर पायंगे.
Notification feature को improve किया गया है. अब हम Direct Text के साथ-साथ Images, Stickers के साथ-साथ पूरे Conversation को देख सकते है. इसके साथ अगर हम चाहे तो Direct notification से Suggested answer का Use करके Smart reply कर सकते है.
Background apps: हम जब भी Play Store से कोई App download करते है तो हमें उस App को बहुत से Permission Grant करने होते है. जैसे की Media, Camera, contact, Storage, Id, Messages ऐसे में UC Browser जैसे Malicious Apps Data को access करते है even हमें उन्हें Off कर दिया हो तब भी.
इसलिए Google ने इस बार Android P 9.0 में ऐसा Feature add कर दिया है की Background में कोई भी App SD Card, Message, Phone Contact, Id या Media को Access नहीं कर सकते है.
Data cost and Task Scheduler: यह Feature बहुत ही Important और Useful है. Android P 9.0 में हम अपने task को Control कर सकते है और Single, Pending task को अपे हिसाब से Schedule कर सकते है.
Image Decore: इस बार Google ने Bitmap Image को replace कर दिया है और इस बार animated Image support को Improve किया गया है.
इसके साथ Google Android Developer Team ने और भी बहुत से New Feature Add किया Latest android में, लेकिन इस Features के बारे में तभी हम अच्छे से पता कर पाएंगे जब हमें इस Download करके अपने Smartphone में Install कर पाएंगे.
क्या अभी Android P 9.0 Download कर सकते है?
जैसा की मी बताया है Google Latest Android OS अभी कुछ Selected Devices के लिए मिल रहा है यानि Google Pixel Devices के लिए इसे अभी Download & install किया जा सकता है. लेकिन Android P का अभी OTA Update नहीं आया है ऐसे में अगर आप android Developer है तभी इसे Download कर सकते है.
Android P 9.0: को अभी डाउनलोड करे
इसके साथ Android SDK Tool Studio 3.1 के लिए इसके Emulator System Image 32Bit और 64Bit के लिए आ गया है. इसके Migration Guide के Help से Studio में इसका Setup किया जा सकता है.
दोस्तों, Latest Google Android P 9.0 Mobile OS सभी को इतना जल्दी तो नहीं मिलने वाला है. लेकिन market में release date आ जाने से ये विश्वास है की हमें जल्दी ही इसका Update मिल जायेगा. Android 9.0 P का सबसे पहले Update Google अपने Devices में देता है यही इसका Update सबसे पहले Pixel Smartphone उसके बाद Stock Android वाले Smartphone में मिलेगा.
फिर कही जाकर सभी Smartphone के लिए available होगा. लेकिन जैसे ही इसका OTA Update आ जाता है XDA Developers पर इसका Image File मिल जायेगा, जिसे हम अपने System में Install कर सकते है. अगर आपका कोई सवाल हो तो Comment जरुर करे.