WhatsApp marketing software यह सुनाने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन आजकल यह सबसे trending marketing tools में से एक हैं जो बड़े-बड़े companies के द्वारा use किये जा रहा है Customer support, product sales, promotion और lead generation करने के लिए. इस लिए Techyukti पर आपको India के top WhatsApp marketing software के बारे में जानकारी मिलेगा जो की आपके और आपके बिज़नेस के लिए हेल्पफुल हो सकता है.
WhatsApp 2009 में बना और तब से लेकर आज तक यह Line, WeChat जैसे तमाम messaging apps को पीछे छोड़ कर आज दुनिया का सबसे top personal messaging application बन गया है और आज इसके पास 1.2 Billion यानि 120 करोड़ monthly active users हैं. पिछले कुछ सालों तक तो यह केवल personal messaging app की तरह text,photo और video share और receive करने के लिए use होता था.
लेकिन जब से WhatsApp Business App आया है तक से marketers, developers का झुकाव इसकी तरफ बड़ा है और इन्होने एक तरीका बनाया जिससे इसके माध्यम से Seller, buyer तक पहुंच सके और WhatsApp income generate कर सके.
चुकी इसको businessman, customer, buyer, seller सभी अपने personal message के लिए use करते है. तो इसके लिए advertising सबसे बेस्ट तकनीक है जिससे product sale करके भी पैसा कमा सकते है और promotion करके भी, आज email marketing software से ज्यादा conversion rate इसका है और नीचे दिए गए ये software Whatsapp advertising में सबसे बेस्ट है.
Best Software For WhatsApp Marketing:
Make money from WhatsApp Hindi guide के बारे में जो भी टिप्स बताये गए है ये List of Top Free and Paid WhatsApp marketing software, आपके हर दिन का इनकम चारगुना कर देंगे।
- Whappend bulk messaging tool
- Whatsapp bulk sender
- Webxion Whatsapp advertising
- Whatsapp software
- Whatsapp Dominator
- Blaster bulk sender
Whappend Bulk Messaging Tool:
यह एक paid tool है जिसका use करके आप text, phone, PDF और emojis को पूरी दुनिया में कही कर भी send कर सकते है. यह एक साथ बहुत से contact number पर आपका advertising post send कर सकता है आपके केवल एक click करने से, इस WhatsApp marketing tool का उपयोग करके अगर आप मैसेज सेंड करते है तो आपको 0.0021 USD per message charge देना होगा।
इस टूल का Use करने के लिए आपको बस email से login करना होगा और फिर QR code की मदद से Whapped dashboard से connect कर सकते है. उसके बाद आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है, हा! अगर आप इसका use करते है तो आपको कुछ terms & condition के बारे में पता होना चाहिए जो की मैंने WhatsApp marketing software pros & cons section में बताया है.
WhatsApp Bulk Sender:
यह एक complete mobile marketing tool है जिसमे आपको हर एक जरुरी features मिल जायेगा जिसकी जरुरत होता है mobile advetising करने के लिए और साथ हर एक new user के लिए 2 दिन free access मिलता है ताकि users इस functionality को समझ सके और Decision ले सके.
- सभी Active phone number को filter कर सकते है और पता कर सकते है की कौन सा user active है और कौन सा नहीं.
- एक साथ 1000 message send कर सकते है.
- एक-एक करके सभी channel के लिए reply कर सकते है और साथ में सभी आने वाले मेसेज के लिए एक personalized message बना सकते है.
- Video, Audio, Text, Image या vCard किसी भी फार्मेट में मेसेज सेंड कर सकते है.
- यह एक Desktop application है जिसे आप Windows 7,8 और 10 के लिए download कर सकते है.
- एक साथ आप बहुत से advertising campaign बना सकते है.
Webxion Mobile Advertising:
यह एक mobile marketing service provider है जो की WhatsApp marketing services अगर आप बिज़नस purpose के लिए इसके बारे में search कर रहे है तो आपके लिए यह एक best place हो सकता है यहाँ पर आपको user interest के हिसाब से phone number database, support और better conversion rate मिल सकता है.
- यह सभी तरह के advertising solutions provide करते है जैसे की TV Ads, Redio Ads, Voice Ads और paper ads.
- यह mass audience को target करते है ताकि advertiser के लिए ज्यादा से ज्यादा lead generate किया जा सके.
WhatsApp Software:
यह भी एक तरह एक Windows based WhatsApp marketing software जो की दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर टूल है और इसके भी features bulk sender की तरह है और आप इसके द्वारा किसी भी तरह के Advertising campaign के साथ 1000 active users को send कर सकते है और अपने message को track कर सकते है.
- इसमें आप अपना contact list बना सकते है और उन्हें user interest के हिसाब से अलग-;अलग group में बाँट सकते है ताकि सही जगह पर सही message send कर सके.
- अगर एक group के लिए अलग-अलग automatic reply message send set कर सकते हैं.
- Message के साथ किसी भी तरह के multimedia file attach कर सकते है including vCard.
Whatsapp Dominator Bulk Sender Marketing Software:
यह एक Desktop application है जो की 7 से लेकर windows 8.1 में download कर सकते है यह एक paid tool है जिसका price करीब $97 है और अगर आप इसका demo लेना चाहे तो इसे 2 दिन के लिए free trial के लिए download कर सकते है और इसके video guide सकते है.
- इस टूल में आप Multiple sender id बना सकते है और इसके लिए आपको full support और technical help मिलेगा.
- इसमें Real time send और delivery notification मिलेगा और साथ Message tracking feature मिलेगा जिससे आप सभी campaign को track कर सकते है और conversion rate पता कर सकते है.
- एक साथ बहुत से WhatsApp marketing campaign को manage कर सकते है.
- Admin Setting से message, contact, id control कर सकते हैं.
Blaster bulk sender:
यह एक तरह का free और paid web application है जो कि इसक समय available है इसके आप के साथ unlimited contacts पर message send कर सकते है, एक साथ बहुत से campaign manage कर सकते है. चुकी अगर आप sales के लिए किसी tool की तलाश में है तो आपके लिए यह सबसे अच्छा tool साबित हो सकता है.
WhatsApp marketing software pros & cons:
WhatsApp ने officially कोई ऐसा tool नहीं बनाया है जो की marketing काम के use किया जा सके. हा! WhatsApp business API के द्वारा business के तौर पर इसका use किया जाता है. लेकिन फिर भी मार्केटिंग के पर्पस से इसका बहुत कम ही होता है ऐसे में अगर आप इस तरीके के tool का use करते है तो आपके लिए फायदेमंद भी है नुकसानदायक भी है.
- इस tool का use आप के सभी bulk message send कर सकते है जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा.
- बार-बार use करने से sender ID या Number ban होने के chances होते है.
दोस्तों, यहाँ पर Best WhatsApp marketing software के बारे में बताया गया है जिनका use आप sales, promotion और lead generation के लिए कर सकते है. चूकी यह एक personal messaging application है जिस पर आने वाले मेसेज को 99% लोग open करते है ऐसे में आपको यहाँ से सबसे ज्यादा conversion मिल सकता है. अगर आपको यह tips अच्छा लगे तो आप इसे share जरुर करे और इसके बारे में अपने विचार कमेंट में शेयर करे.