दोस्तों वर्तमान समय में हर एक मोबाइल उपयोगकर्ता ने कहीं ना कहीं Facebook का उपयोग जरूर किया है। फेसबुक जो कि एक Social Media प्लेटफॉर्म है और यह पूरी दुनिया में फेमस है Facebook अपने User को कई सारे बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है जिसके चलते यह एक बहुत ही Popular प्लेटफार्म बन चुका है। कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ ही इसमें लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का फीचर भी शामिल है आज की इस लेख में आपको इसी फीचर के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
वर्तमान समय में अनेक सारे लोग गूगल या अन्य सर्च इंजन प्लेटफार्म पर सर्च कर रहे हैं How To Live Stream On Facebook From Mobile? और जहां तक मुझे पता है आपने भी यही सर्च किया होगा और आपको इसकी जानकारी जाननी है। How To Live Stream On Facebook From Mobile? की संपूर्ण जानकारी को इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है इस लेख को अंतिम शब्द पढ़ने के बाद आप How To Live Stream On Facebook From Mobile? की जानकारी को जान जाएंगे और आप भी इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे।
फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग क्या होता है।
How To Live Stream On Facebook From Mobile? के इस लेख में आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि आखिर में फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग होता क्या है। दोस्तों लाइव स्ट्रीम यह नाम आपने अक्सर सुना होगा लाइव स्ट्रीम का मतलब यह होता है करंट टाइम में जो भी चल रहा है उसे वीडियो के रूप में शेयर किया जा रहा है यानी कि यह एक प्रकार से वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है और इसे दूसरी जगह से कोई देख रहा है इसे लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग बोलते हैं।
आप जान चुके हैं कि आखिर में लाइव स्ट्रीमिंग क्या होती है अब जो Facebook के द्वारा लाइव स्ट्रीम की जाती है उसे Facebook Live Streaming बोलते हैं। YouTube, Instagram आदि के द्वारा Live Stream चलाई जाती है ठीक इसी प्रकार फेसबुक के द्वारा चलाई जाने वाली लाइव स्ट्रीमिंग को Facebook Live स्ट्रीमिंग बोला जाता है।
लाइव शब्द आपने अक्सर सुना होगा जैसा कि अक्सर क्रिकेट मैच चलते समय आपको सुनने में आया होगा कि लाइव मैच चल रहा है यानी कि करंट में वह मैच कहीं पर चल रहा है जिसे की रिकॉर्ड करके कहीं शेयर करके उसे दिखाया जा रहा है।
Facebook Live Steaming Kaise kare
अगर आपने अपना Facebook Account बना रखा है तो आपको Live से जुड़ा हुआ किसी ना किसी प्रकार का Notification जरूर कभी ना कभी मिला होगा जैसे कि आपका कोई दोस्त Facebook पर Live है अब आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि आखिर में Facebook पर लाइव कैसे चलता है हम Facebook पर Live कैसे चला सकते हैं।
दोस्तों फेसबुक पर लाइव steaming चलाने के लिए आपके पास केवल और केवल एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसके बाद आप आसानी से कम फॉलोवर होने पर भी लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। Facebokk Live Streaming में आपको उससे जुड़े हुए कहीं सारे फीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि आपके द्वारा चलाई जाने वाली वीडियो लाइव स्ट्रीम को कितने लोग देख रहे हैं लोग Video Live स्ट्रीमिंग के ऊपर क्या रिएक्शन दे रहे हैं। इसी के साथ में अगर आप Live Stream को रोकना चाहते हैं यानी कि उसे बंद करना चाहते हैं तो केवल और केवल एक ही क्लिक में आप उसे बंद भी कर सकते हैं।
दोस्तों आपके लिए सबसे खास बात यह है कि Facebook पर Live Stream चलाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे नहीं देने हैं किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना है इस फीचर का उपयोग आप मुक्त रूप से कर सकते हैं कोई भी व्यक्ति इस फीचर का उपयोग करके अपनी आवश्यकतानुसार इसका उपयोग कर सकता है। आप भी अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करके उसमें लाइव का फीचर देख सकते हैं तथा इसका उपयोग कर सकते हैं।
How To Live Stream On Facebook From Mobile?
नीचे आपको कुछ स्टेप्स दिए गए हैं यदि आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो उसके बाद आप आसानी से फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे और इस लाइव स्ट्रीमिंग को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के डेस्कटॉप या लैपटॉप की आवश्यकता नहीं है आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे।
- फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक ऐप को डाउनलोड करना होगा इसे आप गूगल प्लेस्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं यदि आपके मोबाइल में पहले से ही फेसबुक ऐप मौजूद है तो आपको इसे डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है आप इसे अपडेट कर दें।
- अब आपको इसे ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद अब आपको राइट साइड में मैन्यू दिखाई देगा मैन्यू पर 3 लाइंस रहेगी। तो यहां पर आपको क्लिक कर देना है। अब जिस भी नाम से आपने Facebook Account बनाया हुआ है वह नाम और जो फोटो आपने उस पर लगा रखा है वह फोटो दोनों आपको दिखाई देंगे।
- अब यहां पर आपको कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जहां पर एक ऑप्शन आपको Live का भी दिखाई देगा तो इस वाले ऑप्शन के ऊपर आपको क्लिक करना है।
- जब आप ऊपर बताई गई प्रोसेस को कंप्लीट कर लेंगे उसके बाद आपको अनेक सारे Options और देखने को मिलेंगे जिनमें सबसे पहले आपको यह Select कर लेना है कि आप अपने वीडियो को पब्लिक चलाना चाहते हैं या नहीं उसके बाद आपको डिस्क्रिप्शन में जो भी लिखना है उसे आप लिख दे। अब अपनी Location तथा स्टीकर्स को सेलेक्ट कर ले। अब लेफ्ट राइट एरो पर क्लिक करने पर आप कैमरा को चेंज कर सकते हैं कि आप फ्रंट का Video दिखाना चाहते हैं या बैक का Video दिखाना चाहते हैं।
- इतना करने के बाद अब आपको Go Live पर क्लिक कर देना है।
तो दोस्तों यह थी वह प्रोसेस जिसे अपनाकर आप फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम चला सकते हैं ऊपर आपको स्टेप बाय स्टेप संपूर्ण जानकारी दे दी गई है उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करने पर आप आसानी से Facebook Live Stream चला सकेंगे।
FAQ
क्या मैं अपने मोबाइल से Facebook लाइव स्ट्रीम कर सकता हूं?
जी हां आप अपने मोबाइल से फेसबुक लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसके द्वारा बड़ी आसानी से मोबाइल के द्वारा ही आप लाइव स्ट्रीम कर सकता है।
क्या फेसबुक लाइव स्ट्रीम चलाने के लिए मुझे पैसे देने होते हैं?
जी नहीं फेसबुक लाइव स्ट्रीम का फीचर बिल्कुल ही मुक्त है इसका उपयोग आप मुक्त रूप से कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं देने होते हैं।
क्या फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम चलाने के लिए मेरी फ्रेंड लिस्ट बड़ी होनी चाहिए?
जी नहीं अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर कुछ भी दोस्त हैं फिर भी आप फेसबुक लाइव स्ट्रीम चला सकते हैं।
निष्कर्ष
How To Live Stream On Facebook From Mobile? की जानकारी को आज आपने इस लेख के माध्यम से जान लिया है। हम उम्मीद करते है की अब आपके मन में Live Stream से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल नहीं बचा होगा यदि आपके मन में अब भी किसी प्रकार का कोई सवाल है जो कि Facebook Live Stream से जुड़ा हुआ है तो आप अपने सवाल को कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ ले। दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से आपने जरूर कुछ ना कुछ सीखा होगा अगर आज इस लेख के माध्यम से आपको कुछ भी सीखने को मिला है तो इस लेख को आप अपने सभी Social Media प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके।