आज हम बात करेंगे की mAadhaar App Download Kaise Kare (कैसे करे)? और Setup कैसे करे? mAadhaar Card Mobile App July में ही launch हो गया था, But इसमें कुछ Bugs थे जिसके वजह से Unique Identification Authority of India (UIDAI) को इसका Bugs Fix करने और नया Update लाने में थोडा समय लग गया. But अब mAadhaar App पूरी तरह से सही हो गया है.
mAadhaar Mobile App kya hai (क्या है)?
UIDAI ने लोगो के लिए Aadhaar card System को और आसान बनाने के लिए और Digital Technology को बढ़ावा देने के लिए एक mAadhaar App बनाया है. इस App की मदद से कोई भी अपने Smartphone में कभी भी Aadhaar Card Open कर सकता है और Printed Aadhaar Card की तरह Use कर सकते है. But इसके कुछ Rules है, अगर आप उन्हें Follow करते है तभी आप mAadhaar App का use कर पाएंगे.
- आपके Smartphone में वही SIM Card लगा होना चाहिए जो अपने Aadhaar Card पर Register है.
- TOTP(Time-based One-time Password) के द्वारा के OTP Send होगा, जो केवल Automatically Verify होगा.
- mAadhaar Card Use करने के लिए आपके पास Aadhaar Card QR Code या Number होना चाहिए.
Download & Setup mAadhaar App:
अभी केवल mAadhaar App Android Phones के लिए launch हुआ है, iOS Device के लिए यह App अभी available नहीं है. Google Play Marketplace इसको Listing कर दिया गया है और वहा से आप इसे Download कर सकते है.
mAadhaar App Download करने के बाद, इसको Setup करना होगा. इसके लिए आपके Mobile Internet Connectivity होना चाहिए, ताकि Aadhaar Card UIDAI से App में Download हो सके,
- App को Open करे और Guideline पढ़े उसके बाद Back Button Press करके Password Set करे (password में कम से कम 1 Character, 1 Number और 1 Special Character होना चाहिए).
- अब आप अपना Aadhaar Card Number दर्ज करे या अगर आपके पास Aadhaar QR Code है तो उसे भी Scan कर सकते है.
- जैसे ही आप Aadhaar Number दर्ज करेंगे आपके Register Phone Number पर एक OTP (One Time Password) जायेगा जो की Automatically Verify होगा.
- OTP Verify होने के बाद आपका Aadhaar Profile Show हो जायेगा. अब आप इसे कभी भी केवल Password दर्ज करके Open कर सकते है.
दोस्तों, mAadhaar App Download करने के बाद आप अपने Smartphone पर कभी भी बिना Internet के Aadhaar Card Open कर सकते है और जब चाहे तब अपने आवश्यकता अनुसार उसे Print कर सकते है. मेरे हिसाब से UIDAI ने aadhaar Card को Digital करके बहुत अच्छा किया है. क्योकि बहुत बात होता है की हम अपना Aadhaar Card रखना भूल जाते है, ऐसे में अगर Mobile में save रहा तो शायद हम कभी भी ना भूले. आप एक बार mAadhaar App को Download करे और अगर आपको उसका कोई Features पसंद नहीं आता है यह आप कुछ Change करना चाहते है, तो इसके लिए आप UIDAI के Official Website पर जानकर शिकायत दर्ज करे.