4K Video Kaise Edit Kare?
नमस्कार दोस्तों, हम जो भी Video Editing software का Use करते है, उसके मदद से हम video पर effect, text लगा सकते है. लेकिन Video के aspect ratio, bitrate, frame rate को adjust नहीं कर सकते है और ना ही Video को encoding/decoding, compress कर सकते है. ऐसे में अगर हमें Video को technically edit करना है और better viewing experience पाना है. तो इसके लिए हमें के Video processing software का Use करना पड़ेगा.
जिस तरह बहुत से Internet पर बहुत से Video Editing Software मौजूद है, लेकिन सबसे Best Adobe After Effect और Sony Vegas को माना जाता है.
ऐसे ही Internet पर बहुत से Video Processing software मौजूद है. लेकिन उसमे से कुछ ही Software ऐसे है, जो सबसे बेहतर है और हम यहाँ सबसे Best Video Processing tool में से एक के बारे में यहाँ पर विस्तार से जानकारी हासिल करने वाले है.
MacX Video 4K Video Processing Software:
धीरे-धीरे सभी Multimedia devices update हो रहे है और users को 4K videos देखना पसंद है. क्योकि इसमें हमें better video quality और clarity देखने को मिलता है. इसलिए हम सभी का झुकाव FHD से 4K UHD की तरह बढ़ता जा रहा है.
ऐसे में अगर हम 4K video produce कर रहे है तो उसका processing करना बहुत जरुरी है. क्योकि इससे हमारे Video हर एक Device में सही तरीके से Play हो पायेगा और देखने वाले को Better viewing experience मिल पायेगा. लेकिन उससे पहले हम समझ लेते है की,
4K Video processing क्या होता है?
किसी भी Video को बेहतर बनाने के लिए किसी Video processing software की मदद से Video के aspect ratio, resolution, bitrate, frame rate को adjustment करते है या Video को Compress करते है or Encoding/decoding करते है. ये सभी process, Video Processing के अंतर्गत आते है.
जैसे की real 4K video का resolution 4096 x 2160px होता है और बहुत से 4K TV या monitor जिनका screen resolution 3840 x 2160px. ऐसे में यहाँ पर TV के Video Playback hardware real 4K video को सभी Play नहीं कर सकते है, Video को सही चलने के लिए हमें Video Processing software का use करना पड़ेगा.
4K Video Processing के लिए सबसे Best Software है MacXVideo, क्योकि इस Software में हमें बहुत से ऐसे Features मिलते है. जो की दुसरे किसी Software से better है.
MacXvideo Best 4K Video Processing Software Features:
इस Software में हमें बहुत से Encoding/Decoding और GPU Friendly features मिलते है. जो की बिना System को overheat किये Best performance, easy तरीके से provide करता है. मैंने इस Software को use किया तो मुझे इसमें कुछ ऐसे feature मिले जो मुझे सबसे बेस्ट लगे.
Shrink Videos: यह इस Software का सबसे पहला और सबसे खाश Feature है, हम किसी भी video को 90% resize or shrink कर सकते है. बिना Video Quality loss किये यानि जैसा quality हमें real resolution के साथ मिलता है वैसा ही Shrink करने के बाद भी मिलेगा.
Video Editor: यह Feature, Social Media Influencers के लिए सबसे best है. क्योकि इसके help से हम Video को कही से भी Cut कर सकते है. Rotate कर सकते है या फिर जरुरत पड़ने पर Split भी कर सकते है.
Transcode Video/Audio Format: हम सभी ने देखा होगा की बहुत से Video/Audio format हमारे Mobile या Tablet में support नहीं करते है. ऐसे में MacXvideo की मदद से हम, Video/audio Format को अपने device के हिसाब से Suitable बना सकते है.
Accept Every Footage: MacXvideo Software किसी भी Camera(Mobile, DSLR, Tablet, Computer) से Record किये गए Video/Audio File को support करता है. चाहे हो किस भी resolution के हो, यहाँ पर इस Table में इसके कुछ Input और Output Format का लिस्ट दिया गया है.
अभी डाउनलोड करे Free Video Processing Software: MacXVideo
MacXvideo 4K Video processing software को हम Free में Download कर सकते है और अपने requirement के हिसाब से कोई Video enhancement activity perform कर सकते है. मैंने यहाँ पर कुछ activity के बारे में बताता हूँ.
MacXvideo का Use कैसे करे?
Software को Download और Install करने के बाद, हम इसे बहुत Easy तरीके से use कर सकते है. क्योकि इसका User Interface एकदम customer friendly है और हम इसमें बहुत आसानी से Video import कर सकते है और Edit कर सकते है.
बस हमें जो Video हमें edit करना है, उसे हम Video Option पर उस Video को Select कर सकते है और Dashboard पर Add हो जायेगा.
अगर हमें Video Cut करना है, तो हम Video File पर Click करके और Timeline से Video File को Select करना होगा उसके बाद हम video को cut कर सकते है.
अगर हमें Video में Effects, Text Add करना है, हम effect option से बहुत आसानी के साथ तरह-तरह के video effect select कर सकते है और Text Add कर सकते है.
बहुत बार Video record करते समय, Video frame में कुछ unwanted things आ जाते है. जो की पूरे video quality को ख़राब कर सकते है या फिर अगर हमें Video का कोई part Crop करना है. तो MacXvideo में Crop करने का Feature मिलता है.
ऐसे और भी हमें बहुत से function मिलते है जो हमारे Video quality को किसी भी devices के लिए perfect बना सकते है और हम 4K Videos को अपने TV या Monitor के हिसाब से Resolution Change कर सकते है.
दोस्तों, MacX Video 4K Video Processing Software एक best software है जिसका use हम Video quality को enhance करने के लिए कर सकते है. क्योकि हम सभी को Video resolution, Format को लेकर हमें अक्सर problem का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह Software हमारे लिए Helpful हो सकता है, आप इसे अभी Download करे और इसके बारे में अपने विचार Comment में Share करे.