दोस्तों..! mCent Mobile Recharge App से पैसा कमाने के बारे में किसको नहीं पता है. सभी ने इस App से कुछ-कुछ तो जरुर कमाया होगा. अब mCent एक बार फिर से नए तरीके से User को पैसा कमाने का मौका देने वाला है. Mcent Browser का यह mCent ने अभी जन्ल्दी ही launch किया है. मैं बताऊंगा कि Mcent Browser से पैसे कैसे कमाए?
Browser App Download किया है और इससे पैसे कमाने की कोशिश की, आज मैं आपको यहाँ पर इसी के बारे में बताने वाला हूँ की mcent Browser से पैसा कमाया जा सकता है या नहीं और क्या Mcent Browser से कमाए गए Money को bank में भी Transfer कर सकते है? अगर आप भी Mobile से पैसा कमाने के तरीके search कर रहे है तो इसे जरुर पढ़े.
mCent Browser:
अभी कुछ दिन पहले ही Google ने UC Browser को Play Store से delete कर दिया है और मैंने इसके बारे में भी बताया था की किस तरह से UC Browser Mobile से data चुराता था. चुकी UC Browser को सबसे ज्यादा लोग use करते थे और जब से वह Delete हो गया है. लेकिन एक अपडेट के बाद फिर से वापिस आ गया है.
users नए-नए Browser को test करते रहते है, mCent ने इसी मौके का फायदा उठा कर अपना mCent Browser नाम का App launch कर दिया है और इसके द्वारा पैसा कमाने का Offer दे दिया. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे download कर सके.
MCent Browser में वो सभी Features मिलते है. जो की UC Browser में मिलते थे. इसके साथ इसमें Earning New Feature Extra add है.
- Incognito Browser
- Home Screen Shortcut
- Data Saver “text only”
- Bookmarks
- Browser History
- Smart search
- Smart Downloading
mCent Browser से पैसे कमाए?
यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है और जब मैंने mCent Browser App Download किया था. तो मैं भी यही सोच रहा था की चलो mCent एक बार फिर से आ गया और अब मै कम से कम हर दिन 50 से 100 रुपये तो कमा ही लूँगा.
लेकिन जब मैंने Play Store से mCent Browser Download किया, तो मुझे सबसे पहले इसमें Account create करना पड़ा. जो की मुझे थोडा अजीब लगा क्योकि अभी तक कोई ऐसा Mobile Browser नहीं बना जिसे use करने के लिए Login करने की जरुर होता है.
-
- जब मैंने इसे download कर लिया और मैंने सोचा की अब मैं refer करके इसके द्वारा पैसा कमाऊंगा. मैंने language select करने के बाद, जब मैं MCent Browser Dashboard में enter किया.
- अब यहाँ पर मुझे रुपये के वजय Points में earning करने का option मिला. इसके मतलब अगर मैं अपने किसी दोस्त को mCent Browser Refer करूँगा तो मुझे 9000 Points मिलेंगे.
इसके साथ mCent Net Surfing करने के इए भी कुछ Points देता है. और अगर आप mCent Browser पर Facebook, Google पर internet चलते रहते है तो आपको इसके भी कुछ Points मिलता रहता है.
क्या MCent Browser से Account या Paytm में पैसे Transfer कर सकते है?
अगर आप सोच रहे है की आप MCent Browser से कमाए गए पैसे को Paytm, या Bank Account में Transfer कर सकते है. तो आप बिलकुल गलत है. क्योकि MCent से कमाए गए Points से आप केवल Mobile phone पर recharge कर सकते है और आप इसे कही भी transfer नहीं कर सकते है.
MCent Wallet में जब आप एक Friend को invite करेंगे और वह आपके link से MCent Download और account create कर लेगा. तो आपको उसके 9000 Points यानि 9 रुपये मिलेंगे और इसे आप 2 से 3 दिन बाद Redeem कर सकते है.
दोस्तों.. ! अगर आप सोच रहे है की MCent Browser पर आप internet use करके daily 50 से 100 रुपये कमा सकते है. तो ऐसा Possible नहीं है क्योकि internet use करके 1000 Point कमा पाना बहुत बड़ी बात है. इसके लिए आपको घंटो internet use करना पड़ेगा.
Mcent का यह Browser भी बिलकुल UC Browser की तरह है और यह भी User को थोड़े से पैसो का लालच देकर उनके सभी Information चुरा लेता है. जिन्हें बाद में Carder, internet marketer को sell करके अच्छा पैसा कमा लेता है. अगर मैं अपने विचार से कहू तो यह ना तो आप इसे ना तो internet के लिए use कर सकते है और ना ही पैसा कमाने के लिए, MCent Browser से 100 रूपया कमाने में आपको महीने भी लग सकते है और अगर मुझसे यह सवाल पुछा जाये की क्या Mcent Browser से पैसे कमाए जा सकते हो तो मेरा जवाब होगा “नहीं” आपका क्या जवाब होगा आप comment में लिखो.