Mi का Phone अपने जरूर इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आप जानते है Mi का मालिक कौन है? और क्या Mi, Xiaomi एक ही company है या फिर अलग-अलग कंपनी हैं. इसके साथ हम Mi किस देश की company है और India में इसका head कौन है?
इसके बारे में पूरी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगा और आप जो फ़ोन इस्तेमाल कर रहे है उसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते है.
Mi के smartphones India में सबसे popular brand है और हर 10 में से 5 के पास तो Mi brand का ही smartphone होता है चाहे वो Redmi, Mi या POCO किसी भी series हो और यह एक ऐसी कंपनी जो की smartphone और headphone के साथ Shoes, Bag, TV और बहुत से electronics product मिलते है.
आज हम Mi company owner और इसे जुड़े तमाम facts के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.
Mi का मालिक कौन है?
बहुत सारे लोग मानते है की Mi India की company और Xiaomi China की कंपनी है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. Xiaomi, Mi, Redmi जितने भी नाम है ये सभी एक ही company का नाम है Xiaomi और यह India की नहीं China की Company है जिसका India में Manufacturing plant है.
इसलिए आपको बहुत से Redmi और Mi Smartphones पर Made in India का टैग लगा हुआ दिखता है.
Mi यानि अगर Xiaomi Company के मालिक की बात करे तो इसके बहुत से मालिक है जिनके नाम इस प्रकार है.
- Lei Jun
- Liu De
- Lin Bin
- Li Wanqiang
- Zhou Guangping
- Wang Chuan
- Hong Feng
- Wong Jiangji
ये सभी Xiaomi के official founders है जो की 2010 से कंपनी के साथ जुड़े है और अलग-अलग एरिया में expert है जैसे की Wong Jiangji की बात करे तो यह Co-founder होने के साथ-साथ Mi Wifi & mobility team के lead भी है. लेकिन Xiaomi के सबसे मुख्य Co-Founder है Lei Jun और यही Xiaomi Global CEO भी है.
Xiaomi company का सबसे पहला idea भी Lei Jun का ही था बाकि के सभी founders इससे बाद में जुड़े तो ऐसे में आप मान सकते है की Xiaomi AKA Mi के मालिक Lei Jun है.
Lei Jun ने अपना करियर एक software engineer के तौर पर Kingsoft के साथ शुरू किया था और बाद जाकर इस कंपनी के CEO बने आज यह Kingsoft कंपनी Chairman है और साथ दुनिया के एक fast growing mobile brand के मालिक है.
Xiaomi India की सबसे popular smartphone brand है और इंडिया में customer इसे सबसे ज्यादा पसंद करते है लेकिन बहुत सारे लोग का सवाल होता है की India में Mi का CEO कौन है?
वैसे में Country के लिए Xiaomi के पास कोई अलग से CEO का पोस्ट नहीं है लेकिन Manu Jain Xiaomi India के head है और एक CEO के रूप में काम कर रहे है.
Xiaomi Company कब शुरू हुआ?
Xiaomi company की शुरुआत April 2010 में हुआ जब Lei Jun ने 6 दूसरे founders के साथ मिल कर कंपनी की शुरुआत किया और इसी साल अपना पहला Android firmware MIUI launch किया.
इस समय तक Mi कोई भी स्मार्टफोन नहीं बनाया था और इसके लिए planning कर रहा था की किस तरह फ़ोन में मार्किट में लाया जाये और एक साल बाद China में Xiaomi Mi 1 smartphone launch किया गया जो की MIUI firmware पर काम करता था और Android App Install किया जा सकता था.
Mi 1 के success को देखते हुए कंपनी ने अगले साल यानि 2012 में Mi 2 smartphone launch किया जिसमे updated version और नया UI interface देखने को मिला.
इसके साथ 2013 में company ने TV launch किया लेकिन कंपनी का सबसे बड़ा announcement 2014 में आया जब Xiaomi के मालिक Lei Jun ने कंपनी का International Headquarters Singapore में ओपन किया और इसी के साथ कंपनी Indonesia, Philippines और India में भी अपना office open किया.
2015 में Xiaomi ने पहली बार announce किया की वह India में भी अपने smartphones launch करेगी और इस साल Xiaomi MI4I को इंडिया में लांच किया और Ratan Tata ने Xiaomi के कुछ Stock ख़रीदे.
फिर आपको इंडिया का सबसे सक्सेस स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 3 देखने को मिला और साल 2017 में यह India का number one smartphone बन गया. आज 2021 में कंपनी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और Budget smartphone market के साथ-साथ या quality smartphones में Samsung को टक्कर दे रही है और इस साल कंपनी का Xiaomi Mi 10i 5G flagship smartphone launch होने वाला है.
Xiaomi इस समय Smartphone, TV, Headphone, Speaker, Bag, T shirt, Smartwatch, Smart Light, से लेकर smart toothbrush भी बनती है और चीन की सबसे बड़े Consumer electronics कंपनी बन गयी है.
दोस्तों उम्मीद है आपको Xiaomi AKA Mi Company के मालिक के बारे में जानकारी मिल गया हो और आपको पता चल गया हो की Mi का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है अगर आप इसका स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो कमेंट में इसके बारे में जानकारी जरूर शेयर करे.