क्या आप best performance laptop buy करना चाहते है? यानि एक ऐसा laptop जिसमे features तो अच्छा हो लेकिन साथ में price भी affordable हो अगर आप ऐसे किस laptop की तलाश अब शायद ख़त्म हो सकता है क्योकि Xiaomi AKA Mi ने अपना एक नया Laptop Notebook 14 India में launch कर दिया है.
यहाँ पर हम Mi Notebook 14 features और performance के साथ Notebook 14 price के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और कुछ technology experts विचार शेयर करेंगे की यह laptop customers के लिए value for money product होगा या नहीं ऐसे में अगर आप इस Chinese product में interested है.
तो आपके लिए HP, Lenovo. Dell के साथ यह भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है और हम सभी जानते है की Xiaomi पहली smartphone brand नहीं है जो की laptop बना रहा है इससे पहले भी बहुत Chinese companies laptop बना चुके है. ऐसे में अगर आपको latest in-built 10th generation Intel processor वाले इस लैपटॉप को buy करना है.
तो आईये जानते है इस के बारे में थोड़ा विस्तार से,
Mi NoteBook 14 Specifications:
हम सभी जानते है Notebook किसी भी company का हो यह Next-Gen category में आता है और यहाँ पर तो हम India के सबसे popular smartphone brand Xiaomi की बात कर रहे है.
Mi Notebook 14 को उसके price के हिसाब से जितना बेहतर बनाया जा सकता था उतना बनाया गया है हो सकता है इसमें से बहुत से features आपके requirements से कही ज्यादा बेहतर हो और बहुत से features आपके requirement पर खरे ना उतरे.
इसलिए पहले हम यहाँ पर Notebok 14 specifications के बारे में जानकारी हासिल करेंगे फिर जानेंगे की यह Gaming, Video editing और Coding के लिए कितना बेहतर है.
Mi Notebook 14Horizon Edition Highlights
- 10th Generation Intel® Core i7 / 10th Generation Intel Core i5 Processor
- 35.56cm(14) FHD Anti-glare Horizon Display
- 8GB 2666MHz DDR4 RAM
- 512GB PCI Express Gen 3 NVMe SSD / 512GB SATA 3 SSD
- Windows 10 Home
Operating System:
Mi Notebook 14 में आपको Windows 10 Home operating system मिलेगा जो की एक बेहतर OS है Microsoft का और अभी तक सबसे ज्यादा use किये जाने वाला OS भी यह आपको Xiaomi के इस लैपटॉप में देखने को मिलेगा.
Processor:
Laptop की कीमत उसके processor से तय होती है और इस समय market में Intel 10th gen सबसे latest technology वाला processor है. यही processor आपको Mi Notebook 14 में देखने को मिलेगा जिसमे i7 और i5 दोनों का ऑप्शन हैं. इस Quad core वाले processor में आपको 1.6GHz से लेकर 4.2GHz तक clock स्पीड मिलेगा जो की fast सिस्टम प्रोसेसिंग के लिए बेहतर होता है.
Graphics
Smartphone graphics की बात हो या Laptop दोनों में इसकी खाशा अहमियत है और अगर आपको अपने system smooth चलना है. तो उसमे graphics card जरूर होना चाहिए और Mi Notebook 14 में VIDIA GeForce MX350 का 2GB GDDR5 VRAM graphics card मिलेगा.
Display
अभी लैपटॉप में स्क्रीन को लेकर मारा-मारी नहीं है लेकिन इस समय normal सभी laptop में आपको Full HD display देखने को मिलेगा जिसमे 1080p video बेहतर तरीके से play हो जाता है और अगर आप गेम खेलते है तो डिस्प्ले resolution की अहमियत आप समझ सकते है. इस लैपटॉप में आपको एक फुल HD डिस्प्ले देखने को मिलेगा.
Memory
यह सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है लैपटॉप के लिए customers सबसे पहले यही सवाल पूछते है की लैपटॉप में RAM कितने GB का है और अगर बात करे Mi Notebook 14 RAM की तो इसमें आपको 8GB 2666MHz DDR4 RAM मिलेगा जो की आज समय में सबसे लेटेस्ट रैम है.
Storage:
आप सभी HDD storage और उसके speed से परेशान हो गए होंगे इसलिए Mi ने कुछ बेहतर देने का फैसला किया है और Notebook 14 में आपको HDD की जगह SDD storage मिलेगा जिसमे data transfer speed तकरीबन 3000 MB/s read और 1800 MB/s Sequential Write होगा और अगर डाटा स्टोरेज की बात करे तो यह 512GB SSD होगा.
Interface
- 1 x Type-C USB 3.1 Gen 1
- 2 x Type-A USB 3.1 Gen 1
- 1 x USB 2.0
- 1 x HDMI
- 1 x Combo Audio Jack
- 1 x Charging Port
- 2 x Type-A USB 3.1 Gen 1
- 1 x USB 2.0
- 1 x HDMI
- 1 x Combo Audio Jack
- 1 x Charging Port
Battery and Power
Desktop के लिए नहीं लेकिन Laptop के लिए battery और Laptop दोनों ही बहुत जरुरी चीज़े है और Mi ने आपको 46Wh Battery दिया है. जिसका backup 10 hour होगा और साथ 65W Power Adapter जो की लैपटॉप को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करेगा.
Mi Notebook Pricing In India:
Indian customers के लिए सबसे जरुरी feature क्योकि feature कैसा भी हो अगर यह हमारे budget से बाहर है. तो यह हमारे लिए किसी काम का नहीं है इसलिए थोड़ा अब Pricing के बारे में बात करते है और साथ में जानते है की कब हम इसे order कर सकते है.
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया इसके 2 variant launch हुए है और laptop का अलग-अलग variant उसके memory size नहीं उसके processor के हिसाब से decide होता है. इसमें आपको,
- 8GB RAM + 512GB NVMe SSD, i7 10th Gen + Nvidia MX350 मिलेगा और इसका price होगा ₹59,999
- 8GB RAM + 512GB SSD, i5 10th Gen + Nvidia MX350 मिलेगा और इसका price होगा ₹54,999
यह दोनों variant 17 June 2020 में market में उपलब्ध हो जायेंगे फिर आप MI official website इसे order कर सकते है.
Mi Notebook 14 Review in Hindi
Mi Notebook 14 specifications देखने के बाद आप ये कह सकते है की यह एक budget और अच्छा laptop है. इसमें आपको सभी latest technologies in-built मिलते है. जो की सभी लैपटॉप में आपको आसानी से देखने को नहीं मिलते है.
इसका Price भी लगभग एक ऐसा configuration वाले laptop की तरह ही है शायद अगर compare करे तो इस specifications के साथ Mi Notebook का price थोड़ा कम है. लेकिन अगर बात करे की यह gaming के लिए बेहतर होगा की नहीं तो,
इसके graphics card जो की केवल 2GB का ये कहना मुश्किल है की यह सभी computer games के लिए बेहतर होगा। क्योकि बहुत से ऐसे गेम्स होते है जो की इस तरह configuration वाले लैपटॉप पर चल जाते है लेकिन smooth नहीं चलते है और हमेशा graphics low’करके चलना पड़ता है.
लेकिन यही इसके processor को हम भूल नहीं सकते है यह market में मौजूद सबसे बेहतर Intel processor हैं. इसके आपको सभी latest technologies और features मिल जाते है जो की लैपटॉप के performance को बेहतर बना सकते है.
पूरा देखने के बाद यह समझ लीजिये यह एक ऐसा लैपटॉप जिसका specification आपको market में और companies के साथ मिल जायेगा लेकिन इस price में मिलना मुश्किल है. ऐसे में अगर आप budget price में बेहतर लैपटॉप खरीदना चाहते है तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
दोस्तों, Mi Notebook 14 specifications और Pricing देख कर आप समझ गए होंगे की अब मार्किट में कम पैसे कोई बेहतर प्रोडक्ट आने वाला है. अगर आप एक ऐसे लैपटॉप की तालश में है तो यह आपके के लिए बेहतर हो सकता है और 17 June 2020 के बाद आप इसे order कर सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये