Micromax के सभी फ़ोन को Hard Reset और Root कैसे करे
Micromax Phone Ko Kaise Root Aur Reset Kare (मिक्रोमक्स फ़ोन को रिसेट और रूट कैसे करे)? आज मैं Micromax Smartphone के लगभग सभी Popular Phone को Reset करने और उनको Root करने के बारे में बताऊंगा. Mobile Format करना या Phone Root करने के बारे में बहुत कम ही लोगो को पता होता है. जबकि इसके बारे में सभी को Android Mobile Format और Root करने को पता होना चाहिए. क्योकि अगर Phone Slow चल रहा है, Phone का Password भूल गए या फिर Phone में कुछ नया करना चाहते है. तो इसके लिए Android Smartphone Root और Format के बारे में जानकारी होना चाहिए. बहुत से Micromax Smartphone User है, जो Micromax Phone को Root और Hard Reset करना चाहते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की Micromax Phone Ko Kaise Root Aur Reset Kare या Phone Ko safely Root kaise Kare (फ़ोन को Secure रूट कैसे करे)?.
Micromax Phone Ko Kaise Root Aur Reset Kare (मिक्रोमक्स फ़ोन को रिसेट और रूट कैसे करे)?
Micromax Smartphone 2014 में सबसे Popular Android था और उस समय या India में samsung Smartphone से ज्यादा Sell भी हुआ था. उस समय इसने करीब 50 से 60 मॉडल के एंड्राइड फ़ोन Launch किये थे जिसमे से ज्यादातर Android Kitkat OS पर चलते है. तो ऐसे में Current समय में Android Nougat चल रहा है और Micromax अपने किसी भी Phone Update नहीं देता है. तो अगर किसी User के पास Micromax Canvas या इसी तरह का कोई और फ़ोन है तो वह क्या करेगा. अगर उसे फ़ोन में कुछ Change करना है तो उसे अपने Micromax Phone Root करना पड़ेगा या अगर गलती से उसका Password भूल गए तो उसे hard rest/Format/ Factory Reset करना पड़ेगा| इसलिए मैंने अपने तरफ सभी के में बताया है की कैसे Micromax Phone Ko Kaise Root Aur Reset Kare.
Micromax Phone Hard reset Kaise करे (मिक्रोमक्स फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे करे)?
Micromax के सभी तरह के Phone को Hard Reset करने का तरीका एक जैसा ही है. चाहे वो Micromax Canvas, Bolt, Enlaza, Doodle, Nitro या और किसी Series का Smartphone हो. आप इस तरीके से उसे Reset कर सकते है.
स्टेप 1. सबसे पहले Power Key Press करके Phone को Switch OFF कर दे.
स्टेप 2. अब फ़ोन के Volume Up और Power Button को एक साथ दबाये कुछ समय के लिए.
स्टेप 3. जब फ़ोन पर Android Robot Popup Show करेगा तो Power Button Press करे.
स्टेप 4. Power Button दबाने के साथ-साथ Volume Up Button को दबाये. अब आपके फ़ोन के Recovery Mode ON हो जायेगा|
स्टेप 5. अब यहाँ से Volume बटन के द्वारा Wide Data/Factory reset Option पर जाये और Power Button से उस Option को Select करे.
स्टेप 6. फिर YES को Power बटन से सेलेक्ट करे कुछ समय बाद आपका फ़ोन Reset हो जायेगा. आप उसको फिर से Set कर सकते है फ़ोन का सारा डाटा, Password Reset हो जायेगा.
Micromax Phone Root kaise Kare (मिक्रोमक्स फ़ोन को रूट कैसे करे)?
Micromax के किसी भी model के Phone को Root करने के लिए एक App सबसे Popular है. But कभी भी Phone को Root करने से पहले यह जानकारी हासिल कर ले की Rooting क्या है और Root करने के क्या फायदे या नुकसान है? क्योकि Smartphone Root करने से बहुत बार फ़ोन खराब हो जाता है. Root करने के फायदे के साथ बहुत नुकसान भी है. अगर आपको इन सब चीजों के बारे में जानकारी है तो आप Micromax Phone Root कर सकते है.
बस इसके लिए आपको KingRoot नाम का App Download और install करना होगा. Kingroot Windows और Android दोनों के लिए आता है. आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी use कर सकते है. बस ये ध्यान रखे Root करने से पहले Phone के सभी Data का backup लेकर कही और Save कर ले.
मैंने अपने तरफ से पूरी कोशिश किया है Micromax Phone Ko Kaise Root Aur Reset Kare (मिक्रोमक्स फ़ोन को रिसेट और रूट कैसे करे)? के बारे में अच्छे से बताने के लिए अगर आपके Micromax फ़ोन में किसी और तरह का Problem आ Rooting और Hard Reset करने में कोई परेशानी हो रहा हो आप नीचे Comment करे.