कुछ ऐसे Technology है जो सभी को पसंद आते है इन्ही में से एक है Network or signal Jammer. आज मैं आपको यही बताने वाला हूँ की Mobile Network Jammer क्या है? नेटवर्क जैमर कैसे बनाये?. इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा की यह कोई ऐसा Device है जो की Mobile Signal बंद कर देता है. इसके साथ जानेंगे की क्या Mobile Signal or Network Jammer Software भी आते है या नहीं, ये कैसे काम करता है और खुद का अपने Cell Phone Signal stopper Device कैसे बनाये? हम इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानेंगे.
Mobile Network Jammer Kya hai(क्या है)?
वैसे तो Network Jammer सभी ऐसे Electronics Devices के Network को बंद कर सकता है. लेकिन सभी लोगो का focus Mobile Device की तरफ ज्यादा होता है.
इसलिए यहाँ पर Mobile Network Jammer के बारे में ही बात करेंगे और इसी के सिग्नल से रिलेटेड jammer के बारे में बात करेंगे.
Jammer भी एक Electronics& Communication Device है जो की बिलकुल मोबाइल के Frequency Range में Signal Transmit करता है.
लेकिन Network Jammer Device से Transmit किये जाने वाले Signal का Power, Mobile से Transmit किये जाने वाले Signal से बहुत ज्यादा होता है. इसलिए Jammers Mobile Signal को Network Sub-Station तक नहीं पहुचने देते है.
- कंप्यूटर ड्राईवर क्या है और यह किसी सिस्टम के लिए इतना जरुरी क्यों है?
- वर्चुअल क्रेडिट कार्ड क्या है? खुद का वर्चुअल कार्ड कैसे बनाये?
- लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में एंटीवायरस की जरुरत क्यों नहीं होता
Mobile Network Jammer कैसे काम करता है?
जब भी आप Phone से कोई Number Dial करते है तो Phone अपने सबसे नजदीकी Sub-Station पर के Signal Send करता है. उसके बाद Sub-Station उस Signal को आपके द्वारा डायल किये गए Number पर Send करता है तब जाकर आपका Call Connect होता है और आप उस व्यक्ति से बात कर पाते है.
Mobile Network Jammer, Phone और Sub-Station के बीच एक wall की तरह काम करता है. जो की Phone से Send जाने वाले Signal को रोकता है और Sub-Station से Send किये गए Signal को भी रोकता है. इससे आप ना तो किसी को कॉल कर सकते है और ना ही किसी का कॉल Receive कर सकते है. Mobile Network Jammer ऐसा इस लिए कर पता है क्योकि वह मोबाइल की तरह ही Signal Transmit करता है.
Mobile Network Jammer कैसे बनाये?
Cell Phone Jammer बनाना आसान भी और कठिन भी, अगर आपको Oscillator, RF Amplifier और Tuning Circuit के बारे में जानकारी है तो आप बिना किसी के मदद के Jammer बना सकते है और सभी फ़ोन का Network जैम कर सकते है. लेकिन अगर आपको इन सभी कॉम्पोनेन्ट के बारे में जानकारी नहीं है तो आप पहले इन सब चीजों के बारे में जानकारी हासिल करे. जैसे की..
- Cellular Frequency Range in India (800MHz, 900MHz, etc)
- RF Amplifier
- Oscillator
- Tuning Circuit
- Noise Generator
- Antenna
ये सभी सबसे Basic Cell Phone Jammer Component है, अगर अपना खुद का Mobile Network Jammer बनाना है, तो आपको इनके बारे में जानकारी होना चाहिए और ये पता होना चाहिए कौन से कॉम्पोनेन्ट से क्या होता है. यहाँ पर मैं सबसे आसान तरीके से बताया है की Cell Phone jammer कैसे बनाये?
स्टेप 1: India में Cellular Frequency Range के बाद आप किसी Electronic Market उपर बताये गए सभी कॉम्पोनेन्ट को खरीद कर लाये.
स्टेप 2: अब आप एलुमिनियम बॉक्स में सभी चीज़े को Tuning Circuit से Connect करे. इसके लिए आप इस विडियो का help ले सकते है. इससे आपको समझने में आसानी होगा या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करे
अगर आप खुद से jammer बनाना नहीं चाहते है, लेकिन आप इसे Use करना चाहते है तो आप इसके लिए Online sim network jammer Buy कर सकते है. बहुत से Online ecommerce Website पर मिल जायेंगे, लेकिन एक बात ध्यान रहे आप इसे केवल उन्ही लोगो के साथ Use करे जिन्हें आप जानते है क्योकि अगर आप Public में Network Jammer का use करते है तो यह Illegal है.
- पीडीऍफ़ को वर्ड, वर्ड को पीडीऍफ़ में कैसे कन्वर्ट करे?
- VPN क्या है और इसके द्वारा इन्टरनेट चलने से क्या फायदा है?
दोस्तों, यहाँ बताया गया की Mobile Network Jammer Kya hai? नेटवर्क जैमर कैसे बनाये? इसके साथ ये भी बताया गया ही की यह काम कैसे करता है. मैंने कोशिश किया है ज्यादा Technical ना करके आसान तरीके से बताने के लिए, इसलिए मैंने ऐसे किसी Technical Words का Use नहीं किया है. अगर आप Cell Phone Jammer के बारे में Technically विस्तार से जानकारी चाहते है तो इन्टरनेट पर सर्च कर सकते है. उम्मीद है आप सभी Mobile Phone के बारे में थोड़ी जानकारी मिलेगा होगा और आप सभी को पसंद आया होगा.