किसी भी सिम का नंबर निकले केवल 2 सेकंड में, वोडाफोन, VI, आईडिया, एयरटेल, Jio किसी भी कंपनी के SIM का नंबर पता करना चाहते है? यहाँ मिलेगा जानकारी किसी भी सिम का नंबर पता कैसे करे? इसके लिए और कोई भी यूजर फ़ोन से चुटकी में डिटेल निकाल सकता है. ऐसे में नंबर याद ना हो किसी दूसरे फ़ोन का नंबर चेक करना है.
एक समय था की जब हमें recharge से लेकर own mobile number check करने के code याद होते थे. लेकिन Jio launch होने के बाद सब बदल गया है. हम telecom shop से recharge करने के वजाय Internet से Online recharge करने लगे और धीरे सभी mobile number से जरुर code भूल गए. अब हालत ये हो गया है की हमें अपना खुद का Phone number याद नहीं रहता है और ऐसे में कभी-कभी हमें problem का सामना करना पड़ जाता है.
Smartphone आ जाने से भले ही हमारे बहुत से काम आसान हो गये हो लेकिन हमारा natural memory power less हुआ है. हम पहले अपने घरवालों और दोस्तों का Number याद रखते थे लेकिन अब खुद mobile number याद नहीं रहता है. ऐसे में अगर आपको भी अपने Airtel, Reliance Jio, Idea या Vodafone का Number याद नहीं है. तो यह tips आपके लिए है.
किसी भी SIM का Number कैसे निकाले?
किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते है. उनका नंबर निकालना आसान है और यहाँ पर डिटेल में Example के साथ इसके बारे में जानकारी मिलेगा.
Jio, Airtel, VI, बीएसएनएल किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते है. ऐसे में इंटरनेट पर अपने सर्च किया होगा की किसी सिम का नंबर कैसे पता करे? ऐसे में आपके सवाल का जवाब यहाँ पर है. इस तरीके से केवल अपने ही नहीं बल्कि किसी दूसरे के सिम का नंबर भी निकाल सकते है.
ऐसे में किसी फ़ोन में कोई नंबर है जिसको आप नहीं जानते है. तो उसके लिए कुछ कोड होते है जिनको कीपैड पर टाइप करते है. खुद से फ़ोन में लगे सिम का नंबर आ जायेगा बस इसके लिए आपको जानकारी होना चाहिए की फ़ोन की कंपनी का सिम लगा है.
तो आईये जानते है एक एक करके सभी सिम कम्पनीज का नंबर कैसे निकाले? इसके बारे में
Jio SIM Number कैसे जाने?
हर smartphone में 2 SIM slot होते है जिसमे से एक Fixed Jio SIM होता है क्योकि अभी तक इससे बेहतर offer को नहीं दे पाया Users को, इसकी जितना popularity हैं उतना ही आसान है Jio SIM number check करना.
हमें बस Mobile पर MyJio Application Install करना होगा और Login करना होगा.
अगर हम Mobile data का Use करते है तो Skip करके direct MyJio App में login कर सकते है. इसके बाद जब कभी भी हम अपना नंबर भूल जानते है, तो बस MyJio App Open करके Home screen पर अपना 10 digit वाला नंबर देख सकते है.
अगर आप लॉगिन भी नहीं कर पा रहे है तो जिओ सिम का नंबर पता करने एक और तरीका है. फ़ोन के टचपैड पर जाकर टाइप कर दे *1# बस नंबर तुरंत शो हो जायेगा.
Airtel SIM Number कैसे जाने?
Bharati Airtel अभी भी India में सबसे ज्यादा Users वाला SIM card है और अभी भी लोगो का भरोषा इसपर कायम है. इसी वजह से लोग Aadhaar Card, Bank Account जैसे Important जगह पर Airtel number का Use करते है.
लेकिन Jio की वजह से users ने recharge करना बंद कर दिया है और अपना खुद का number भूलने लगे ऐसे में अगर कही जरुरी काम के लिए आपको Airtel SIM number का जरुरत हुआ है तो यह Code अपके लिए बहुत helpful हो सकते है.
वैसे तो Airtel number check करने के लिए बहुत से USSD code हैं – लेकिन इसने सबसे आसान है और Popular code है.
*1# इस हम अपने Phone के dialer में जैसे ही dial करके call button press करेंगे हमारा Airtel Mobile number show हो जायेगा.
ऐसे और भी Code है जिनका Use करके हम एयरटेल नंबर चेक कर सकते है.
- *121*93#
- *140*175
- *140*1600#
- *282#
- *400*2*1*10#
- *141*123#
VI SIM Number कैसे जाने
चुकी अब आईडिया और वोडाफोन दोनों कम्पनिया एक ही साथ जुड़ गयी है. ऐसे में अगर वोडाफोन या आईडिया सिम का इस्तेमाल करते है और उसका नंबर देखना चाहते है. तो इसके लिए जानकारी यहाँ से मिलेगा क्योकि अब दोनों का कोड एक जैसा हो गया है और इसके लिए यह Updated तरीका काम करेगा.
- *131*1#
- *125*9#
- *616*6#
- *789#
- *147*8*2#
- *147*1*3#
- *147*2*4#
- *100#
- *125*9#
- *131#
- *147#
- *1#
BSNL Sim का Number कैसे पता करे?
बीएसएनएल का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है. तो इसके लिए भी तरीका है जिससे जानकारी हासिल कर सकते है. ऐसे में अगर किसी यूजर के पास बीएसएनएल है तो उसको परेशान होने की जरुरत नहीं है. क्योकि यहाँ पर जो कोड दिया गया है उससे तुरंत मिलेगा जानकारी किसी भी फ़ोन से नंबर के बारे में
यह एक सरकारी कंपनी है तो यहाँ पर कुछ लिमिटेड तरीके मिलते है. जो की इस प्रकार है.
- *99#
- *1#
- *222#
SIM Vs Phone USSD Code:
बहुत बार ऐसा होता है की हम Internet पर गलत Keyword के साथ अपने Mobile number के बारे में जानकारी के लिए search करते है. जैसे की Samsung Mobile Number etc.
तो ऐसे में हमें SIM Card Number check code की वजाय Mobile USSD से related information मिल जाता है. जो की IMEI या Phone से जुड़े other information के बारे में जानकारी के लिए use होते है. ऐसे में आपको Confuse होने की जरुरत नहीं है.
आप अगर SIM Card Number पता करना चाहते है तो आप SIM Card Company नाम के साथ search करे और अगर Phone के बारे में Information चाहिए तो Phone Company और Model name के साथ search करे आपको सही जानकारी मिलेगा.
दोस्तों, Own Mobile number check करने के लिए ये सबसे आसान तरीके है और इस समय Market Jio, Airtel, Idea और Vodafone के पास ही प्रयाप्त users है और इन्ही लोगो को इस tips की सबसे ज्यादा जरुरत हैं. इसके साथ कुछ users BSNL का Use करते है – ऐसे में अगर आप इनमे से एक है तो आपको Phone पर *222# Dial करना होगा. आपको BSNL number देखने को मिल जायेगा. अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप comment जरुर करे.