How To Open a Bank Account Online | Bank Account Open Karna Asaan tarika Bina Bank Jaye:
दोस्तों.. State Bank of India, PNB, Axis, ICICI किसी भी Bank में अगर New Account Open करना हो, तो इसके लिए Bank Office जाना जरुरी है. लेकिन आज मै कुछ Banks Services के बारे में बताऊंगा, जिनसे बिना Bank Office जाए. Mobile Se Bank Account Open Online किया जा सकता है. Iss Tarah se Aap Bina Bank Jaye Bank Account Khol Sakte Hain Ghar Baithe Baithe.
India में अगर किसी जगह Bank Account Open करना है, तो उसके लिए उस जगह का Address Proof होना बहुत जरुरी है. क्योकि बिना Address Proof के SBI, PNB etc. Banks में Account Open नहीं हो सकता है. इसका मतलब अगर आप अपने State, City, Village से किसी दुसरे City में रहते है तो ऐसे Banks में New Account Open नहीं हो सकता है.
मुझे भी इसके बारे में नहीं पता था की हम देश में हर जगह Bank Account Open नहीं सकते है. ये बात मुझे तब पता चला जब मैं अपने शहर से दूर किसी दुसरे में शहर में New Bank Account के लिए Apply किया और Aadhaar Card, PAN Card होने के बाद भी Address Proof ना होने की वजह से मेरा Application Reject हो गया.
Actually उस समय मुझे एक bank account की बहुत जरुरत थी क्योकि मेरे कोई भी Bank Account नहीं था Transaction के लिए, मैंने Bank में बहुत कोशिश की पर बिना Address Proof Account Open नहीं हो पाया. उसके बाद मैंने Internet पर Search करना Start किया की बिना बैंक जाये (Online) Mobile Se Bank Account Open Kaise Kare? और Internet से मुझे इसका जवाब मिल गया. आज मैं आपको इसी तरीके के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ, ताकि अगर Future में आप मेरी तरह किसी ऐसे जगह रहे जहा का Address Proof आपके पास ना हो तो यह तरीका आपके काम आ सके.
Mobile Se Bank Account Open Kaise Kare? How to Open a Bank Account Online?
Internet पर सभी Banks के UPI Digital Apps & internet banking Services है. लेकिन कोई भी ऐसा Service नहीं है, जो बिना Address Proof के और बिना Bank जाये New bank Account Open कर सके. जब मैंने पहली बार Internet पर Search किया था तो मुझे केवल के तरीका मिला था. But इस समय मुझे 3 banks के बारे में पता है, जिससे बिना Bank Office जाये Mobile Se Bank Account Open किया जा सकता है.
Mobile Se Bank Account Open करने के लिए, घर बैठ कर Mobile से Application Send किया जा सकता है. बस इसके लिए 2 चीज़े की जरुरत होता है.
- PAN Card Number
- Aadhaar Card Number
अगर आपके ये दोनों चीज़े है, तो आप देश में किसी भी शहर इन तीनो Bank में Account Open कर सकते है.
DBS Bank Me Account Kaise Open Kare?
यह एक Paperless Bank है यानि इसमें Account Open करने के लिए भी तरह Paper Documents की जरुरत नहीं होता है और ना ही Bank Office जाने की जरुरत होता है.
मैंने खुद DBS bank में account में Open किया है, अगर आपको इस bank में Account Open करना है. तो इसके लिए बस Play Store DBS App Download करना होगा.
Download करने के बाद, बस अपना नाम, Email, Phone Number, PAN Number दर्ज करके New Account के लिए Request कर सकते है. Request Send करने के बाद, DBS Bank का एक Agent Fingerprint Verification के लिए आयेगा और उसके बाद आपका Account Activate हो जायेगा.
- Account Active होने के बाद ये सभी Features का लाभ उठा सकते है.
- App से आप Debit Card के लिए Apply कर सकते है और खुद से ATM PIN Generate कर सकते है.
- DBS ATM से बिना किसी Transaction Charge के Unlimited transaction किया जा सकता है.
- Internet Banking का लाभ उठाया जा सकता है.
- Mobile Recharge, UPI जैसे सभी Features का लाभ उठाया जा सकता है.
DBS bank account Zero Balance पर Open होता है और इसके Debit Card या किसी भी Service के लिए एक भी रुपया Pay नहीं करना पड़ता है.
RBL Bank Me Account Kaise Open Kare?
यह भी DBS Bank की तरह एक Digital Paperless Bank इसके द्वारा भी बिना बैंक जाये Mobile Se Bank Account Open किया जा सकता है. इसमें भी वही सभी Features है, जो की DBS bank में मिलते है. RBL Bank एक भारतीय बैंक है , जिसका हेड क्वार्टर मुंबई में है.
जैसे की Free debit card और Unlimited Free ATM Transaction.
- Mobile Phone Recharge, Bill Payment
RBL Bank Account को भी इसका Official RBL App Download करके, Name, Phone Number, Email और PAN Number के द्वारा New Account Open किया जा सकता है और इसके Verification के बाद Account Active हो जायेगा और आप Online & Offline Transaction.
Kotak 811 (Kotal Mahindra Bank) Me Account Kaise Open Kare?
Kotak 811 के बारे में सभी को पता होगा, क्योकि इसके Advertisement TV, Internet हर जगह देखने को मिलता है. यह एक Kotak Bank का Digital banking Branch है, इसमें Account Open करने के charge Pay करने होते है.
लेकिन अगर आप इस Bank में Mobile Se Bank Account Open करते है, तो इसके साथ बहुत से Facilities भी मिलते है, जैसे Check Book, Gift Card, Home Loans etc.
But अगर आप केवल Account Open करते है और Virtual Debit Card के लिए Apply करते है. तो इसके लिए charge नहीं पे करना पड़ेगा और Zero balance Account Open हो जायेगा और इसके द्वारा Open किये गए Account पर 6% Interest भी मिलेगा.
Kotak 811 Account Open करने के लिए Mobile में Kotak 811 App Download करना होगा, उसके बाद Name, Email, PAN Number दर्ज करके Application Request Send किया जा सकता है उसके बाद Agent Verification के बाद Account Active हो जायेगा.
यह भी पढ़ें
Mobile Digital Banking का क्या फायदा है?
दोस्तों..! मुझे Mobile Digital Banking Service का सबसे बड़ा फायदा ये लगता है, की देश में किसी ऐसे शहर से Bank Account Open कर सकते है जहा पर इनकी Services उपलब्ध है. इसके साथ अगर इस समय किसी भी bank के ATM Card से के Month में 3 बार से ज्यादा Bank Transaction किया जाये तो उसके बाद के हर Transaction पर 20 या 23 रुपये Transaction charge Pay करना होता है.
लेकिन Mobile Digital Banking से अगर Bank Open किया है, तो ATM Card Transaction पर कोई Charge नहीं Pay करना पड़ता है, चाहे आप महीने में कितने भी Transation करे.
तीसरा फायदा है Mobile App से Bank Open करने का, Account Open करने के लिए Bank Account नहीं जाना पड़ता है. इसके साथ अगर आपका ATM कही खो गया तो आप खुद से ही तुरंत उसे Block कर सकते है और New ATM Card के लिए Apply कर सकते है.
- बिना बैंक जाये बैंक अकाउंट पर रजिस्टर मोबाइल नंबर change कैसे करे?
- अगर ATM Card चोरी हो गया तो उसे ऑनलाइन ब्लाक कैसे करे?
दोस्तों..! अगर आप किसी दूसरे शहर में जहा पर आपके पास कोई Address Proof नहीं है. तो आप इस तरीके से बिना Bank जाये Mobile Se Bank Account Open कर सकते है और ATM Card Issue करा सकते है. मैंने DBS Bank में आपका Account Open किया है और यह ICICI Bank का Digital Partner है और अभी मुझे इसके सभी Services अच्छे लगे और अगर इन तीनो Bank मुझे को सबसे अच्छा लगा तो वो है DBS Digi bank, आपको जो Bank अच्छा लगा उसके बारे में Comment में लिखे.