Bina Internet Ke Money Transfer Kaise Kare
नमस्कार दोस्तों , क्या आप बिना Internet के Money Transfer करना चाहते है. Or Kya Paytm se bina Internet Ke paise Send karna chahte hai अगर हा तो आप सही जगह है क्योकि आज मै आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा | जिनके हेल्प से आप बिना Internet के Paise Transfer कर सकते है| | जब से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए है | लोग पैसे के लिए कितना परेशान है और अगर किसी से उनको बता भी दिया की Money Transfer के लिए Cashless Payment System का use करे | तो सभी User के पास 4G Smartphone नहीं है जिसके वजह से उन्हें Reliance JIO का सिम नहीं मिल पा रहा है है |
इसकी वजह से उनके phone में Internet Service नहीं होता है | ऐसे में Paytm ने सभी के परेशानी को देखते हुए एक ऐसा service लांच किया है | जिसके हेल्प से आप Without Internet Money Transfer (बिना इन्टरनेट के पैसे ट्रान्सफर ) कर सकते है |
नोट:- अगर आपके पास Internet की सुविधा है और आपके पास Smartphone है | तो आप नीचे दिए link पर click करके Online Money Transfer, Online Fund Transfer, Transfer Cash जैसे सर्विस का लाभ उठा सकते है |
Paytm से बिना इन्टरनेट के पैसे कैसे भेजे (How to send Money form Paytm without internet):
अगर अपने कभी paytm account बनाया है और आपने ने अपने paytm account में Money Add किया है | तो आप paytm से बिना इन्टरनेट के पैसे भेज सकते है | लेकिन paytm से आप केवल उसी User को Money Transfer कर सकते है | जिसका मोबाइल नंबर paytm पर रजिस्टर हो |
नोट:- अगर आप paytm से Online Money Transfer या paytm से Bank में Money Transfer करना चाहते है | तो आप link पर click करे और paytm Online service का लाभ उठाये |
Step #1: सबसे पहले आपको paytm Offline service का use करने के लिए | एक 4 अंको का पिन सेट करना होगा | पिन सेट करने के लिए आप “180018001234” नंबर पर कॉल करे |
Step #2:
जैसे ही आप कॉल करेंगे paytm से आपको Reply आयेगा अपने अभी अपने paytm pin सेट नहीं किया है | और आपका कॉल Disconnect हो जायेगा | उसके बाद आपको paytm की तरफ से एक कॉल आयेगा | और आपसे PIN सेट करने के लिए बोलेगा | अब आप “4 Digit” का कोई भी pin सेलेक्ट कर ले |
Step #3:
Pin सेलेक्ट करने के बाद आप कॉल को Disconnect करके फिर से “180018001234” नंबर पर कॉल करे | अब आपका कॉल जैसे ही कनेक्ट होगा | Computer आपसे पूछेगा “अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते है तो “1” दबाये “ | आप 1 Button Press कर दीजिये |
Step #4:
जैसे ही आप 1 Press करेंगे Computer आपसे फिर पूछेगा ” जिस paytm User को Money Transfer करना चाहते है | उसका मोबाइल नंबर Enter करे “| अब आप वो मोबाइल नंबर एंटर पर दीजिये जहा पर आप पैसे भेजना चाहते है |
Step #5:
जैसे ही आप मोबाइल नंबर एंटर करेंगे | Computer आपसे बोलेगा की ” अब आप अपने 4 अंको का PIN एंटर करे “ | अब आप pin नंबर एंटर कर दीजिये | उसके बाद Computer आप से Cash Amount के लिए पूछेगा ” तो आप जितना Money Send करना चाहते है | उतना Amount कीबोर्ड के हेल्प से एंटर कर दे “ और फिर “1” एन्टर करके | आपना Transaction Complete कर सकते है |
अगर आप paytm से Offline पैसे भेजने के तरीके का विडियो देखना चाहते है | तो आप यहाँ देखे |
Conclusion:
दोस्तों अगर आपके पास paytm account है और अपने अपना मोबाइल नंबर paytm account से कनेक्ट किया है | तो आप बहुत आसानी से Paytm Money Transfer Service का use कर सकते है | बस Online Money Transfer और Offline Money Transfer Process में थोडा सा अंतर है | बिना इन्टरनेट के पैसे भेजने में समय जयादा लगता है | और तो और Paytm का Offline service भी उतना अच्छा नहीं है |कभी -कभी तो कॉल ही नहीं लगता है |
paytm Offline service का use केवल 2 paytm User ही कर सकते है | अगर आपके पास Paytm Account नहीं है तो आप इस service का use नहीं कर सकते है | तो ऐसे में ये service उनके लिए अच्छा है जिनके पास paytm account है |
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा | इस पोस्ट में अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम है या इस पोस्ट के बारे में आपके पास कोई भी सुझाव या विचार है | तो आप हमें कमेंट जरुर करे |
TechYukti ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद्