Mother’s day साल में एक बार बात है और उस दी आप देखेंगे की social media पर करोड़ो लोग अपने माँ के साथ selfie (Mother’s day selfie) upload करते है. लेकिन क्या आपको लगता है की केवल selfie upload करने से, बाहर के लोगो को दिखावा करने से आप Mother’s day को special बनाया जा सकता है? शायद नहीं, क्योकि पूरी दुनिया में, सारे रिश्ते-नाते में केवल “माँ” ही ऐसी होती है जो हमारे दुख में, failure के समय या फिर किसी भी worst condition में हमारे साथ होती है बिना किसी स्वार्थ के.
दुनिया के बहुत से famous authors और philosophers ने माँ के बारे में बहुत से सुन्दर quotes लिखे है. जिसमे से कुछ popular mother’s day hindi quotes हैं.
माँ के लिए क्या लिखूं मैं, माँ की ही तो लिखावट हूँ मैं.
माँ वह हैं, जिसकी खुशी हमारे हंसी में, और दुःख हमारे गम में.
If love is sweet as a flower, then my mother is that sweet flower of love.
हम सभी हर साल birthday, partly और trip के रूप में अपने friends और girlfriend/boyfriend के साथ हमेशा celebrate करते है और special बनाते है. तो क्यों ना कुछ ऐसा plan किया जाये की Mother’s day 2019 को special बनाया जाए और इस बार selfie upload करने के साथ माँ के लिए कुछ special किया जाये.
Make Mother’s Day Special (मदर डे को यादगार बनाये):
एक लड़की के life cycle बहुत complicated और या स्वार्थ से निस्वार्थ की ओर होता है. जब लड़की अपने teen age में होती है उस समय वह एक अपने बारे में सोचती हैं, वो पूरी तरह से स्वार्थी होती है. लेकिन जैसे ही शादी हो जाती है और वह एक माँ बन जाती है तो वह अपने से ज्यादा अपने बच्चे के बारे में सोचती है और जैसे-जैसे बढता जाता है उसका प्यार अपने बच्चे के लिए बढ़ता जाता है और स्वार्थ खत्म होता जाता है.
एक माँ अपने बेटे/बेटी के लिए जो कुछ भी करती, चाहे उसके बच्चे कैसे भी हो, उसमे माँ कोई भी स्वार्थ नहीं होता है. वह यह सोच कर अपने बच्चे के लिए सुबह 4 बजे उठकर नाश्ता नहीं बनती की बूढ़े होने पर उसका बेटा/बेटी भी उसे खाना देंगे.
अगर आप इस Mother’s day को special बनाना चाहते है तो social media पर mother’s day selfie के साथ quote लिख कर share करने से, या social media पर एक emotional story share कर देने से काम नहीं होगा. आपको कुछ इस तरह के काम करने होंगे,
माँ को अगर खुश नहीं कर सकते है, तो दुखी मत करे:
कुछ समय के एक Blockbuster movie release हुआ था Badhai Ho – इस पूरे में movie एक एक ऐसा सीन हैं जो हर किसी के दिल को छु जाता है.
यह dialog हैं,
Actor अपनी माँ से बहुत गुस्सा होता है और वह अपने माँ से सही से बात तक नहीं करता है. के दिन उसे अपने गलती का अहसास होता है और वह अपनी माँ के पास जाता है.
Actor पुकारता है – माँ
माँ के पहले शब्द होते है – बेटा खाना खा लिया
Actor ने अपनी माँ को बहुत दुखी किया होता है लेकिन फिर भी अपने बेटे से बिलकुल नाराज़ नहीं होती है वह निस्वार्थ उसके बारे में सोचती है. यही dialog movie का लेकिन real life में भी ऐसा होता है.
लेकिन फिर भी कुछ लोग होते है जो अपने life के सबसे बड़े caretaker, protector, source of happiness अपनी माँ को दुखी करते रहते है.
जितने भी Techyukti family से जुड़े लोग है उन सभी से request हैं की इस Mother’s day आप, खुद से यह प्रण करे की हमेशा अपनी माँ को खुश रखेंगे अगर खुश नहीं कर पाए तो कभी दुखी करने की हिम्मत नहीं करेंगे. अगर आप ऐसा कर पाए तो माँ के लिए इससे बड़ा Mother’s day gift कोई नहीं होगा.
माँ के लिए Special Gift:
हर माँ की एक सबसे खाश बात होती है वह अपने बेटा/बेटी से कभी कुछ demand नहीं करती है अगर उन्हें कोई gift मिल जाये तब भी खुश और ना मिले तब भी खुश. लेकिन हर बेटे/बेटी का फ़र्ज़ होता है की वह अपने माँ के लिए gift ख़रीदे.
क्योकि बचपन में अगर हमें कुछ चाहिए होता था तो हमें पता होता था की किसी भी codition में एक इंसान आपके लिए वह चीज़ खरीद सकता है वो है “माँ’ हम बिना कुछ सोचे-समझे जिद करते थे और माँ कैसे भी करके हमारे जिद को हर हाल में पूरा करती थी.
तो ऐसे में बड़े होने पर हमारा ये फ़र्ज़ है की हम माँ को समय-समय पर कुछ gift देते रहे है, gift केवल products ही नहीं होते है माँ के लिए. अगर आप कही बाहर रहते है तो आप समय-समय पर अपने माँ से मिलाने जाए ये भी एक Gift हैं, समय-समय पर बात करके हालचाल पूछते रहे ये भी एक gift है और mother’s day या किसी special दिन में इसमें से कोई gift दे सकते हैं.
#1 Family Photo Frame:
एक middle class व्यक्ति के जीवन में बहुत कम chance आता है की जब वह अपने family के साथ किसी trip पर जाता है और कभी माता-पिता, सभी भाई-बहन के साथ photo click करता है. अगर आपके पास ऐसा कोई memorable family photo हैं तो आप उसे Mother’s day gift के तौर पर अपने माँ को दे सकते है यह उसके लिए सबसे यादगार तौफा होगा.
आप online अच्छा photo frame order करके, photo को उसमे लगाकर बेहतर तरीके से pack करे आपको बहुत लगेगा और साथ आपके माँ को भी बहुत अच्छा लगेगा.
#2 Sarees (साड़ी):
एक माँ के लिए सबसे proud moment होता है जब वह अपन बेटे/बेटी द्वारा gift किये गए साड़ी को पहनकर किसी party, celebration में जाती है और उससे कोई पूछता है आपकी साड़ी बहुत अच्छी है, कहा से ख़रीदा.
तो वह बड़े खुशी के साथ जवाब देती है की मेरे बेटे/बेटी ने दिया और उस समय माँ के दिल में जो ख़ुशी होती हैं वह शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है.
Mother’s day पर ही नहीं अगर आप Job/business करते है तो अपनी माँ के लिए खुद से साड़ी जरुरी ख़रीदे और अगर आप इस Mother’s day 2019 को special बनाना चाहते है तो एक best saari order करे और उसे माँ को गिफ्ट करे.
#3 Trip With Mother:
अपने बच्चों की इच्छाए पूरा करते-करते एक माँ के पास अपने लिए कभी time नहीं होता हैं अगर वह कभी घर से बाहर जाती भी है तो वो घर या बच्चो के लिए,
ऐसे में अगर आप mother’s day के दिन माँ के साथ एक छोटा trip plan करते है तो आपके लिए यह सबसे बेहतर होगा और माँ के लिए एक अच्छा gift.
दोस्तों Mother’s day 2019 ही नहीं आगे आने वाले सभी days को माँ के लिए special बनाये और उसे हमेशा खुश रखे, आप अपने सुझाव comment में जरुर लिखे और post को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक share करे. अगर आपका अपना कुछ experience हैं तो शेयर करे.