Moto X4 4GB Smartphone Honest Review In Hindi
नमस्कार दोस्तों, Moto X4 जो की पहले 3GB RAM variant के साथ Launch हुआ था, अब यह फिर 4GB RAM और 6GB RAM Variant और बेहतरीन Camera Quality के India में Launch हुआ है और आज हम बात करेंगे की Moto X4 Mobile क्यों ख़रीदे? इसके कौन से ऐसे Features है. जो की दुसरे किसी Smartphone से बेहतर है और साथ में Moto X4 phone honest review के बारे में भी बात करेंगे.
Motorola सबसे पुरानी Smartphone निर्माता Company है और यह हमेशा से Best Quality Mobile Device बनाने के लिए जाना जाता है. अभी पिछले साल Launch इसके एक Budget Smartphone Moto G5 Plus ने जो Market में Xiaomi Redmi Note 4 के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला Phone बना है. Moto X4 Smartphone अभी india में लांच हुआ है और अभी तक यह User के requirement के हिसाब से बेहतर Smartphone रहा है.
आज मैं आपको बताऊंगा की, आप Moto X4 Mobile (Kyo Kharide) क्यों ख़रीदे? और इसमें ऐसे कौन से Features है. जो की दुसरे phone से बेहतर है.
Moto X4 6GB & 4GB RAM Variant Full Specification:
वैसे तो Moto X4 तीन Variant में Launch हुआ है 3GB, 4GB और 6GB RAM, लेकिन हम यहाँ पर केबल 4 और 6 GB RAM वाले Moto X4 Mobile के बारे में बात करेंगे और इसमें सबसे पहले हम जानते है Moto X4 Mobile Specification के बारे में,
- Phone में 5.2 inch Full HD (1080*1920) LTPS IPS Screen दिया गया है, जो Phone को एक बेहतरीन Video Quality प्रदान करता है.
- अगर Android OS की बात करे तो Moto X4 mobile में Android 7.2 Nougat मिलता है और साथ में Snapdragon 630 2.2GHz Octa Core Processor मिलता है. जो की Phone अच्छे Performance के साथ Efficient Battery Backup प्रदान करने में Help करता है.
- जैसे की हम पहले बात कर चुके है की Moto X4 Smartphone 3 variant में लांच हुआ है. इसका जो सबसे basic Variant है उसमे 3GB RAM और 32 GB Internal Storage मिलता है और 4 और 6GB variant में 64GB Internal Storage मिलता है. इसके साथ अगर हमें Future में 64GB Storage के बाद, Space की जरुरत हुयी तो हम 2TB का Storage बड़ा सकते है SD Card के द्वारा.
- Moto X4 Mobile में Dual rear Camera दिया गया है 12 + 8MP का और साथ में Dual LED Flash दिया है. जो की Portrait, Panorama और Ulta-Wide angle जैसे बहुत से Quality के Image Capture करने में सक्षम है. अगर इसके Front Camera की बात करे तो इसमें 16MP Camera दिया गया है और Front Flash भी दिया गया है. अगर Night mode Selfi लेना है. तो इससे बेहतर कोई और नहीं,
- अगर battery की बात करे तो इसमें 3000mAh Non-removable battery दिया गया है जो की इसके Processor और Display के हिसाब से एकदम best Combination है और इससे हमें Long Time battery Life मिलता है.
Moto X4 Mobile (Kyo Kharide) क्यों ख़रीदे?
अगर ये Question किसी Moto Smartphone user से पूछा जाये तो वह Moto Phone के बहुत से ऐसे Features के बारे में बता देगा. जिसके वजह से कोई भी इस Phone को खरीदने से पीछे नहीं हट सकता है. लेकिन अगर India में कोई भी Smartphone 10000 या 15000 रुपये से ज्यादा Price का होता है. तो Customers बहुत ज्यादा सोच समझ कर Phone में पैसा Invest करने की सोचते है.
Moto X4 का Price कुछ ऐसा ही है, Moto X4 के सबसे basic version का Price 20,000 रुपये है और 4GB variant 22,999 रूपया है और 6GB Variant का Price 24,999 रुपये है. ऐसे में कोई भी बिना किसी Unique और बेहतर Feature के इस Phone को क्यों खरीदेगा.
लेकिन मुझे Moto X4 Mobile में कुछ ऐसे Features मिले है जो की दुसरे किसी भी Phone से बेहतर है और इस Price range कही और ऐसे Features शायद ही मिल पाए.
Phone में 5.2″ का Display दिया गया है, शायद यी बहुत से लोगो को एक छोटा Display है. लेकिन अगर comfotable और Quality के हिसाब से देखा जाये तो किसी दुसरे Phone से ज्यादा बेहतर है. इसका Display LTPS IPS पर based है, जो की Samsung AMOLED Display जैसे Video Quality के लिए Perfect है.
अगर आपके पास Xiaomi Mi A1 Device है तो आपको पता होगा उसमे Android Oreo 8.0 का Update आ चूका है और इसी तरह जल्दी ही Moto X4 में भी Nougat से Oreo का Update मिल जायेगा जो की दूसरे बहुत ही कम Devices में ये Possible होता है.
Moto X Mobile में 2TB तक Expandable External Storage मिलता है. जो इस Price में इसे सबसे पहले Phone बनता है. इतना ज्यादा Expandable Storage के लिए, ऐसे में अगर यह एक Futuristic phone साबित होता है.
अगर Processor की बात करे तो Snapdragon Mobile processor के Performance पर कोई शक नहीं किया जा सकता है. अब तक ये सबसे बेहतर Android Smartphone Processor है और Moto X4 mobile में Snapdragon 630 Octa Core Processor मिलता है. जो की एक बेहतर Performance Processor होने के साथ-साथ Effiecient battery Saver भी है.
Gaming वालो के लिए यह फ़ोन सबसे बढ़िया फ़ोन साबित हो सकता है. क्योंकि इसमें गेम बड़े ही smooth तरीके से run कर रहा है. जरा भी lag नही है.
Moto का कोई भी Phone हो, अपने Price range में सबसे बेहतर Camera Quality के लिए हमेशा से जाने जाते है. इस बार तो 12 और 8MP का Dual Camera दिया है और साथ में 16MP का Front Camera Flash Light के साथ दिया है. अगर इसके Camera Quality की बात करे तो यह 38,000 रुपये में लांच हुए OnePlus 5T को टक्कर देता है, लेकिन Moto X4 के विडियो कैमरा का stabilization OnePlus 5T के मुकाबले कम है .
बहुत से Customers को इसके Battery को लेकर problem है क्योकि इसमें 3000mAh की battery दी गयी है. जो की आज के सबसे के हिसाब से वास्तव में कम है. लेकिन Moto X4 Mobile के Specification के हिसाब से एकदम Perfect है और इसका Battery एक बेहतर Performance देगा. Moto ने बताया कि आपको 6 Hours का बैटरी बैकअप मिल जायेगा अगर आप लगातार यूज़ करते हो तो.
Moto X4 Mobile Honest Review in Hindi:
Phone में वो सभी Features है जो की Budget Mobile Phone होना चाहिए, ऐसे की Camera, RAM, Fingerprint Lock, Storage & Processor. लेकिन मेरे हिसाब से इसका Price थोडा सा ज्यादा है, अगर Moto X4 4GB Variant का Price Under 20,000 रुपये होता तो यह Redmi Note 3 की तरह एक Perfect Android phone 2018 बन सकता था.
लेकिन कोई भी Device हमारे हिसाब से एकदम Perfect नहीं हो सकता है, हर एक Phone में कोई न कोई छोटा कमी जरुर रहा जाता है. चाहे हो Specification को लेकर हो या Price को लेकर, Moto X4 का Specification बेहतर ही नहीं Best है. लेकिन इसका Price थोडा सा ज्यादा है जो इसके Feature के आगे कुछ भी नहीं है.
अगर आप Budget के हिसाब से नहीं Performance और feature के हिसाब से Smartphone buy करना चाहते है. तो आप अभी तुरंत Moto X4 Flipkart से Buy करे और इसे use करने के बाद जो Experience हो उसके बारे में कमेंट् में Share करना ना भूले.