आप सभी को पता होगा, की Google Adsense Policy के अंतर्गत $100 Se Pahle Adsense Se Bank Me Transfer nahi ho Sakta Hai. But अगर आप Youtuber है, तो आप मैं आपको एक ऐसे Trick (Multi Channel Network) के बारे में बताऊंगा. जिसके Help से आप $100 से पहले आप अपने Adsense अकाउंट से Bank में Transfer कर सकते है|
मैं आपको पहले एक बात Clear कर देना चाहता हूँ, की यह Trick केवल Youtube Monetize Adsense Account के लिए है. अगर आप Blogger है, तो यह Trick आपके लिए नहीं है.
अगर आप YouTuber है, तो आपको ये बताने की जरुरत नहीं है. की YouTube India Views के हिसाब से बहुत कम paise Pay करता है|
मेरे विचार में बहुत से ऐसे YouTubers है, जिनका $100 भी कम्पलीट नहीं हो पता है Month के आखिरी तक. और Youtube payment system के हिसाब से जब तक Adsense account में $100 कम्पलीट नहीं हो जाते bank में trasnfer नहीं कर सकते है.
But अगर आप MCN (Multi Channel Network) Join करते है. तो $100 Se Pahle Adsense Account Se Bank Me Transfer कर सकते है|
MCN (Multi Channel Network) Kya Hai?
MCN के Third Party Service Providers है, जिसके साथ बहुत से छोटे-बड़े Youtube Channel जुड़े होते है. यह Youtube Channel Ideas ,Growth, Collaboration, Audience Development, Monetization में Creators का Help करता है|
अगर आप Internet पर “YouTube MCN List in India” Search करोगे. तो आपको बहुत से MCN Providers के बारे जानकारी मिल जायेगा. जैसे की.. Pepper Media, Nirvana Digital , Freedom, Etc.
But Multi Channel Network Join करने के फायदों के साथ नुकसान भी है,
MCN(Multi Channel Network) Join करने के फायदे:
- आपका Youtube Channel जल्दी Grow करेगा और साथ Subscriber भी तेजी से बढेंगे.
- MCN से जुड़े बड़े YouTubers के साथ Collaboration करने का मौका मिलेगा|
- Youtube Revenue Increase होगा और Sponsorship मिलाने का Chance बढेगा.
- अगर आपके Channel पर Strike या कोई Copyright Claim आता है, तो MCN Providers उस Problem को Solve करने में help करते है|
MCN (Multi Channel Network) Join करने के नुकसान:
- अगर आप कोई भी MCN join करते हो, तो उसके लिए आपको कुछ Fee Charge भी देना पड़ता है. या YouTube Revenue से कुछ % देना पड़ता है.
- हर के MCN Provider का अपना Policy होता है, आपको उसी Policy के अंतर्गत काम करना पड़ता है.
- MCN Join करते समय आपको कुछ समय के लिए Contract Sign करना पड़ता है. जैसे की एक साल या दो साल. इसके बीच में आप MCN नहीं छोड़ सकते है|
Tips: किसी भी Multi channel Network Join करने से पहले आप उसके Policy को अच्छे से पढ़े. साथ में उस MCN के बारे में Google, Quora, Blog, Wikipedia से जानकारी हासिल करे.
$100 Se Pahle Adsense Account Se Bank Me Transfer Kaise Kare?
अगर आप Beginner Youtube Creator है, या आपका Youtube Earning Revenue $100/Month से कम है. तो आप पहले किसी MCN को Join करे.
क्योकि MCN Youtube Certified होते है, इसलिए यह एक साथ Network से जुड़े सभी Channels का Earning Google Adsense Account से Payment कर सकते है|
इससे यह फायदा होता है, अगर कोई Youtuber Month में $30, $40, $90 तक भी Earning करता है. तो उसको हर Month पैसे मिल जाते है|
नोट: लगभग सभी MCN paypal या Payoneer के द्वारा Money transfer करते है. इसलिए आप इन दोनों पर अपना account जरुर बनाये.
Conclusion:
दोस्तों, अगर आप चाहते हो की आपका Youtube Channel जल्दी Grow करे और $100 Se Pahle Adsense Account Se Bank Me Transfer सके. तो आप किसी ना किसी Multi Channel Network से जुड़ सकते है.
But मेरे विचार से अगर आप YouTube Channel paisa kamane (Make Money By Youtube) के लिए बनाये है. तो आप किसी भी Muti Channel Network को Join ना करे. क्योकि इसमें आपको Total Earning का 10% से 30% Revenue हर महीने MCN Provider को देना पड़ेगा.
अगर आपको यह post पसंद आया हो, तो आप इसे LIKE & SHARE जरुर करे. अगर आपके पास Adsense से Related कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप Comment करना ना भूले.