नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे Musically Video Kaise Banaye? या How to use musically in Hindi. चाहे वो Facebook, Instagram या WhatsApp हो जगह Daily लाखो Video Upload किये जाते है Musical.ly से Creative, Magic animation या Song live record करके.
अगर आप भी ऐसा ही Video बनाकर अपने Social media, Messaging App पर Share करना चाहते है और अपना एक Musical.ly Community build करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है. यहाँ पर हम इसके सभी Feature और Services के बारे में Details से बात करेंगे और जानेंगे की कैसे हम अपना Video record करके Musical.ly पर Upload कर सकते है. लेकिन उससे पहले जानते है की…
Musically Kya Hai(क्या है)?
Musically एक Global video community है जिसे 2014 में China के Alex Zhu और Luyu Yang ने बताया था. इसे कोई Mobile या Computer में Free Download कर सकता है. चुकी यह Launch तो 2014 में हो गया था लेकिन उस समय यह इनता Famous नहीं हुआ.
2017 Last Month और 2018 starting से यह trend में है और सभो Social Networking Website पर पूरी तरह पैर जमा चूका है. Musically पर हर दिन Million+ लोग अपना Video Record करते है और उसमे Snapchat की तरह Creative expression, effect, song लगाकर facebook, Instagram या WhatsApp पर Share करते है. इसका Demo आप यहाँ से देख सकते है,
मेरे एक दोस्तों जो की Musically के Fan वो हमेशा ऐसा Video Upload किया करते है,
Musically का अब एक और New Update आया है Live.ly यहाँ से हम Live video record कर सकते है और उसे Social Sites पर Share कर सकते है. मैंने अभी तक इसमें जो Feature notice किये है वो कुछ इस प्रकार है.
Musically Features:
Musically पर हम Short video बना सकते है और उसे Musical.ly community के साथ शेयर कर सकते है. इसके साथ और भी इसमें कुछ ऐसे Features है जो की Video को creative, Unique और बेहतर बना देते है.
- Share Video around World
- Edit video with Musical.ly Editing tool
- Add Music to Record video
- Add Unique & Funny Stickers
- Add face filter on video
यह इसके सबसे Common function है जिनका हम Use करते है. इसके साथ इसमें कुछ Special feature दिए गए है. जैसे की…
- हम अपने record किये हुए Video को Musical.ly video editing tool की मदद से Edit कर सकते है और इसके Library में मौजूद Free Pop, Rock या फिर कोई भी Custom Music add कर सकते है.
- Musically, YouTube की तरह एक Video community है जहा पर लाखो Profile create करके Daily video upload करते है. हम इसके साथ जुड़ सकते है और साथ में कोई भी Video record कर सकते है.
- Snapchat में हमें Paid Emoji या Sticker मिलते है जब हमें बिलकुल Snapchat जैसे emoji, Sticker बिलकुल Free में मिलते है जिन्हें हम अपने Video पर लगा सकते है.
Musically Video Kaise Banaye?
जैसा की मैंने बताया Musically एक Free License Application इसके लिए हमें कोई पैसा Pay करने की जरुरत नहीं है. इसे हम Free में Download कर सकते है. यह Android और iOS सभी तरह के Platform के मौजूद है.
Musical.ly: Android के लिए Download करे.
Musical.ly हम Video केवल अपने Personal Use के लिए बना सकते है हम YouTube की तरह इससे पैसा नहीं कमा सकते है. ऐसे में अगर आप अपने Personal entertainment के लिए Video बनाना चाहते है तो यह App सही है. हम इसके कुछ बेसिक Step follow करके इससे विडियो बना सकते है.
Step 1. App को Download करने के बाद हमें इसमें Account create करना पड़ता है, इसके लिए हमें 4 option मिलते है.
- Facebook से Musically Account create करना
- Instagram से Musical.ly account create करना
- Phone Number से account create करना
- Email से Account create करना
हम इन चारो मेथड में से किसी भी तरीके से Musical.ly Account Create कर सकते है.
Step 2. Account Setup करने के बाद हम Musically video create करने के लिए ready है. बस हमें Camera और Audio allow करना है उसके बाद हम Video record कर सकते है. Video बनाने के लिए हमें Red color के Video recorder button पर Press करना होता है.
Step 3. अगर हम चाहे तो बहुत से Free & Custom Music भी Add कर सकता है. यहाँ पर बहुत से हमें Free International, National और regional Music मिलता है.
Step 4. Music के साथ हमें बहुत से Video Effect मिलते है जिन्हें हम real-time video recording के समय use कर सकते है. जैसे की Rain effect, Fog effect, Fire effect etc.
Step 5. Video record कर लेने के बाद हमें Mobile में Right side उपर corner पर दिए गए Arrow पर क्लिक करके Next step में जाना होता है और से अगर Filter Add करना video में तो हम बहुत से Filter video में लगा सकते है.
Step 6. सब कुछ set करने लेने के बाद हमारा Video Publish करने के लिए Ready हो जायेगा और हम कुछ Video से related # HashTag use करके और Video का Caption लिख कर Facebook, Instagram और Musical.ly Community पर Share कर सकते है.
दोस्तों, Musically से Video बनाना बहुत आसान है और हम इसके द्वारा अपने एक Video Community बना सकते है. यहाँ तक की अगर हम चाहे तो अपने Share किये गए Video को Download करके किसी भी Social Networking और Video Sharing Website पर Share कर सकते है.
इसके साथ अब Musical.ly में एक और New Feature जुड़ गया है Live.ly इस Feature से हम Snapchat, Bigo Live की तरह live विडियो बना सकते है और अपने Friend List में किसी friend के साथ Video बना सकते है और Share कर सकते है. आज कल Social Media पर इसी का tend है और कोई अपना Musically Account create करता है और Video record करता है. होप आप सभी को इसका use करने में मज़ा आये , अगर आपका कोई सवाल है तो Comment जरुर करे.