News full form क्या होता है? शायद इसके बारे में बहुत से लोगो ने सोचा भी नहीं होगा की जो news TV पर देखते है उसका कोई full form हो सकता है. क्योकि बोलने में यह एक पूरा शब्द लगता है और ऐसे में full form के बारे में idea आने का chance नहीं है. अगर आप भी इनमे से एक है और तो यहाँ पर आपके लिए आज News full form और इस word के history के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा.
India में 403 से ज्यादा news और current affaires channels है और इसमें से कुछ national है और कुछ local लेकिन सभी channel का काम होता है लोगो तक सबसे जल्दी news पहुंचना। एक समय था जब लोगो को केवल बड़े news ही TV पर देखने को मिलते है लेकिन आज एक छोटे से चोरी से लेकर दुनियाभर की news आपको घर बैठे देखने को मिल जायेगा.
लेकिन अपने कभी सोचा News channel का idea सबसे किसके दिमाग में आया था? और इसका नाम news ही क्यों पड़ा? शायद अपने सोचा होगा शायद नहीं भी, कोई बात नहीं हम आपको news full form के साथ-साथ इससे जुड़े कुछ interesting facts के बारे में भी बताएँगे जो की आपके लिए हेल्पफुल होगा.
News Full Form क्या होता है?
जब हम school में पढ़ते थे तो हमें NEWS full form के बारे में केवल एक ही जवाब हम सभी जानते थे और आज भी लोगो को लगता है NEWS चार अलग-अलग character है और इसका फुल फॉर्म होता है.
North, East, West और South
आज भी शायद बच्चो को यही बढ़ाया जा रहा हो की News channels का Full form होता है North, East, West और South और यह इसलिए है क्योकि न्यूज़ पर चारों तरफ के न्यूज़ दिखाई जाती है.
चारो तरह का news आपको देखने को मिलता है ये तो सही लेकिन NEWS का full form North, East, West और South नहीं है और ना ही News चार अलग-अलग character से मिलकर बना है.
News एक ही word है और यह New का ही रूप में इस शब्द को सबसे पहले 14th century और New या New things यानि बहुत से जानकारी के लिए News कहे जाने लगा और तब यही शब्द है.
News का मतबल होता है आपको किसी update, launch, event के बारे में जानकारी मिलाना और आपको लगभग सभी नए जानकारी यहाँ पर मिलते है. जैसे की अपने पिछले दिनों सुना होगा की एक न्यूज़ चैनल पर TRP को गैरकानूनी तरीके से बढ़ाने का आरोप लगा था तो ऐसे सभी जानकारी को आप न्यूज़ के माध्यम से जानते है चाहे वो किसी शहर, देश, दुनिया या फिर पूरे ब्रह्माण्ड की बात हो आपको उसके बारे में जानकारी न्यूज़ से ही मिलता है.
News कितने प्रकार के होते है?
अगर आप types of news search करेंगे तो आपको बहुत से list मिल जायेंगे और वैसे भी इसके लिए को निश्चित तय प्रकार नहीं है. इसलिए हम आपको कुछ popular news categories के बारे में बता देते है जो की आपके लिए helpful रहेगा और हो सकता है यह आपके education में मदद कर दे.
Local News:
अपने देखा होगा की हर एक राज्य का अपना एक अलग News होता है फिर ये हर शहर के लिए भी होता है इस तरह के सभी News agencies local न्यूज़ के अन्तर्गत आते है और यह केवल एक limited रीजन में हो रहे घटनाओ के बारे में जानकारी देते है. बहुत बार अपने भी देखा होगा की अपने DTH channel list में कोई ऐसा न्यूज़ चैनल भी होता है जो की आपके शहर के बारे में जानकारी दे रहा होता है.
National News
इस तरह के न्यूज़ एक देश तक सिमित होते है और ऐसे न्यूज़ में आपको किसी एक देश के बारे में जानकारी मिलेगा जैसा की हमारे देश में सभी चैनल TV पर national news भी देते है जिसमे देश के लोग, अर्थवस्था, रक्षा, विज्ञान, चिकित्सा जैसे बातो से जुडी होती है.
International News:
अपने बहुत बार न्यूज़ में सुना होगा America में ये हो गया, Trump ने कुछ नया कानून बना दिया इस तरह की जितनी भी खबरे होती है वो सभी international न्यूज़ के अंतर्गत आती है. आज के समय में भारत के सभी न्यूज़ एजेंसीज लोकल, नेशनल और इंटरनेशनल तीनो तरह के न्यूज़ हम सभी तक पहुंचते है. पहले ये इतना आसान नहीं था लेकिन अब इस digital internet युग में सब संभव है.
यही तीन तरीके के न्यूज़ होते है इनमे आपको साड़ी categories के खबरे देखने को मिल जायेंगे लेकिन अब और एक interesting fact के बारे में जानते है. जो की इसी से जुड़ा है.
Top News Channels In India:
जैसा की मैंने आपको बताया इंडिया में 400 से भी ज्यादा न्यूज़ एजेंसीज है लेकिन एक audience के तौर पर सभी को देख पाना ना मुमकिन इसलिए लोगो कुछ ऐसे चैनल्स चुने जहा पर उन्हें सारी जानकारी मिल जाए और उसी आधार पर ये सभी channels India के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनल बन गए है. यहाँ पर हम उन्ही में कुछ चैनल के बारे में बात करेंगे.
Statista जो की data & trend analysis website है इसके हिसाब से India के top 5 news channel की सूचि कुछ इस प्रकार है.
- Republic TV
- Times Now
- India Today Television
- CNN News18
- DD India
इंडिया में सबसे ज्यादा यही 5 चैनल लोकल, नेशनल और इंटरनेशनल खबरों के लिए देखे जाते है. आपकी जानकारी के लिए मैं बता दू Aaj Tak चुकी India Today का हिस्सा है. इसलिए वो भी इस लिस्ट में शामिल है.
दोस्तों उम्मीद है आप समझ गए होंगे की News full form क्या होता है? और आज से आप ये जानकारी सभी को बताये की इसका मतलब North, East, West और South नहीं है. बस यह एक शब्द का रूप है जिसमे बस चारों दिशाओं का नाम आ गया है आपको इसके बारे में जानकारी Wikipedia पर भी मिल जायेगा और अगर आप अपना विचार प्रकट करना चाहे तो जरूर कमेंट करे.