Nokia 2 review in Hindi, Finally HMD Global ने Cheapest Nokia android smartphone October 2017 में launch कर दिया है. आज हम यहाँ पर Nokia 2 Specification, Nokia 2 Price in India के साथ-साथ Nokia 2 New Smartphone Review और Comparison के बारे में विस्तार से जानेंगे.
कुछ Tech Xpert का मानना है की Nokia 2 Best Budget Smartphone 2017 हो सकता है और कुछ का मानना है की Nokia 2 vs Xiaomi 4a में जबरदस्त Competition होने वाला है. ये तो Nokia 2 Smartphone Specification & price के साथ-साथ इसका Review (Nokia 2 review in Hindi)देखने के बाद आपको समझ में आ जायेगा.
Latest Nokia 2 Specification & Price:
Nokia 2 को Under 1000 Budget Smartphone को ध्यान में रख कर बनाया गया है. इसलिए Nokia 2 Phone Specification भी Average ही होगा, लेकिन Launch के समय इसके 3 Specs सबसे ज्यादा Highlighted थे. Battery, Camera और Android OS क्योकि पहले बार Nokia ने अपने phone में कुछ Out of Box चीज़े add की है जो की पहले कभी नहीं किया था.
- Display: 5.0Inch HD Display
- Memory & Storage: 1GB RAM & 8GB Internal Upgradable up to 128GB
- Camera: 8MP Rear Camera & 5MP Front Camera
- Battery: 4100mAh Non-Removable
- Processor: 1.GHz Quad-Core, Qualcomm Snapdragon 212
- OS: Android Nougat 7.0.1
- Price: 7000INR
Nokia 2 Review in Hindi:
Nokia के Fans पूरी दुनिया में है और पहले Nokia Phone के नाम से Sell हो जाते थे. लेकिन आज के समय में कोई Customer Phone Buy करने से पहले Specification जरुर check करता है. अगर Nokia 2 phone Design देखा जाये तो Front से यह देखने से थोडा अच्छा लगता है लेकिन Back Side से एक Feature Phone की तरह लगता है.
- Nokia 2 में 1GB और 8GB Storage दिया गया है, जो की आज के समय के अनुसार Out of Date को गया है. क्योकि आज के समय में 2GB कम से कम RAM किसी भी android smartphone में होना चाहिए और 16GB Storage होना चाहिए.
- अगर Camera और Battery की बात की जाये Nokia 2 में यही दोनों Feature सबसे अच्छा दिए हुए है. क्योकि Nokia Camera हमेशा से अच्छा होता है और इस बार Nokia ने battery 4100 mAh दिया है तो यह सबसे अच्छी बात है.
- अगर Overall Nokia 2 review की बात की जाये, तो यह Xiaomi Redmi 4a से अच्छा नहीं है. जबकि Nokia 2 price , Redmi 4a से करीब 1000 ज्यादा है.
Nokia 2 Buy क्यों ना करे?
Nokia 2 Specification & Price के साथ-साथ Nokia 2 Review देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा. अगर आप Nokia 2 Smartphone Compare किया जाये इसके जैसे phone से तो आपको 7000 रूपए तक इससे अच्छा Smartphone मिल जायेगा. मैं आपको कुछ ऐसे Reason बताता हूँ Nokia 2 के बारे में जिससे आपको समझ में आ जायेगा की इसे क्यों ना ख़रीदे.
- Nokia 2 phone में केवल 1GB RAM दिया गया है. जो की इसके Price 7000 के हिसाब से बहुत कम है आज के Smartphone Trend के हिसाब से Out dated.
- Phone का Price इसके Specification के हिसाब से बहुत ज्यादा है. Xiaomi Redmi 4a 2GB RAM और 16 Storage के साथ केवल 6000 रुपये मिल रहा है.
- Nokia 2 का Snapdragon 212 Processor एक Below Performance Processor है जिसे आज के समय में कोई भी Smartphone Use नहीं करना चाहते है.
दोस्तों, Nokia 2 review, Nokia 2 Specification और Nokia 2 Price यह Result निकल कर आता है की Nokia केवल Brand के नाम पर Customer से 7000 रुपये ले रहा है. जबकि Nokia 2 Features में ऐसा कोई खाश बात नहीं है, अगर मैं अपने विचार से कहू तो Nokia 2 Phone launch होते ही Out Dated हो गया है. अगर आपके पास Nokia 2 Smartphone Price या Specification से Related कोई सवाल या सुझाव तो comment जरुर करे.