Nokia 3, Nokia 5 & Nokia 6 Launched in india
Nokia 3, Nokia 5 & Nokia 6 Release Date confirm हो गया और यह 13 June को india में लांच होने वाले है. ऐसे Nokia Phones Manufacturing Company HMD Globle ने कहा है. Nokia 6 Price और Specification के बारे में पहले ही बता चूका हूँ आज मैं यहाँ पर Nokia 5 price in india, Nokia 3 Price In india और Nokia 5 Review, Nokia 3 review के बारे में बताने वाला हूँ. इसके साथ यहाँ पर इन दोनों Smartphone के Spcification & Design के बारे में भी बात करेंगे. वैसे भी Nokia का Brand Value अच्छा है इसलिए Nokia 5 Specification और Nokia 3 Specification के हिसाब से उनका Price थोडा ज्यादा तो होगा. क्योकि जब Nokia 6 लांच हुआ था तो उसका भी Price ज्यादा था.
Nokia 3 & Nokia 5 Price Specification in India:
जैसा की मैंने पहले ही बताया Nokia 6 Specification के बारे में मैंने बहुत पहले ही बताया है. अगर आप चाहे तो उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है. यहाँ पर हम बात करेंगे Nokia 3 & Nokia 6 के Specification के बारे में.. तो चलिए देखते है..
Nokia 3 Smartphone:
- Display: 5.0″ IPS LCD Polarizer HD Screen with Corning Gorilla Glass Protection
- OS & Processor: Android Nougat 7.0 & MTK 6737 Quad Core 1.3GHz Processor
- RAM & Storage: 2GB RAM & 16GB Internal (SD Card up to 128GB)
- Camera: 8MP Primary & Secondry Camera with f/2, LED Flash
- Network: LTE Category 4, 150Mbps Download Speed & 50Mbps Upload Speed
- Connectivity: Micro USB (2.0), Wifi, OTG, Bluetooth.
- Sensors: G-Sensor, Abient Light , e-Compass, gyroscope, proximity, NFC
- Battery: 2630mAh
- Price: 10,000INR
Design:
Nokia 3 Smartphone:
- Display: 5.2″ IPS LCD Polarizer HD Screen with Corning Gorilla Glass Protection & Sunlight Visibility
- OS & Processor: Android Nougat 7.0 & Snapdragon 430
- RAM & Storage: 2GB RAM & 16GB Internal (SD Card up to 128GB) with Unlimited Google Drive
- Camera: 13MP Primary & 8MP Secondry Camera with f/2, LED Flash
- Network: LTE Category 4, 150Mbps Download Speed & 50Mbps Upload Speed
- Connectivity: Micro USB (2.0), Wifi, OTG, Bluetooth.
- Sensors: Fingerprint Sensor ,G-Sensor, Abient Light , e-Compass, gyroscope, proximity, NFC
- Battery: 3000mAh
- Price: 13,500INR
Design:
Nokia 3 & Nokia 5 Honest Review:
दोनों Smartphone का Specification देखने के बाद मुझे कोई भी खाश बात नहीं लगा. अगर इन दोनों Phone को Xiaomi Redmi Note 4 10,000 Version से Compare किया जाये. तो MI Redmi Note 4 का Design Specification कही ज्यादा बेहतर है.
- Nokia 3 में 5″ और Nokia 5 में 5.2″ का HD Display मिलता है जबकि Redmi Note 4 में 5.5″ Full HD 4K Supported Display मिलता है.
- Processor की बात करे तो Nokia 3 में MediaTek 6737 और Nokia 5 में Snapdragon 430 Processor मिलता है. जबकि Redmi Note 4 में Snapdragon 625 processor मिलता है.
और भी बहुत से Specification है दोनों Phone के जो आज के समय के अनुसार सही नहीं है जैसे की Battery, RAM & Internal Storage. but मैंने आप से पहले ही कहा था Nokia Brand Value ज्यादा है इसलिए इसका Price Specification के हिसाब से ज्यादा होगा.
अगर मैं साफ़ तौर पर कहू तो Specifition के हिसाब से यह दोनों Smartphone Nokia 3 और Nokia 5 Purchase करने लायक नहीं है. But India में लोगो को Nokia पर जो भरोषा है और उसके प्रति जो लगाव है उसके अनुसार यह फ़ोन ले सकते है. या फिर अगर आप Nokia Brand के नए Phone को एक बार Test करना चाहते है तो आप इन Phone को Buy कर सकते है.
Nokia 3, Nokia 5 & Nokia 6 Launched in india:
Nokia 6 जब China में launch हुआ था तो लगा था अब यह जल्दी ही India में भी launch हो जायेगा. लेकिन इसमें बहुत समय लग गया और अब Nokia तीन smartphone (Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6) को एक साथ India में लांच कर रहा है. HMD Globle ने इसका confirmation भी दे दिया है इसका Launching Event 13 June को Dehli में होगा और शायद June last week यह तीनो Phone market में आ जायेंगे (Nokia 3, Nokia 5 & Nokia 6 Launched in india).
दोस्तों यहाँ पर Nokia 3, Nokia 5 & Nokia 6 Launched in india के बारे में बताया गया है. साथ में Nokia 3 Price in India, Nokia 5 Price in India और Nokia 3 release date और Nokia 5 release date के बारे में भी बताया है. यह तीनो Smartphone Under 20000 Midrange phone है. अगर आप Nokia Brand Smartphone को use करना चाहते है तो आप 13 June 2017 के बाद आप इसे Online या Offline दोनों माध्यम से Purchase कर सकते है.