Nokia 6 Best Smartphone 2017
जिसका आप सभी को बहुत दिनों से इंतजार था की Nokia कब अपना नया Smartphone launch करेगा Nokia का आने वाला Latest Smartphone कौन होगा | Nokia आप सभी को इसका जवाब दे दिया है और उसने अपना एक नया Smartphone Nokia 6 लांच कर दिया है | But इसमें हम इंडियन के लिए दुःख की बात ये है की Nokia 6 Latest Smartphone India में नहीं China में launch हुआ है पता नहीं Nokia ने ऐसा क्यों किया चुकी India से Nokia को बहुत प्यार और Brand Value मिला है लेकिन कोई बात नहीं हो सकता है Nokia, India के लिए Nokia 6 Smartphone Updated Version लांच करे .
अगर आपको Nokia 6 Smartphone के Full Specfication के बारे में जानने में Interest है या अगर आपको Nokia के Smartphone पसंद है तो आप सभी इस पोस्ट को जरुर पढ़े क्योकि इस पोस्ट में , मैंने Nokia 6 Smartphone के Full Specification के बारे में बताया है और इसके साथ मैंने Nokia 6 Phone के बारे में अपना कुछ विचार भी शेयर किये है शायद आपको पसंद आये | तो चलिए देखते ..
Nokia 6 Smartphone Full Specification:
#Display:
Nokia 6 Latest Smartphone में 5.5 इंच का Full HD Display मिलेगा और इसके साथ Nokia 6 Phone में Gorilla Glass का Protection मिलेगा जो इस Best Smartphone के Screen को Crack, Damage से बचाएगा |
#Processor & OS:
Nokia 6 Phone में Qualcomm Snapdragon 430 , Octa Core Processor मिलेगा और इसमें Android Nougat 7.0.0 OS मिलेगा जो की Android का latest OS है | Snapdragon Processor की सबसे खाश बात ये है की ये phone के Performance को तो Increase करता ही है इसके साथ -साथ Battery को भी कम use करता है|
#RAM & Storage:
Nokia 6 Android Smartphone में 4GB RAM और 64GB Internal Storage मिलेगा जिसे SD Card से 128GB तक बढाया जा सकता है | Nokia 6 Phone का RAM Processor Combination best जो की Phone के Parformance को Increase करने में Help करेगा |
इसे भी देखे,
- Top 5 Android Smartphones With 6GB RAM
# Camera:
अगर camera की बात करे तो Nokia के Smartphone Camera के हिसाब से बहुत अच्छे माने जाते है क्योकि Nokia Lumia Series के सभी Smartphone में Best Qaulity के Camera है इसके बारे उन सभी को पता होगा जो Nokia Lumia Phone को use किये होंगे | इस तरह Nokia 6 Smartphone में भी आपको एक बहतरीन Quality का 16 MP Rear Camera मिलेगा और 8 MP Front Camera मिलेगा जो की Best Qaulity (HD) के Video Recording करने में समर्थ होंगे |
#Connectivity & Sensors:
Nokia 6 Smartphone में 3g , 4g/LTE, Bluetooth, GPS और VoLTE का Support मिलेगा इसके साथ आपको नोकिया के इस phone में Fingerprint , Proximity, Compass जैसे Sensor का भी Feature मिलेगा |
#Battery:
इसमें 3000mAh का Non-Removable Li-On battery मिलेगा जो Nokia 6 Phone Specification के हिसाब से थोडा कम है लेकिन Snapdragon के Processor के हिसाब से Nokia 6 phone की बैटरी इतना भी कम नहीं है |
इसे भी देखे,
- Google Pixel and Pixel XL Smartphone Full Specification and Features Hindi me
#Price:
Nokia 6 Smartphone का Price करीब 16,500 रुपये है जो की इसके Specification के हिसाब से थोडा ज्यादा है लेकिन फिर भी सही है क्योकि Nokia का Brand value बहुत अच्छा है | लेकिन अगर Nokia 6 Smartphone के Price को Indian market के नजरिये से देखा जाये तो यह 16,500 रुपये बहुत ज्यादे है शायद इसलिए Nokia ने अपने Latest Smartphone को India के जगह China में Lauch किया है |
इसे भी देखे,
- Lenovo K6, K6 Power Aur K6 Note Launch | हिंदी में जाने Features
Conclusion:
दोस्तों , Nokia 6 Smartphone एक Top Smartphone है अगर यह India में लॉच हुआ तो यह भी Redmi Note 3 की तरह ही एक Perfect Smartphone होगा But अगर Nokia 6 इतने Price में India में लॉच हुआ तो इसके बिक्री पर असर पड़ सकता है क्योकि India में सबसे ज्यादा 10,000 से 12,000 रुपये के Smartphone बिकते है ऐसे में अगर Nokia कोई भी Smartphone India में लॉच करेगा तो उसको Phone के Price पर ध्यान देना होगा | अभी तो आप India में Nokia 6 Smartphone को खरीद नहीं सकते है क्योकि यह अभी केवल China में लॉच हुआ है उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया हो अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट जरुर करे |