Nokia PureBook X14 laptop review Hindi – Nokia जो की mobile की दुनिया में राजा से रंक बन चूका है अब नए फील्ड में अपना किश्मत आजमा रहा है और इस Nokia laptop launch किया है.आज हम इसी laptop के specifications, price और experts review के बारे में जानकारी हासिल करेंगे की क्या मार्किट में या अपनी जगह बना पायेगा या नहीं.
ये हम सभी जानते है की Nokia एक समय Mobile phone market का राजा था लेकिन धीरे-धीरे इसका सूरज अस्त हो गया है और अब यह तरह-तरह के experiment करके market में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है. इस बार Noida Core i5 10th Gen laptop के साथ market में आया है और यह Xiaomi, Oppo जैसे companies की list में शामिल हो गया है जो की mobile के साथ laptop market में अपना किश्मत आजमा रहे है.
Nokia PureBook X14 Laptop आपको जल्दी ही Flipkart पर मिल जायेगा और आप इसे ऑनलाइन खरीद सकते है लेकिन इससे पहले जानते है की Nokia ने बार क्या नया experiment किया है और इस laptop में आपको ऐसा क्या मिलेगा जो की दूसरे किसी brand के laptop में नहीं मिलता है. आईये जानते है विस्तार से,
Nokia PureBook X14 Laptop Specifications:
Nokia ने PureBook X14 नाम एक लैपटॉप भारतीय मार्किट में launch किया गया है इसमें बहुत से latest technologies देखने को मिलेगा जैसे की 10th generation processor, SSD, DDR4. इस तरह के और भी बहुत से features आपको इसमें देखने को मिलेंगे. इस लैपटॉप में बाहर से दिखने वाले आपको सभी नए features मिलेंगे चाहे वो Dolby Vision & Dolby Atmos या फिर secure login साथ में आपको नए युग के keyboard और metallic design देखने मिलता है.
Operating System:
इसमें आपको Windows 10 home operating system देखने को मिलेगा जो की एक 64 bit कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह एक विंडोज का सबसे लेटेस्ट OS है और इसमें Microsoft द्वारा दिए जाने वाले सभी features मिलेंगे और इसके साथ आपको MS office का trial 1 महीने के लिए मिलेगा.
Processor & Memony:
Nokia PureBook X14 Laptop में आपको latest 10th generation Intel i5 processor मिलेगा जिसका क्लॉक स्पीड 1.6 GHz और Turbo Boost के साथ Upto 4.2 GHz होगा और साथ में आपको 512GB SSD मिलेगा जी की laptop performance बढ़ने में मदद करेगा. अगर मेमोरी की बात करे तो आपको DDR4 RAM आपको इसमें देखने को मिलेगा जो की 8GB का होगा और इसे हम 16 GB तक बढ़ा सकते है.
Processor Name | Core i5 |
Processor Generation | 10th Gen |
SSD Capacity | 512 GB |
RAM | 8 GB |
RAM Type | DDR4 |
Processor Variant | 10210U |
Clock Speed | 1.6 GHz with Turbo Boost Upto 4.2 GHz |
Memory Slots | 2 Slots |
Expandable Memory | Upto 16 GB |
RAM Frequency | 2666 MHz |
Cache | 6 MB |
Graphic Processor | Intel Integrated UHD |
Number of Cores | 4 |
Integrated Intel Ultra HD Graphics
इसमें आपको कोई अलग से graphics card नहीं मिलेगा Nokia PureBook X14 Laptop में आपको Intel inbuilt UHD graphics देखने को मिलेगा जो वीडियो और लैपटॉप में दिए गए स्क्रीन रेसोलुशन के हिसाब से ठीक है. क्योकि आपको इसमें आपको LED FHD display देखने को मिलता है. UHD graphics के साथ आपको 1.1 GHz Turbo GPU भी मिलेगा की लैपटॉप के परफॉरमेंस को बेहतर बनाएगा.
Display & Audio Features
Laptop में आपको 1920 x 1080 Pixel resolution वाला display देखने को मिलेगा जो की एक 14 inch full HD display है और इससे आपको अच्छे क्वालिटी वीडियो देखने को मदद करेगा और लैपटॉप में ऑडियो सिस्टम Dolby Atmos मिलेगा जिसका साउंड सबसे अच्छे speakers में एक है.
Touchscreen | No |
Screen Size | 35.56 cm (14 inch) |
Screen Resolution | 1920 x 1080 Pixel |
Screen Type | Full HD LED Backlit IPS Display with Dolby Vision |
Speakers | Built-in Dual Speakers |
Internal Mic | Built-in Dual Microphone |
Sound Chip | Realtek HD Audio |
Sound Properties | Dolby Atmos Best Expereinced with Headphones, Dolby Access App with Multiple Pre-set Audio Modes and Settings |
इन सबके साथ आपको 2 x USB 3.1, 1 x USB 2.0, 1 x USB 3.1 Type C port मिलेगा और एक HDMI port मिलेगा Bluetooth 5.1 connectivity मिलेगा और भी बहुत से कॉमन फीचर्स है जो की आम लैपटॉप में देखने को मिलता है.
Nokia PureBook X14 Laptop Price in India:
लैपटॉप का specifications अपने देख लिया अब बात कर लेते है इसके प्राइस के बारे में जानते है कब और कहाँ से हमें यह मिल सकता है. Nokia PureBook X14 Laptop Price India में tag तो 90,000 रुपये दिया गया है लेकिन discount में price 59,990 रूपया दिया गया है. यह आपको ऑनलाइन Flipkart पर देखने को मिलेगा और वही से आप इसे खरीद सकते है.
अगर आपके पास Axis bank का credit card है तो आपको 5% extra discount मिल सकता है और आप इसे no cost EMI पर भी खरीद सकते है कुछ चुनिंदा क्रेडिट के साथ.
Nokia PureBook X14 Laptop Honest Review in Hindi
किसी भी लैपटॉप के specifications देखने के बाद हम उसके performance का अंदाजा लगा सकते है. Nokia PureBook X14 Laptop में आपको बाहर से दिए गए सभी features latest है जैसे की इसमें 10th gen processor, SSD, और turbo boost technology देखने को मिल जाता है. लेकिन कभी-कभी laptop में दिए गए specifications का combination सही नहीं होता है इसकी वजह से उसके performance पर बहुत प्रभाव पड़ता है.
मैंने ऐसे ही specifications देख कर Accer Nitro 5 laptop खरीद लिया था इसमें मुझे 4 GB NVDIA graphics card भी मिला था लेकिन इसका performance एक नार्मल लैपटॉप जैसा ही था. ऐसे में आपको बहुत सोच-समझकर तय करना होगा की कौन सा लैपटॉप आपके लिए सही होगा क्योकि हम सभी जानते है हर कोई महीने- दो महीने में लैपटॉप नहीं बदल सकते है.
मेरे हिसाब से Nokia PureBook X14 Laptop कोई गेमिंग लैपटॉप नहीं है चुकी इसमें SSD दिया गया है तो आप YouTube video editing software का इस्तेमाल कर सकते है. यह किसी नार्मल लैपटॉप से थोड़ा बेटर परफॉरमेंस वाला लैपटॉप है जिसमे आपको कुछ बेहतर features देखने को मिल जायेंगे.
दोस्तों, उम्मीद है आपको Nokia PureBook X14 Laptop specifications, Price और review में सभी जानकारी सही से मिल गया है. अगर आप लैपटॉप खरीदना चाहते है तो पहले आप एक-दो ब्रांड के लैपटॉप price और specifications को compare कर ले फिर final decision तक पहुंच और अगर आपको कोई विचार शेयर करना है या फिर आपको कोई सुझाव चाहिए तो आप कमेंट में इसके बारे में जरूर बताये.