Nomad Shubham देश के सबसे मशहूर Traveler है और इस समय तक वह 40 से ज्यादा देशो में Hitchhiking करके घूम चुके और इस समय तो Nomad Shubham एक पॉपुलर YouTuber भी है जिनके चैनल पर 2 Million से ज्यादा subscribers है. ऐसे में बहुत सारे लोगो के मन में सवाल होता है की Nomad Shubham कितना कमाते है?
दुनिया घूमने के लिए पैसे खर्च होते है तो उनको रहने, खाने, फ्लाइट, होटल जैसे चीज़ो के लिए पैसे कहा मिलते है? ऐसे बहुत सारे सवाल Nomad Shubham के Subscribers के मन में होता है? होना भी चाहिए क्योकि दुनिया घूमना आसान नहीं है. ये सभी जानते होंगे घर से बाहर निकलते ही खर्चे शुरू हो जाते है. ऐसे में दुनिया घूमने के लिए लाखो खर्च करने पड़ते होंगे.
Nomad Shubham कितना कमाते है? ये सवाल इम्पोर्टेन्ट है लेकिन इससे ज्यादा जरुरी है उनके तरीके को समझना की किस तरीके से ये पूरी दुनिया घूम रहे है. कैसे इन्होने पढ़ाई छोड़ अपने सपने को नयी उड़ान दी? ये सब इस पोस्ट में विस्तार से जानकारी मिलेगा ऐसे में आप इनके सब्सक्राइबर में से एक है तो इसे एक बार जरूर पढ़े.
Nomad Shubham कौन है?
इस सवाल का जवाब देने का कोई मतलब नहीं है क्योकि नोमाड शुभम को देश में लगभग हर कोई जनता है. इस समय उनके चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और वो 40 से ज्यादा देश, 3 महाद्वीप, 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा घूम चुके है. तो इस इससे इनके लाइफ जर्नी है सक्सेस का आईडिया लगा सकते है.
जब से इन्होने घूमना शुरू किये तब से शायद यह इंडिया में कम दुनिया के अलग अलग देशो में अपना ज्यादातर समय बिताते है. लेकिन इतने बड़े सफर की शुरुआत 2018 से हुए.
जब ये 16 साल के तब से ट्रेवल करना शुरू कर दिया और सबसे पहले इन्होने इंडिया के अलग अलग जगह को घूमना शुरू किया फिर उसके बाद इन्होने अपना पहला सफर Russia जो की इनका पहला विदेश सफर था उसकी शुरुआत की.
उसके बाद इन्होने तुर्की, Egypt, सीरिया, जॉर्डन, जॉर्जिया, अर्मेनिआ, अज़रबैजान, यूगांडा, अफ़ग़ानिस्तान, उज़्बेकिस्तान, क्रिगजस्तान, सूडान, एथोपिए, उक्रैन, इराक, दुबई, केन्या, तंज़ानिया, चीन, थाईलैंड, म्यंमार, मलेशिया, सर्बिआ जैसे कई सारे देशो में घूम चुके है.
Nomad Shubham का सबसे यूनिक है इनका घूमने तरीका चुकी यह मिडिल क्लास फॅमिली से है. तो इन्होने घूमने के एक अलग तरीका आजमाया जो की Hitchhiking.
अगर आप नहीं जानते है की हितचिकिंग क्या होता है?
तो यह एक ट्रेवलिंग एक ऐसा तरीका है. जिसमे ट्रवेलेर रोड पर जाने वाले लोगो ने मदद मांगकर ट्रेवल करते है. जैसे की इंडिया में आप किसी को रोड पर रोक कर लेफ्ट मांगते है ठीक वही तरीका
शुभम शुरूआती समय में ऐसे ही लोगो ने मदद मांग कर ट्रेवल करते थे इन्होने खुद एक इंटरव्यू में कहा था की यह 20 हज़ार किलोमीटर से ज्यादा लोगो से मदद मांग कर ट्रेवल किये है.
शुभम ने ये भी बताया था एक इंटरव्यू में,
Nomad Shubham ने ट्रेवल करना कैसे शुरू किया?
2018 में इन्होने अपने ट्रेवलिंग जर्नी की शुरुआत की और लेकिन शुरू करने से पहले इनके सामने जो सबसे बड़ी समस्या थी पैसे क्योकि किसी भी जगह घूमने के पैसे चाहिए ताकि वहा पहुंच सके, रहने के लिए कोई जगह हो और खाने का बंदोबस्त हो सके.
इस समस्या का समाधान शुभम के पास Tedx Talks के एक वीडियो से जहा पर बताया गया था की बिना पैसे के पूरे दुनिया कैसे घूम सकते है?
इस वीडियो की वजह से शुभम की जिदंगी बदल गयी और वो बिहार से निकल कर दुनिया के 40 से ज्यादा देशो में पहुंच गए. नोमाड शुभम ने खुद Satish K Videos में इंटरव्यू के द्वारा ये बात बताई थी.
Nomad Shubham कितना कमाते है?
जब Nomad Shubham से एक सवाल किया गया की विदेश में कही रहने के लिए क्या करते थे? तो उन्होंने के नया वर्ड इस्तेमाल किया Couchsurfing, शायद आप में से बहुत सारे लोगो को इस वर्ड का मतलब भी नहीं पता हो.
Couchsurfing एक सोशल नेटवर्क प्रोग्राम है जिसके माध्यम से किसी घर में या जगह पर रहने के लिए वहा के कुछ काम करता है. जैसे की खाना बनाना, पढ़ना, खेतो और घर के काम इसके बदले लोग ट्रवेलेर को फ्री में रहने और खाने के लिए देते है.
सोशल ब्लेड जो की एक सोशल मीडिया एनालिसिस वेबसाइट है. उसके हिसाब से अगर देखा जाए की Nomad Shubham की Income कितनी है? तो यह आज के समय होता है $79.5K – $1.3M के बीच जो की लगभग 56 लाख से लेकर 10 करोड़ के बीच होता है. चुकी यह एक एनालिसिस है इस ऐसे में Nomad Shubham Income कितनी है? इससे क्लियर नहीं हो पाता है.
लेकिन आज के समय में इनका चैनल काफी पॉपुलर है तो AdSense के साथ इनको Brand Promotion करने का मौका मिलता है. जो की इनकी कमाई का मुख्य जरिया है इसके साथ ये कुछ Affiliates भी करते रहते है जिसकी वजह से इन्हे उससे भी पैसे कमाने का मौका मिलता है.
Satish K Videos पर दिए गए Interview में इन्होने बताया था की 2019 से लेकर 2020 तक AdSense से इन्होने कुल 20 लाख रुपये कमाए थे. जो की इनकी इनकम का 10% से 15% होगा बाकि का इनकम ब्रांड और Affiliates से कही ज्यादा होता है AdSense की तुलना में ऐसे में अगर एक अंदाज़ा लगाया जाए तो इस समय Nomad Shubham की कमाई सालाना 1.5 से 2 करोड़ रुपये होंगे.
Nomad Shubham Income Sources:
इनके मुख्य इनकम सोर्स 3 है जिसके बारे में यहाँ पर बताया गया है.
- AdSense
- Brand Sponsor
- Affiliates
AdSense
चुकी यह एक Traveler के साथ साथ YouTuber भी है और इनके चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा Subscribers है और इनके चैनल पर views भी काफी अच्छे आते है. इनको Average एक दिन में 350K से 500K तक Views मिल जाते है और इनके ऑडियंस बहुत सारे देशो से होंगे तो इसलिए इनका CPM भी काफी अच्छा होगा इस हिसाब से यह AdSense से हर दिन 1000 डॉलर से ज्यादा की कमाई करते होंगे.
Brand Sponsor
बहुत बार अपने देखा होगा ये अपने वीडियो एक समय किसी App को डाउनलोड करने या किसी सर्विस का इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देते है. ऐसे में ये एक पेड स्पॉन्सरशिप होता है जिसके लिए इनसे ब्रांड कांटेक्ट करते है और वीडियो में एक या दो मिनट का इंटीग्रेशन के बदले इन्हे पैसे देते है. चुकी इनका इंगेजमेंट और फैन Following काफी अच्छा है.
इसलिए इन्हे Sponsorship भी काफी अच्छे मिलते होंगे और अगर अंदाज़ा लगाया जाए तो मेरे हिसाब से इन्हे एक ब्रांड प्रमोशन के लिए 2 लाख से लेकर 3 लाख रुपये मिलते होंगे.
Affiliates
वैसे तो आम तौर पर शुभम अपने वीडियो में किसी भी प्रकार का एफिलिएट इस्तेमाल नहीं करते है. लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की ब्रांड डील के साथ इनको एफिलिएट भी मिलता है. ऐसे में जो पैसा ब्रांड इन्हे सामने से देता है उसके बाद भी ब्रांड हर एक नए कस्टमर के लिए इन्हे कुछ कमीशन देता होगा जो की इनका एफिलिएट इनकम होता है.
उम्मीद करते है की सभी को आईडिया मिल गया हो की Nomad Shubham कितना कमाते है? इनका AdSense और Brand को मिलाकर इनकम कितना है? ऐसे में अगर आप ट्रेवलिंग में इंटरेस्ट रखते है तो इसके लिए आप इन्हे फॉलो कर सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है या फिर आप इसी तरीके के और जानकारी चाहते है तो कमेंट में इसके बारे में बताये
सैर अपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर क्या है। आप ऐसेही जानकारी हमलोगों के साथ शेयर करते रहे।