ONDC क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगा। जिसमें ONDC full form, इसके इस्तेमाल और फ़ायदे सब कुछ पता चल जाएगा। ऐसे में अभी तक अपने इसके बारे में जो कुछ सुना भूल कर बस इस पोस्ट को पढ़िए और इंडिया में होने वाले इस eCommerce revolution की कहानी आपको यहाँ से पता चलेगा।
एक समय जब इंडिया में यूपीआई लॉंच हुया था तो Digital Payment सिस्टम में एक नया Revolution आया और इस बार एक ऐसा Integrated Platform Ecommerce के लिए लॉंच हुया है ONDC जिसका Full Form होता है Open Network for Digital Commerce.
जिस तरह से यूपीआई Platform Independent है किसी भी App चाहे GPay, PhonePe, Paytm सभी के साथ काम करता है। इसी तरह Open Network for Digital Commerce भी Platform Independent होगा यानी Flipkart, Amazon, Myntra, Zomato जैसे सभी Platform के साथ काम करेगा। तो आयिये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।
ONDC क्या है? Full Form & Meaning in Hindi
जैसा मैंने बताया ONDC का full form है Open Network for Digital Commerce और यह एक Independent Digital Ecommerce Platform है। अगर कम्पनी के रूप में देखे तो यह एक private नोन-प्रोफ़िट कम्पनी है जिसको भारत सरकार के Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) द्वारा बनाया गया है।
अभी यह बिलकुल नया Platform है जो कि कुछ शहरों में अपने टेस्टिंग Stage पर चल रहा है और इसकी शुरुआत 31 December 2021 को किया था।
अगर आसान भाषा में बात करे तो यह एक platform Independent ecommerce है. जहां पर कोई छोटा-बड़ा बिज़्नेस जुड़ सकते है। कस्टमर केवल ओएनडीसी platform का इस्तेमाल करके Amazon, फ्लिपकार्ट, जोमटो, Paytm कही से ऑर्डर कर सकते है। इसके लिए उन्हें किसी एक Specific App का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है।
Example के तौर पर,
मान लीजिए किसी Phone पर Flipkart डिस्काउंट दे रहा है और उसी समय Amazon भी उसी फ़ोन पर फ्लिपकार्ट से ज़्यादा डिस्काउंट दे रहा है। तो ऐसे में अगर कस्टमर केवल फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक करेगा तो उसको कभी idea नहीं मिलेगा की उससे ज़्यादा डिस्काउंट एक और प्लाट्फ़ोर्म दे रहा है।
लेकिन अगर कस्टमर ONDC App या Platform का इस्तेमाल करेगा तो उसको तुरंत पता चल जाएगा की इस फ़ोन पर Amazon ज़्यादा डिस्काउंट दे रहा है फ्लिपकार्ट से और वह बिना ऐमज़ान App को ओपन किए direct ONDC से फ़ोन को ऑर्डर कर सकता है।
ONDC से किसको होगा फ़ायदा?
यह मन एक बड़ा सवाल आ रहा होगा की इस तरह के Platform से किसका होगा फ़ायदा Buyer या Seller या फिर जो आज के समय में Marketplace है जैसे Zomato, Amazon, Flipkart और दूसरे,
ये आप सभी को जानकारी होगा की इंडिया में ऑनलाइन ख़रीदारी करने के लिए कुछ Apps Popular हैं, जैसे कि Shopping के लिए Flipkart, Amazon, Myntra और Food के लिए Swiggy, Zomato जैसे प्लाट्फ़ोर्म पॉप्युलर है।
ऐसे में ये लोग Seller जो कि इनके Platform का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए यह Per Sell के हिसाब से commission लेते है और साथ में Platform इस्तेमाल करने के लिए भी charge लेते है और फिर आगे कहते है कि पैसे लगाकर Ad चलाओ ताकि प्रोडक्ट टोप दिख सके।
लेकिन ONDC के आ जाने से अब इन सब की मनमानी नहीं चलेगा और इससे वेंडर और कस्टमर दोनो का फ़ायदा होगा,
- जितने भी छोटे बड़े सेलर है उनके लिए बड़ा मार्केट्प्लेस मिल जाएगा जहां पर ज़्यादा ब्रांड और कस्टमर के compete कर सकते है।
- एक जगह से हर तरह के प्रोडक्ट को एक cart से ख़रीद सकते है।
- सेलर को अब ज़्यादा charges नहीं देना होगा जिससे सेल बढ़ेगा और इससे कस्टमर को कम क़ीमत में सामान भी मिल जाएगा।
Small Business को मिलेगा फ़ायदा
कई सारे small business ऐसे है जो कि बड़े बड़े मार्केट्प्लेस होने के बाद भी नहीं कमा पा रहे है। क्योंकि charges की वजह से उन्हें Price बढ़ाना पड़ता है और ज़्यादा price की वजह से कस्टमर बड़े brands की तरफ़ चले जाते है। लेकिन ओएनडीसी आने की वजह से अब small business को जोमटो, Swiggy जैसे मार्केट्प्लेस पर डिपेंड नहीं पड़ेगा।
ये direct ओएनडीसी पर register करके अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है। चुकी charges बहुत कम है इसलिए यहाँ पर Small business अपने सामान को कम क़ीमत ही बेचकर मुनाफ़ा कमा सकते है।
Customer को मिलेगा बड़ा फ़ायदा
Customers को सबसे ज़्यादा फ़ायदा मिलने वाला है क्योंकि यहाँ से Seamless Shopping experience तो मिलेगा साथ में बहुत सारे प्रोडक्ट कम प्राइस में भी मिलेंगे क्योंकि यहाँ पर Vendors platform फ़ीस बहुत कम लिया जाएगा जिससे वह प्रोडक्ट प्राइस को कम से कम कर सकते है।
चाहे खाना ऑर्डर करना हो या फिर कपड़े सभी के लिए एक प्लाट्फ़ोर्म से हो जाएगा और ऐसा माना जा रहा है कि फ़्यूचर में यहाँ पर services का सेक्शन भी add हो जाएगा यानी एक App से सारा काम customer का हो जाएगा।
ONDC App Download कैसे करे?
बहुत सारे लोगों को ONDC का मतलब तो पता है लेकिन जब वह App store इसको सर्च करते है। तो उन्हें कोई भी App नहीं मिलता है। ऐसे में अगर किसी को ONDC App Download करना हो तो कैसे करेगा?
ये सवाल सही है लेकिन अभी जैसा की मैं पहले बता चुका हूँ इसका testing चल रहा है और यह इस समय देश के केवल दो शहर Delhi और Bangalore में उपलब्ध है।
यहाँ पर जो कस्टमर है ऑनलाइन कोई सामान ख़रीदना चाहता है वो direct इनके platform से लेकर seller सलेक्ट करने के बाद वही से प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकता है इसके लिए अभी कोई अलग से Mobile App download करने की ज़रूरत नहीं है।
ONDC का इस्तेमाल कैसे करे?
इस Platform का इस्तेमाल दो तरीक़े से किया जाता है एक कोई Seller के रूप में जुड़ कर ONDC का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए कर सकता है और दूसरा कोई Buyer यहाँ से प्रोडक्ट ख़रीदने के लिए जुड़ सकता है और जितने प्लाट्फ़ोर्म यहाँ पर अवेलबल है उन्मे से किसी को सलेक्ट करके वहाँ से प्रोडक्ट ख़रीद सकता है।
यहाँ मैं दोनो तरीक़े से जुड़ने और इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देता हूँ।
ओएनडीसी सेलर कैसे बने?
अगर आप एक Business owner है और अपने प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है, तो आप ONDC सेलर बन सकते है। इसके लिए अभी यह Platform बहुत आसानी के साथ नए लोगों को जोड़ रहा है।
सेलर को कुछ करने की ज़रूरत नहीं है बस वह एक फ़ॉर्म को फ़िल करे उसके बाद का काम इनकी सपोर्ट टीम देख लेते है। जैसे कि Business owner को प्लाट्फ़ोर्म इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देना, पोर्टल के सभी फ़ायदों के बारे में बताना और उनके sales को बढ़ाने में मदद करना
ये फ़ॉर्म का लिंक है जिसको भरकर इसके साथ जुड़ सकते है।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScKKSuBUg2FbKaQjAiaYoptA2OVig01oNNNSYv5mzqTrxAbCA/viewform
ONDC से सामान कैसे ख़रीदे?
अगर एक कस्टमर जो की यहाँ से कोई प्रोडक्ट ख़रीदना चाहता है। तो उसके लिए कुछ स्टेप्स है जिन्हें फ़ॉलो करना होगा और किसी भी सेलर से direct यहाँ से प्रोडक्ट ख़रीद सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे और इसके Buyer App पर जाए।
स्टेप 2. अब यह पर Shop on ONDC ऑप्शन पर क्लिक करे और अपने लोकेशन दर्ज करे।
स्टेप 3. फिर यहाँ से जिस भी सेलर से प्रोडक्ट ख़रीदना है उसको सलेक्ट करे जैसे की मुझे Meesho से ख़रीदना है तो उसको सलेक्ट करता हूँ।
स्टेप 4. यहाँ से प्रोडक्ट सलेक्ट करे जिसको ख़रीदना चाहते है।
स्टेप 5. प्रोडक्ट को Cart में add करके payment करने के लिए क्लिक करे और यहाँ पर अपना फ़ोन नम्बर दर्ज करके अकाउंट बनाए और पेमेंट पूरा करके प्रोडक्ट को ऑर्डर करे।
ONDC FAQs
- Top 5 AC Under Rs. 1500: नया AC खरीदें केवल 1500 रुपये में
- ONDC क्या है? ONDC से पैसे कैसे बचाए?
- Top Smartwatch Under 1500 – Shark Tank Judge भी पहनते है
- iPhone को सस्ते क़ीमत में ख़रीदे – Big Billion Day Sale
- 20+ Best Gift Ideas For BFF – देखते ही मन बदल जायेगा
उम्मीद करते है आप को ओएनडीसी क्या है इसका Full फ़ॉर्म और इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी मिल गया हो, यह अपने देश एक ईकामर्स सेक्टेर में एक नया रेवलूशन लाने वाला है जिसका फ़ायदा Business और ग्राहक दोनो का होगा और आप इसको किस तरह से इस्तेमाल करने वाले है इसके बारे में कॉमेंट में हमें जानकारी दे