One nation one tax यानि GST(Goods & Services Tax) के बारे में सुना हैं और यह क्या होता है इसके बारे में हम सभी को पता है. Indian PM को One nation शब्द से बहुत प्यार है और इसीलिए सभी सरकारी योजनाए इसी तरह के लांच कर रहे है और अब एक ऐसी ही नयी योजना One Nation One Card लांच किया है. यह New governement scheme क्या है? और इसके लिए apply कैसे कर सकते है?
Digital India initiative की वजह से अब गाँव हो या शहर हर जगह cash payment की जगह लोग digital payment system का use कर रहे है. शहर में लोग तो Shopping, bill payment, transport(Metro, bus, flight) के लिए credit या debit card का इस्तेमाल करते है. लेकिन यहाँ पर एक problem होता है.
Transport के लिए अलग card, shopping के लिए card और payment के लिए अलग card इसके साथ अगर आप अलग-अलग शहर में travel करते है, Shopping करते है तो आपको सभी के लिए अलग-लगा card बनवाने पड़ते है. इस problem से आप बच पाए आपको ढेरों cards लेकर ना चलाना पड़े इसके लिए Indian government one nation one card scheme लांच किया है आईये इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है.
One Nation One Card क्या है?
Indian prime minister ने अभी जल्दी में ‘एक देश एक कार्ड’ योजना की शुरुआत की जैसे की इससे पहले Ayushman bharat yojana, रोजगार योजना, employeement योजना की शुरुआत की है उसी तरह यह भी एक National schemes है.
One nation one card scheme से लोगो को एक ऐसा card मिलेगा जिससे वह cash निकल सकते है, shopping कर सकते है, Metro, Bus या किसी अन्य transport के लिए One nation one card का इस्तेमाल कर सकते है.
इसको एक और नाम से जाना जा रहा है – National common mobility card
अभी यह service देश के अहमदाबाद के लिए launch किया गया है और जल्दी यह पूरे देश में लागू होने वाला है और इसमें कुछ इस तरह के features होंगे.
One Nation One Card Features:
यह एक Physical debit और credit card की तरह होगा और जितने Debit और credit banks द्वारा issue किये जायेंगे उस सभी में national common mobility add किया जायेगा.
इस card का इस्तेमाल Metro station, Railway, toll, parking, smart city और shopping के लिए भी किया जा सकता है.
इस card के इस्तेमाल का सबसे benefit की लोगो को ticket के लिए लम्बी line में नहीं लगाना होगा.
National Common Mobility Card(NCMC) से cash payment कम से कम होगा.
ऐसा नहीं है की India पहला देश जहा पर इस तरह की scheme launch किया गया है इससे पहले सिंगापुर, लंदन, पेरिस, सिडनी, पर्थ, मेलबर्न जैसे शहरों में इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है और सभी लोग इससे बहुत खुश है.
One Nation One Card के लिए Apply कैसे करे?
हर के banks आगे से National Common Mobility Card features के साथ ही debit और credit card issue करेंगे और अगर जिनके पास पहले से card है वो सभी नए कार्ड के लिए apply कर सकते है.
One Nation One Card Online Registration से related अभी पूरी जानकारी पूरे देश के लिए जल्दी आ जायेगा लेकिन अभी इसका notice अहमदाबाद के लिए आ गया है जैसे ही इसके guideline आ जाता है आपको TechYukti पर इसकी जानकारी मिल जायेगा.
https://pmil.in/wp-content/uploads/2019/03/One-Nation-One-Card-PIB-Notification.pdf
NCMC योजना के जरुरी फायदे:
इस one nation one card policy के हिसाब से एक आम आदमी को इसका बहुत फायदा होने वाला है. जिसमे से कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है.
- सबसे पहले तो यह Cash payment कम होगा जैसे की Cash handling, revenue leakage और cash reconciliation.
- यह RuPay card के साथ मिलेगा जो travel से related ज्यादातर problems को कम कर देगा.
- इससे आम आदमी का time और money दोनों की बचत होगा.
- यह Card point of sale (Pos) Machines के साथ भी काम करेगा.
- जिनके पास भी इस तरह का card होगा वो directly metro, bus, local train services के लिए Use कर सकते है.
दोस्तों, One Nation One Card Online के बहुत ही अच्छी scheme है जिसे Indian governement ने launch किया है. इससे आम आदमी की daily life थोड़ा आसान होगा लोगो के बीच Cashless payment system बढेगा. इससे related आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो comment जरुर करे.