OnePlus 5T Review in Hindi, 16 November 2017 India के साथ पूरी दुनिया में Digital तरीके से Launch किया जायेगा. अभी तक OnePlus ने जितने भी Smartphone Launch किये है सभी Specification और Performance के हिसाब से जबरदस्त होते है और इस बार OnePlus अपना के और Best Performance Smartphone launch कर रहा है. यहाँ पर OnePlus 5T Phone Price और Specification के साथ-साथ OnePlus 5T Review के बारे में बताया जायेगा.
Launch से कुछ दिन पहले OnePlus 5T Leaks भी सामने आया था जिसमे News आया था की OnePlus 5T Price Hike नहीं किया जायेगा But Specification और Performance को OnePlus 5 से बेहतर बनाया गया है इसके साथ OnePlus 5T Phone में 18:9 Aspect Ratio वाला Display मिलेगा.
OnePlus 5T Full Specification:
अभी तक OnePlus ने 4 से 5 Model के Phone launch किये है और सभी Phones 20000 रुपये से उपर Price के है. But इसके सभी Phones का Performance और Phone Specification ऐसा होता है की Users Price देखते ही नहीं है. ऐसा ही कुछ OnePlus 5T Specifications है.
- Display: 6.00″ FHD Bezel-less Display
- Processor & OS : Qualcomm Snapdragon 835 Processor & Android 8.0 Oreo with Oxygen UI
- RAM & Storage: 8GB RAM & 128GB Internal storage
- Camera: 16 & 20MP Dual Rear Camera & 16MP Front Camera
- Battery: 3300mAh Non-Removable Battery
इसके साथ OnePlus 5T Phone में सभी Sensors दिये गए है. जैसे की Fingerprint, Gyro, Light, Compass etc. अगर Price की बात करे तो OnePlus 5T Price in India करीब 37,990 रुपये होगा Top variant का और यह Amazon.in पर exclusive Available रहेगा.
वैसे OnePlus का दावा है कि इसकी स्पीड सभी स्मार्टफोन से ज्यादा है और यह बात भी सच है. साथ ही इसका कैमरा भी कमाल है. जो iPhone X को भी कड़ी टक्कर दे रहा है.
लेकिन दुःख की बात है कि OnePlus 5 यूजर थोड़े परेशान है क्योंकि सिर्फ 6 महीने के अंदर ही यह फ़ोन उसी प्राइस में लांच हो गया.
OnePlus 5T Review:
OnePlus के अभी तक जितने भी Smartphone launch हुए है सभी का User Review बहुत बढ़िया रहा है. क्योकि Vivo और Oppo की तरह OnePlus केवल Camera के लिए पैसा नहीं लेता है. OnePlus Phone में Camera के साथ-साथ इसका Specification भी Best होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही है.
Phone का Price थोडा budget से ज्यादा जरुर है लेकिन phone में 8GB RAM और Snapdragon 835 Processor के साथ 6″ FHD 18:9 Ratio वाला Bezel-less Display भी मिल रहा है. अगर आपका Budget 35000 से उपर है तो आप OnePlus 5T Smartphone Buy कर सकते है.
दोस्तों, Oneplus 5T Specification और OnePlus 5T review देखने के बाद ये समझ में आ गया होगा की इस बार भी OnePlus ने एक जबरदस्त Smartphone launch किया है और आपके पास 30000 से ज्यादा का Budget हो तो आप Apple iPhone Buy करने के वजाय OnePlus 5T Smartphone Buy कर सकते है.