नमस्कार दोस्तों, Online Drop shipment Business क्या है? शायद आप इसे जानते हो या ना भी जानते हो, लेकिन अगर आप Without Investment Online Own Business Start करना चाहते है. तो आपके लिए यह एक Perfect business idea हो सकता है.
Ecommerce technology इतनी बेहतर हो गया है की आप घर बैठे India से दुनिया के किसी भी देश में online selling कर सकते है और अपने Shopify के बारे में अपने सुना होगा यह दुनिया का सबसे popular drop shipment business वेबसाइट है इसकी मदद से इंडिया के लाखो लोग USA, Canada और UK जैसे कंट्रीज में सामान बेच रहे है.
बिज़नस कोई भी हो छोटा या बड़ा सभी को शुरू करने के लिए हमें पैसा और दिमाग दोनों लगाना पड़ता है. But Online कुछ ऐसे ideas मौजूद है, जिसमे हम केवल अपने दिमाग का इस्तेमाल करके पैसा काम सकते है?
इसका सबसे Best Example है ‘Social media influencer‘ बनाना,
ठीक इसी तरह हम Online Drop shipment Business Idea से भी केवल दिमाग का इस्तेमाल करके अच्छा-खाशा पैसा कमा सकते है. तो चलिए थोडा विस्तार से समझते है.
Online Dropshipping Business Kya Hai?
अगर Basic Drop shipment को समझा जाये तो,
यह एक ऐसा बिज़नस है, जिसमे कोई व्यक्ति Directly Wholesaler से deal करके Buy करता है और उस products को directly customer को सेल करता है.
लेकिन अब इसका Definition basic से थोडा अगल है,
Online Drop Shipment एक ऐसा Business है, जिसमे एक व्यक्ति सभी Online Marketplace Products price को compare करता है और सबसे cheap वाले Marketplace से Product खरीद कर या केवल Image के द्वारा product दुसरे Marketplace से direct customer को सेल कर देते है.
इसे आसान तरीके से समझे तो, हम Amazon और Flipkart दोनों marketplace पर एक Leather jacket का Price 300 और 700 रुपये है. तो ऐसे में हम Amazon से Product का Image लेकर किसी और online market Place, eBay, Myntra पर List कर सकते है और उसे थोडा ज्यादा price में सेल कर करके पैसा कमा सकते है.
Benefits Of Online Drop Shipment Business:
Drop Shipment Business केवल E-commerce वेबसाइट पर Product सेल करना ही नहीं है. यह हमारे दिमाग के ऊपर depend करता है की हम इस Idea को किसी तरह से Use करके पैसा कमा सकते है. यहाँ पर मैंने इसके कुछ ऐसे Benefits के बारे में बताया है जो किसी को भी इस Business की तरह attract कर सकते है.
Zero Or Less Capital Require:
इस Business का सबसे बड़ा benefit है, की हमें Zero money investment करना होता है या बहुत कम investment करना होता है Online Drop Shipment Business शुरू करने के लिए. क्योकि हमें इसमें तब-तक Payment करने की जरुरत नहीं होता है. जब तक की Customer Succefully payment ना कर दे.
Easy to get started:
Drop shipment business start करना बहुत easy है हमें इसके लिए किसी Professional business consultant की जरुरत नहीं है. हम इसे Individually ही manage कर सकते है. क्योकि,
- इसमें हमें Payment direct account में मिलता है और इसके लिए हमें Payment Gateway तभी use करना पड़ता है. जब हम अपना eCommerce website use करते है.
- Order Packing और Shipment की जिम्मेदारी भी हमारा नहीं होता है.
Flexible Location:
जैसे हम Blogging को केवल Internet connection की मदद से कही से भी Manage कर सकते है. ठीक इसी तरह हम Online Drop Shipment business को किसी भी location से manage कर सकते है और इसके लिए कोई Fixed office setup करने की जरुरत नहीं है.
Online Drop Shipment Business शुरू कैसे करे?
Drop shipment business शुरू करना इतना आसान है की इस Tips को पढ़ने के बाद आप तुरंत इसे start कर सकते है बिना के भी Minute बर्बाद किये.
बस इसके लिए हमारे पास Internet Connection होना चाहिए और कुछ जरुरी Personal information, Account setup करने के लिए उसके बाद हम Online Drop Shipment business दो तरीको से start कर सकते है.
- खुद का Ecommerce Website Setup करके
- किसी E-commerce Website, पर Seller, बनकर
खुद का E-commerce Website Setup करके Drop shipment शुरू करना थोडा Complex है और इसके लिए हमें किसी third party Store जैसे की Intamojo या Shopify का Help लेना होगा या खुद का Website Setup करना होगा Payment gateway के साथ.
इसलिए हम यहाँ पर Seller के माध्यम से Drop Shipment Business start करना learn करेंगे. जो की हमारे लिए बहुत easy और reliable है.
Step #1: सबसे पहले हमें किसी Popular E-commerce Website पर अपना एक Seller Account Open करना होगा. ताकि हम अपने Product को उस Website पर list कर सके.
Step #2: Seller Account Setup करने के बाद, हमारे पास दो Option है जहा से हम Product list कर सकते है अपने Seller account पर,
1- Wholesaler से contact करे और वहा से Product का Price तय करके उसका Photo Capture करके अपने Seller account पर Upload करे.
2 – अगर-अलग Online Marketplace पर किसी Product के बारे में देखे और उसमे से सबसे सस्ता Product Select करके उसका Image Download करे और अपने Seller account पर Upload कर कर दे.
Step #3: Image Upload करने के बाद हमें उस Product का Price, headline और description लिखना होगा.
- जिस Price पर हमने Product को देखा है, उससे थोडा ज्यादा Price हमें Set करना होगा ताकि हमें benefit मिल सके.
- Headline attractive और Promotion तरीके से लिखना होगा ताकि हमें ज्यादा से ज्यादा क्लिक मिल सके.
- अगर Wholesaler से Product list किया गया है, तो उसके Dealing के हिसाब से हमें Description लिखना होगा और अगर किसी दुसरे Website से Product list कर रहे है तो इसके लिए Product के Previous डिस्क्रिप्शन के हिसाब से लिखना होगा.
Step #4: अब हमें में अपने लिस्ट किये गए Product को Promote करना होगा और ताकि हम अपने Product को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा पाए. इसके लिए हम Social Media, blogging का सहारा ले सकते है.
Step #5: जब हमारे List किये गए Product को कोई User buy करता है, तो ऐसे में अगर अपने Product के लिए Wholesaler से बात किया है, तो हमें वह से उस Product को Buy करना होगा और उसे Customer के address पर Send करना होगा.
But अगर हमने किसी दुसरे E-commerce Website से प्रोडक्ट को list किया है. तो इसके लिए बस एक Site से Customer का Details लेना होगा और दुसरे साईट से Product Send कर देना होगा (ध्यान रहे, Packing करते समय हमें regular packing select नहीं करना है, इसके लिए हमें Gift pack या कोई और option select करना है).
दोस्तों, यहाँ पर मैंने Online Drop shipment Business के बारे में बताया है. यह एक easy & zero investment business idea है. जिसे कोई भी आसानी के साथ शुरू कर सकता है और थोडा सा दिमाग लागा कर थोडा Income कर सकता है. अगर आपके पास इसके बारे में कोई सुझाव है, तो आप Comment में शेयर करे.