How to Book Online Hotel Rooms For Unmarried Couples in India (Hindi):
नमस्कार दोस्तों, आज मैं आप लोगो को Online Hotel Booking के बारे में बताने वाला हूँ और साथ में यह भी बताऊंगा की आप अगर Umarried Couple हैं और होटल बुक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं कि नहीं. क्यों कि अगर आप एक शहर से दूसरे शहर में Travel कर रहे है और आपको नहीं पता है की Unmarried Couples Oyo Rooms Me Budget Hotel Booking Kaise Kare? तो यहाँ से इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
Oyo Rooms एक India Based Popular Hotel Booking Online Company है. जहा से India के किसी भी शहर में Affordable Price Hotel Room book (सस्ते और बढ़िया रूम ) किये जा सकते है. Oyo Rooms से अभी तक बड़े शहर के साथ करीब 200 towns के छोटे बड़े hotel जुड़े चुके है. यहाँ से हम अपने requirement के अनुसार Budget hotel से लेकर Five Star hotels में booking कर सकते है.
चुकी ये फ़रवरी का महिना चल रहा है और इस महीने में 7-02-2018 से 14-02-2018 तक Valentine’s Day Week होता है. इस Week में सभी E-commerce Website Gift, Cloth और बहुत से Fashion accessories पर offer देते है और ऐसे में Oyo Budget Hotel Booking Par 500 Kamane ka Mauka Special Valentine’s Day Discount दे रहा है. ये हमारे पास अच्छा मौका है जिसमे हम अगर किसी एक जगह से दुसरे जगह travel करते है. तो affordable price में अभी अपने लिए Single, Unmarried Couple, Family Room book कर सकते है.
Unmarried Couple Oyo Budget Hotel Booking Kaise Kare?
अगर आप पहले से ही Oyo Mobile App use करते है और आपका Mobile Number register है. तो आपको यह Valentine’s Day Offer New Phone Number से register करने के बाद ही मिल सकता है. या फिर, अगर आप पहली बार Oyo से Hotel Booking करना चाहते है तो आपको ये Step follow करने होंगे 500 earn के साथ Oyo Budget Hotel Booking करने के लिए,
सबसे पहले Google Play Store से Oyo Mobile App Download करना होगा और उस Install करना होगा. चुकि यह एक छोटा App है इसलिए इसे download करने में आपको कोई problem नहीं होगा.
App को download करने के बाद जैसे इसे Open करते है. तो कुछ इस तरह के option देखने को मिलते है. जैसे की Free Wifi, Ac Rooms, Breakfast included etc. और साथ में Get Started का option होता है. हमें यहाँ पर क्लिक करना होता है.
जैसे ही Get Started पर क्लिक करते है सबसे पहले Mobile verification Process से गुजरना होता है इसके लिए अपना Mobile दर्ज करना होता है और उसके बाद Verify पर क्लिक करना होता है.
Verify पर क्लिक करते ही हमारे Phone पर एक OTP Code Message के द्वारा जाता है. अगर SIM phone में लगा है तो OTP खुद से दर्ज हो जाता है और अगर SIM किसी और phone में है तो OTP दर्ज करना होता है. इसके साथ उपर Email, Name और Have a referral Code का option होता है. ईमेल और नाम दर्ज करने के बाद Have a referral Code option पर क्लिक करना होता है.
Have a referral Code option पर क्लिक करते ही एक Box Open होता है. जिसमे “SATIYXB6Q” Code दर्ज करके Create Account पर क्लिक करना होता है. ( रेफेरल कोड डालने पर आपको 500 Oyo Points मिलते हैं )
अब हम Oyo Budget Hotel Booking App के Homepage पर आ चुके है और हमें यहाँ पर बहुत से शहर के नाम के साथ Nearby का option मिलता है. जिस भी जगह hotel book करना है उस शहर के नाम पर क्लिक करना होता है. अगर किसी ऐसे शहर में है जहा पर Hotels के बारे में जानकारी नहीं है तो Nearby पर क्लिक करके अपने आस-पास के hotels के बारे में पता कर सकते है.
City Select करने के बाद हमें Date और Localities area का List show होता है. जिस भी Date में hotel book करना है और जिस भी Local area में Room book करना है. उस option को select करना होता है.
Area select करने के बाद Filter Option से Oyo Welcome Couples option select करना होगा. ताकि सभी ऐसे hotels लिस्ट मिले जिसमे Unmarried couples Stay कर सकते है.
अब यहाँ से हमें Hotel Price, Rating, Facility के साथ-साथ Hotel Room के कुछ Images भी देखने को मिलता है . यहा से हमें जो Room पसंद आये उस hotel उस पर क्लिक करना होता है.
Hotel Select करने के बाद हमें Date select करना होता है और इसके साथ कितने लोगो के लिए booking कर रहे है इस option को select करना होता है और फिर Apply option पर क्लिक कर देना होता है .
Apply पर क्लिक करने के बाद hotel booking का सारा details हमारे सामने आ जाता है और बस हमें Book Room option पर क्लिक करने बाद Payment करना होता है.
लेकिन Payment करने से पहले हमें एक बात ध्यान देना होता है, 500 रुपये का Discount हमें तब मिलेगा. जब हम App Download करने के बाद Account Create करते है और इस App को किसी ऐसे व्यक्ति को Refer करते है. जो आपके referral link से इसे download करे और Oyo से एक बार Hotel book करे.
Oyo 500 रुपये पाने के लिए आपको Account option पर जाना होगा उसके बाद Invite & Earn option पर जाना होगा. वहा से आपके account का referral link मिल जायेगा जिसे आप शेयर कर सकते है.
Kya Unmarried Couple Hotel Booking Kar sakte hai?
Oyorooms.com पर Unmarried Couple hotel booking के बारे में बताया गया है. इसके से कुछ Important FAQs terms है.
Q1. क्या India में Unmarried Couple Hotel में रुक सकते है?
A1. हा, India में कोई ऐसा Law नहीं है जो की Unmarried couples को hotel में Stay करने पर रोक लगता हो.
“There is no law that prohibits unmarried couples from staying together in hotels. Choosing to stay together is a personal choice and falls under freedom of movement, which cannot be restricted.”
Senior Advocate Sudha Ramalingam (thenewsminute 19th may 2015)
Oyo Budget Hotel Booking terms & conditions:
Indian Government के Hotel booking को लेकर बहुत से अपने rules है और साथ में Oyo Rooms और Hotels का अपना अलग rule होता है. इसलिए जब Oyo से Hotel booking करे तो सभी Terms और conditions अच्छे पढ़ ले. इसके साथ Oyo Rooms के कुछ अपने Common terms & policies है. जो की हर एक hotel पर लागु होता है.
- किसी भी Hotel Guest का Age 18 साल से कम नहीं होना चाहिए.
- Hotel Check-in के समय सभी Guest के पास एक Valid Identify proof होना चाहिए जिसमे Photo Clear दिखाना चाहिए.
- PAN Card को एक Valid Id proof नहीं माना जाता है.
- हर के Hotel का अपना एक अलग Policy होता है. इसलिए जब Hotel room book करे तो पहले उस Hotel के सभी terms अच्छे से पढ़े.
यह भी पढ़ें
दोस्तों, इस Special Valentine’s Day पर Oyo budget Hotel Booking App से 500 रुपये कमाने या बचने का यह अच्छा मौका है. इस तरीके से आप अगर unmarried couples के लिए भी Oyo Rooms se Online Hotel Booking कर सकते हैं . और इस समय अगर book करना चाहते है तो इसका फायदा उठा सकते है या अगर आपका कोई दोस्त room book करना चाहता है तो आप इस तरीके से 500 earn कर सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरुर करे.