Free Online Professional Logo Design | Logo Kaise Banaye??
किसी भी Business, Website/blog की पहचान उसके Unique Logo Design की वजह से होता है. आज यहाँ पर Logojoy Logo Designing website के बारे में बताया जायेगा, अगर आपको नहीं पता है की Online Logo Design Kaise kare (कैसे करे)? तो आप बिलकुल सही जगह है.
Photoshop या Coreldraw जैसे Logo Maker Software से Logo Design करना बहुत कठिन है. जो की हर किसी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में Logojoy Logo Designing tool या कह लीजिये एक ऐसा Logo Creator जो ऐसे सभी Users के बहुत Helpful है जो खुद से अपने Business, Website या Company Logo का Logo Design करना चाहते है. लेकिन उन्हें Software से Business Website logo Design करना नहीं आता है.
क्या है Logojoy Logo Maker Online Tool?
Logojoy.com एक online Logo Creator/Maker/Designing Website Application है. जो Artificial Intelligence Technology का use करके Automatic किसी भी Brand Name के लिए Logo generate कर सकता है. और बड़े ही सिंपल स्टेप्स में Logo Design Service प्रोवाइड करता है . इसके साथ इसके द्वारा Design किये गए Logo को T-shirt, Mobile, Business Card, Banner, Paper पर Live Demo के साथ check भी किया जा सकता है. यह Feature केवल Logojoy.com website में मिलता है.
Logojoy से Online Logo Design kaise kare(कैसे करे)? How to Design a Professional Logo:
Logojoy.com Website से Business, Website या किसी Service का logo create करना बहुत आसान है. अगर कोई ऐसा User है जो की पहले कभी Offline या Online Logo Design नहीं किया है. वो भी इसके द्वारा बहुत आसानी से केवल Instruction follows करके अपने brand का Unique & Attractive logo create कर सकता है. यहाँ पर Logojoy Logo Designing Process के बारे में Step by Step बताया गया है.
स्टेप 1. सबसे पहले Browser पर https://logojoy.com/ Website को open करे और Text-Box में अपने Brand का नाम दर्ज करके Get started option पर click करे.
स्टेप 2. अब यहाँ पर बहुत बहुत से Sample Logo नज़र आएंगे और लिखा होगा “Pickup 5 or logos you like” इसका मतलब आपको इन सभी लोगो में से सबसे बेहतरीन 5 Logo Sample के लिए Select करना होगा उसके बाद Continue बटन पर click करना होगा.
स्टेप 3. जैसे ही आप Continue पर click करेंगे Pick any colors you like का option आयेगा. यहाँ से कम से कम एक Color Select करना होगा और फिर Continue पर click करे.
स्टेप 4. अब आप यहाँ पर Brand Name के साथ-साथ Slogan लगाना चाहते है तो लगा सकते है. उसके बाद Continue button पर click करे.
स्टेप 5. अगर आपको अपने Logo में कोई Symbol या Icon Add करना चाहते है तो उस Icon का नाम search करे और जो भी Add करना चाहते है उसको Select करके Continue पर click करे.
स्टेप 6. अब थोडा Wait करे Logojoy AI थोडा Process करने के बाद Automatic आपके द्वारा Select किये गए Brand Name का logo Design हो जायेगा और बहुत से logos show होंगे इनमे से जो logo अच्छा लगे उसे Select कर सकते है.
स्टेप 7. Final Design Logo Select करने के बाद, अगर आप उसके Color, Text, icons में कुछ Change करना चाहते है. तो change कर सकते है और सारी चीज़े अपने हिसाब से Customize कर सकते है.
इसके साथ नीचे Scroll करके आप check कर सकते है की आपका Logo T-shirt, Business Card, Social Networking Sites Account पर कैसा दिख रहा है.
Save Button पर click करके आप Logo को Online Save कर सकते है और अगर आपको Logo Buy करना है तो. Right side उपर Corner पर दिए Buy button पर click करे और Basic, premium या Enterprise कोई भी Plan कर सकते है.
LogoJoy Plans & Pricing:
अगर आप किसी भी Logo Design Service का Use करेंगे तो इसके लिए आपको कम से कम $200 Pay करने होंगे एक Logo के लिए आप Internet पर search कर सकते है.
लेकिन Logojoy से आप $20 से $165 में कोई भी Plan buy कर सकते है और जब चाहे Logo Design कर सकते है. अगर आप Premium Quality का Logo Design करना चाहते है तो इसके लिए आप केवल $65 pay करके logojoy premium account buy कर सकते है.
Logojoy Full Customization वाला Premium Plan buy करे,
इसके साथ Logojoy Website Give $20, Get $20 जहा से अगर आप इसका Referral link किसी को Share करते है और कोई आपके Link से Premium Logo buy करता है तो आपको $20 का premium logo मिलेगा. और सामने वाले बन्दे को भी $20 का डिस्काउंट मिलेगा.
दोस्तों, Logojoy के बहुत Best & Cheap Logo Designing Website application है. जिसके help से आप अपने Business, Website & Services के लिए Premium Quality Online Logo Design कर सकते है. यह Website पूरी तरह से AI technology Based पर बना है जो की आपके द्वारा दिए गए Suggestion के हिसाब से खुद से Online Logo Design कर देता है बस आपको अपने आवश्यता अनुसार Logo को Customize करना होगा.