Online Payment Gateway Kya hai? और इसके साथ Paypal kya hai? Account Create कैसे करे और Payoneer Kya hai? के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे| तो ऐसे में अगर आपको इन सभी Online Services के बारे में जानकारी नहीं है या आप Future में अपने Blog/Website में payment Gateway technology का Use करना चाहते है तो आप सही जगह है.
लाखो लोग रोज किसी ना की eCommerce Website के द्वारा Online Cashless Payment करते है अपने Credit Card, Debit Card या Internet Banking के माध्यम से लेकिन कभी अपने सोचा की कैसे Transaction हो जाता है और कैसे एक Website से आपका Bank Account Connet हो जाता है|
अगर अपने अभी तक Online payment Process के बारे में नहीं सोचा है, तो आप बस इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.
Online Payment Gateway Kya hai?
Online Payment Gateway एक eCommerce Service है जो सभी eCommerce Website और bank के बीच transaction को एक Trasnferring Key Information के द्वारा कम्पलीट करता है|
जब आप कभी अपने Debit Card या Credit Card के द्वारा Payment करते है, तो eCommerce Websites आपके Card के Information को Transferring Key Information के द्वारा Bank तक Send करते है| उसके बाद bank आपके द्वारा Provide किये गए Information को अगर accept करता है तो आपका Transaction कम्पलीट हो जाता है|
Online Payment Gateway काम कैसे करता है?
Order place करने के बाद Payment gateway 3 Step में काम करता है..
स्टेप 1: Encryption- eCommerce Website का Server पहले आपके द्वारा दर्ज किये गए Payment Information को Encrypt करता है और उसके बाद यह Information Bank द्वारा Issue किये गए Credit Card, Debit Card Provider (Mastercard, VISA, American Express) के पास जाता है Authorized Transaction के लिए.
स्टेप 2: Authorization Request- जब Card Providers आपके द्वारा दर्ज किये गए Information को Verify कर लेते है. तो अगर सही Information होता है, तो यह Card Issue करने वाले Bank को Transaction Complete करने के लिए Request Send करते है|
स्टेप 3: Filling The Order- अगर सब कुछ सही रहा तो Bank कुछ सेकंड में आपके Transaction को Complete कर देता है और आप Successfully ऑनलाइन आर्डर प्लेस कर पाते है|
Image Source: GoogleOnline Payment Gateway के बहुत से ऐसे Service है, जिनको कोई व्यक्ति यह व्यापारी Fund Transfer करने के लिए Use करते है| इनमे से सबसे बड़ा और सबसे अच्छा उदहारण है Paypal.
Read: Virtual Credit Card kya hai? Aur Yah Kaise Milta hai Puri jankari hindi me
Paypal Kya Hai?
Paypal के American Company है, जो को दुनिया का सबसे मशहूर Online Payment Service है. यह किसी साधारण व्यक्ति या किसी व्यापारी (Merchant) को Online Money या Fund Transfer करने की अनुमति देता है| इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से और सुरक्षित (Secure) तरीके से दुनिया में किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकता है और उससे Recieve कर सकता है|
जब भी कोई व्यक्ति Online Business Start करता है, तो उसको Payment Recieve करने और Payment Send करने के लिए एक ऐसा माध्यम चाहिए होता है जो अच्छा भी हो और सुरक्षित भी, क्योकि आप हर किसी को अपना Bank Account तो नहीं बता सकते है और ना ही कोई और आपको बता सकता है|
तो ऐसे में Paypal Online Payment Gateway के द्वारा कोई भी बहुत आसानी के साथ और सुरक्षित तरीके से Online लेन-देन कर सकता है वो बिना किसी को अपने Bank Account के बारे में कोई जानकारी दिए.
अगर आपको किसी से पैसे लेने हो ,तो आप उसे अपना Paypal Account के बारे में बता दे. जैसे की वह व्यक्ति आपके Paypal Account में पैसा Send करेगा वह पैसा Direct आपके Bank Account में चला जायेगा| Paypal का Use International अस्तर पर होता है यानि आप इसके द्वारा दुनिया में कही भी पैसे send और recieve कर सकते है|
Paypal Account kaise banaye?
Paypal Account Create करने के आपके पास कुछ चीज़े पहले से होनी चाहिए तभी आप paypal Account बना सकते है. जैसे की..
- Bank Account
- Pan Card
- Email Id
अगर आपके पास ये सरे चीज़े है तो आप Paypal Account बना सकते है| बस इसके लिए आपको Paypal Official Website पर जाना होगा और वहा पर पूछे गए सभी Information दर्ज करके Submit करना होगा|
Paypal के अलावा भी बहुत से और National अस्तर पर Online Payment Gatway है जिनके द्वारा साधारण व्यक्ति या व्यापारी कोई भी Online Transaction का Use कर सकता है| जैसे की..
उम्मीद है आप सभी को Online Payment Gateway और Services के बारे में अच्छा जानकारी मिला होगा और आप समझ गए होंगे की Online Payment कैसे होते है| अगर आप चाहे तो किस तरीके से किसी भी व्यक्ति को Online Fund Transfer कर सकते है|
Paypal के प्रोफेशनल Online Payment service और साथ यह बहुत Secure भी है अगर आप Future में किसी अनजान व्यक्ति से लेन-देन करना चाहते है तो आप इस Service का जरुर उपयोग करे. इससे आपका Bank Account और Credit Card Carding जैसे चीजों से बचा रहेगा| अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें Comment जरुर करे.