Instagram Reels Download करने का तरीका सर्च कर रहे है. यहाँ हम जानकारी हासिल करने वाले है की Instagram reels Download कैसे करे? इतना ही नहीं हम Photo, Story और caption भी डाउनलोड करने के भी जानकारी मिलेगा। तो ऐसे में फ्री में डाउनलोड करना चाहते है किसी भी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से रील्स तो यहाँ पर दिए गए टूल को Use करे.
Online Instagram Reels Download करने के लिए बहुत सारे फ्री टूल्स है. लेकिन ज्यादातार टूल्स में ऐसे स्पैम वाले Ads होते है जिससे किसी भी को corrupt हो सकता है और कई सारे वायरस लैपटॉप या फ़ोन में जा सकते है. इसलिए ये बहुत जरुरी बात ध्यान रखना होगा की एक Ad फ्री टूल जिससे Reels Video Download कर सकते है. यहाँ पर जिस टूल का इस्तेमाल करके स्टेप By स्टेप गाइड हासिल करने वाले है उसका नाम www.reelsdowload.one
Instagram Reels Download
Online Instagram Reels Download एक फ्री रील्स वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट है जिसका यूआरएल है https://reelsdownload.one. इस वेबसाइट पर किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट से रील्स वीडियो, कैप्शन, फोटो और स्टोरी को डाउनलोड किया जाता है. इस वेबसाइट की सबसे खास बात है की यह एक फ्री वेबसाइट है और किसी भी प्रकार का स्पैम Ads भी नहीं देखने को मिलते है.
इस वेबसाइट से केवल 2 क्लिक में किसी भी इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड कर सकते है. इस वेबसाइट पर के कुछ मुख्य फीचर्स है.
- यहाँ से किसी भी इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड कर सकते है.
- किसी भी पोस्ट और फोटो को डाउनलोड कर सकते है.
- इतना नहीं इस टूल की एक और खाश बात है यहाँ से Caption और Stories को भी डाउनलोड कर सकते है.
Download Instagram Reels Step By Step in Hindi
स्टेप 1. सबसे पहले Reelsdownload.one वेबसाइट पर जाए.
स्टेप 2. अब जिस रील्स वीडियो को डाउनलोड करना है उसला URL कॉपी करे जैसे की (https://www.instagram.com/p/CjP26laD8HG/)
स्टेप 3. अब फिर वापस से ऑनलाइन रील्स डाउनलोड वेबसाइट पर जाकर Reels URL को Paste करे.
स्टेप 4. अब यहाँ पर दिए गए Download आइकॉन पर क्लिक करे.
स्टेप 5. अब यहाँ से रील्स वेबसाइट पर दिखने लगेगा और साथ में download का बटन बस उस पर क्लिक करे और रील्स डाउनलोड हो जायेगा.
केवल ये पांच स्टेप्स फॉलो करके कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकता है. यह फ्री टूल है जो की अभी ऑनलाइन अवेलेबल है और इसमें अकाउंट बनाने की भी जरुरत नहीं है. डायरेक्ट ही डाउनलोड हो जाता है.
Instagram Reels Download Online Website के फायदे
ये तो आप ने जान लिया की ऑनलाइन रील्स डाउनलोड काम कैसे करता है? और इसका इस्तेमाल किस तरह से कोई इंटरनेट यूजर कर सकता है? लेकिन इसके कुछ फायदे है जिसके बारे में यहाँ पर कुछ जानकारी दिया गया है.
किसी भी रील्स को इस वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है. बहुत सारे लोग सोचते है अब फ़ोन में डायरेक्ट इंस्टाग्राम अकाउंट से भी सेव हो जाता है. लेकिन शायद आपको आईडिया नहीं होगा की डायरेक्ट App से सेव करने पर इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनाम दिखाई देता है.
जब भी जब हम रील्स डाउनलोड ऑनलाइन वेबसाइट से किसी रील्स को डाउनलोड करते है. तो इसपर किसी प्रकार का वॉटरमार्क नहीं आता है और सबसे खाश बात इस तरह के टूल्स का होता है. यूजर किसी भी प्रोफाइल से लिंक कॉपी करके उसे डाउनलोड कर सकते है जबकि यह डायरेक्ट ऍप के माध्यम से पॉसिबल नहीं है.
FAQs
उम्मीद करते है की यहाँ बताये इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड वेबसाइट के बारे में जो जानकारी हमने साझा किया है. उससे आपके प्रॉब्लम का सलूशन मिल गया हो और इस तरह से आप किसी अकाउंट से डायरेक्ट जाकर वीडियो, फोटो, स्टोरीज और कैप्शन को डाउनलोड किया जा सकता है. अगर फिर भी कोई सवाल हो तो कमेंट में इसके बारे में जानकारी दे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे.
Related Post
- Instagram Threads क्या है? Instagram Threads APK Download
- Instagram Reels Download Tool कैसे बनाये? [Full Guide in Hindi]
- Instagram Ban in India 2023: इंस्टग्राम कब बंद होगा?
- Facebook Page Verified Blue Tick पाने का आसान तरीका
- Instagram Broadcast Channel: Broadcast Channel Create कैसे करे?
- Instagram Reels Download कैसे करे? Step By Step Guide