अगर कोई आपसे सवाल पूछे की पुराना mobile खरीदना है second hand phone कहाँ मिलते हैं? तो आपका जवाब होगा की किसी offline mobile shop पर जाओ वहां मिल जायेगा. लेकिन क्या Online second hand mobile phone नहीं मिलते है? अगर मिलते है तो कहा से आप खरीद सकते है? किसी व्यक्ति को अगर पुराना फ़ोन ऑनलाइन सस्ते कीमत पर लेना है तो कहा से खरीदना उसके लिए सही रहेगा ऐसे सभी सवालों का जवाब आपको TechYukti के इस पोस्ट में मिलेगा.
अगर आप भी second hand 4g mobile phone की तलाश में है तो आप online, brand new phone की तरह ही उसे घर से order कर सकते है और कब कीमत में ही सस्ते और trusted smartphone पा सकते है.
Offline market में भी सस्ते कीमत पर old mobile मिल जाते है लेकिन यहाँ पर बहुत से जगह से आपको किसी प्रकार का Bill नहीं मिलता है और ऐसे में अगर अपने जो second hand mobile phone ख़रीदा है वह चोरी का निकला तो मुसीबत हो सकती है आपके लिए,
जब की अगर आप online used mobile phone खरीदते है तो आपको phone के साथ-साथ उससे जुड़े जरुरी accessories और bill भी मिलेगा जो एक legal तरीका होगा आपके लिए second hand phone खरीदने का और इस तरीके से भविष्य में आने वाले किसी भी problem से बच सकते है.
Online Secound Hand Phone कहाँ से ख़रीदे?
Phone की कीमते इतनी कम हो गयी है की अगर किसी व्यक्ति के phone में छोटी सी भी problem आ जाती है तो वह उसे repair कराने के वजाय नया फ़ोन खरीदना ज्यादा सही समझता है और यह बड़े शहरों जैसे की Delhi, Mumbai, Pune etc. में बहुत common है.
शहर में व्यक्तियों के पास 10 हज़ार से 15 हज़ार का phone खरीदना बड़ी बात नहीं है और वह आराम से अपने पुराने phone को online cashify जैसे store पर sell कर देते है और फिर नया फ़ोन खरीद लेते है.
लेकिन गाँव में अभी भी हर कोई नए फ़ोन नहीं खरीद सकता है उसे सभी जरुरी features वाले phone कम ही कीमत पर चाहिए होता है ऐसे में उनके लिए second hand phone खरीदना ज्यादा बेहतर होगा क्योकि इसमें उन्हें कम पैसे में ही 4g network, अच्छा camera और बेहतर battery backup वाला फ़ोन मिल जायेगा.
India में कुछ top online stores है जहा से कोई भी online second hand mobile phone खरीद सकता है और यहाँ पर सभी top brand जैसे की Samsung, iPhone, OnePlus, Xiaomi, Oppo इत्यादि के mobile भी मिल जाते है.
#1 Amazon India:
यह second hand mobile का सबसे बड़ा online market है और दुनिया का सबसे बड़ा online ecommerce store है. Amazon India पर हर तरह के brand के second hand phone मिलते है जिसे feature phones से लेकर top class smartphones शामिल हैं.
Amzon India से ही सबसे ज्यादा old phone बेचे जाते है और चुकी यह एक trusted website हैं इसलिए याह से कोई भी बहुत आसानी से order कर सकता है. मैं आपको कुछ top phones के बारे में बताता हूँ जिन्हें आप यहाँ से खरीद सकते हैं.
Second hand Honor Play:
इस phone की market कीमत है 4GB RAM और 64GB storage के साथ करीब Rs. 16,000 रुपये, लेकिन आपको यह Amazon India से केवल Rs.10,000 रुपये में ही मिल जायेगा. इस फ़ोन का एक quick summary
- Full HD Notch Display
- 16MP AI selfie camera
- 64GB internal store
- 4GB RAM
इसे : अभी ख़रीदे
यह के certified refurbished phone है और अगर नहीं जानते है की Refurbished meaning क्या होता है? तो क्लिक करे और पढ़े.
Second Hand MI A2:
Mi A2 एक बहुत ही popular smartphone है जिसका brand new price करीब Rs. 17,000 रुपये है और यह online Amazon second hand mobile से केवल Rs 9,690 रुपये में ही मिल जायेगा. ऐसे बहुत से top brand mobiles है जो की 50% से 70% के discount offer के साथ आप online खरीद सकते है Amazon India.
#2 Snapdeal:
Snapdeal भले ही Flipkart और Amazon जितना popular shopping platform नहीं बन पाया लेकिन used phone selling के मामले में यह top sites में है. online यह दूसरी जगह है जहा से आप certified second hand phone खरीद सकते है.
यहाँ पर iPhone, mi, Motorola, Vivo और Realme भी जैसे सभी brand के फ़ोन आपको सस्ते कीमत पर मिल पायेगा. यहाँ पर कुछ top ऑफर्स हैं,
Apple iPhone 5s
अगर आप iPhone के शौक़ीन है तो आप इसे अभी Snapdeal से केवल Rs. 11,000 रुपये मिल जायेग.
Realme
यह एक top brand android phone है इस समय Realme, Mi को जबरदस्त टक्कर दे रहा है और अगर आप इस phone को खरीदना चाहते है. तो आपको यह भी बहुत ही सस्ते कीमत पर आपको snapdeal पर मिल जायेगा.
Second Hand Mobile Phone के फायदे और नुकसान:
अब सबसे जरुरी बात की अगर आप सस्ते price में second hand mobile खरीदते है तो क्या वह एक फायदेमंद सौदा होगा की नुकसानदायक?
अगर आप सही तरीके से और सही platform सेलेक्ट करते है फ़ोन खरीदने के लिए तो आप फायदे में रहेंगे और अगर आप गलत प्लेटफार्म सेलेक्ट करते है तो आप घाटे में रहेंगे. बहुत से लोग होते है जो की जल्दीबाज़ी में कही से भी फ़ोन खरीद लेते है.
ऐसे condition में हो सकता है आपको जो phone मिल रहा है वह चोरी का हो, उसमे कोई खराबी हो और फ़ोन के साथ bill ना मिले. तो आप घाटे में आ सकते है.
Online platform से अगर आप used second hand mobile buy करते है तो आपको सर्टिफाइड old phones मिलेंगे और साथ फ़ोन का bill भी मिलेगा इसके साथ सभी online platform 10 days replacement भी देते है. अगर आपको फ़ोन पसंद नहीं आता है या फ़ोन को प्रॉब्लम है तो आप उसे return कर सकते है.
बहुत से old phone पर भी customers को warranty मिलता है लेकिन यह तभी मिलता है जब customer online store से खरीदते है.
दोस्तों, second hand mobile ऑनलाइन मिलते है और अगर कोई व्यक्ति सस्ते कीमत पर top brand के phone खरीदना चाहते है तो आप Amazon India या Snapdeal दोनों में किसी भी website से आप खरीद सकते है. यहाँ से buy करने से फायदे में रहेंगे और आपको एक certified फ़ोन मिलेगा जो की आपको offline कही और नहीं मिलेगा. इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो comment जरुर करे.