Zero Investment Online T-Shirt Selling Business Idea :
दोस्तों !.. आज मैं आप लोगो के लिए पैसे कमाने या बिज़नस शुरू करने का बड़ा ही आसान और working तरीका बताने जा रहा हूँ. सबसे मजे की बात है की इसमें आपको 1 रूपये भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नही हैं. तो आज हम जानेंगे की Bina Investment Ke Online Business Kaise Shuru Kare.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दू कि यह एक T-shirt selling बिज़नस है जो कोई भी कर सकता है. अगर आप एक स्टूडेंट हो या जॉब करते हो या House-Wife तो भी आप कर सकते हो. इसमें आपको ज्यादा टाइम देने की भी जरूरत नही हैं.
तो क्या आप Online t-shirt Selling Business करना चाहते है? अगर हा, तो आप बिलकुल सही जगह है और यहाँ पर मैं एक ऐसे Internet eCommerce Medium के बारे में बताऊंगा की जिसमे आपको सिर्फ खुद का एक creative t-shirt Design करना है जो लोगो को पसंद आये और उसको आप उसी ecommerce साईट के हेल्प से Online Sell कर सकते है.
वैसे तो Without investment Flipkart और Amazon पर Selling किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपके पास GSTN/TIN Number चाहिए होता है और साथ में एक Proper Seller Account चाहिए जो की सभी के लिए Possible नहीं है. और आपको प्रोडक्ट्स भी manufacture करने होंगे या कही से Whole सेल में लेनी होगी . लेकिन जो t-shirt Selling Business idea के बारे में बताने वाला हूँ उसके लिए किसी भी GSTN number का जरुरत नहीं होगा और न ही आपको टी-शर्ट मैन्युफैक्चरिंग करनी है और न ही खरीदनी है.
तो चलिए जानते हैं ऐसा कौन सा इंडियन वेबसाइट है जिसकी हेल्प से हम ये सब कर सकते हैं वो भी फ्री में .
My Dream Store से टी-शर्ट बेचने का बिज़नस कैसे शुरु करें :
MyDreamstore.in एक Online eCommerce Platform है. जहा पर आप अपने हिसाब से तरह तरह के Product Select & Design कर सकते हैं और online My Dream Store पर ही Sell कर सकते है, यहाँ से Online Business करने के लिए User को एक भी रुपये Invest करने की जरुरत नहीं है.
My Dream Store t-shirt Business ही नहीं बल्कि कोई भी Custom Product Hoodies, Mobile Case, Mugs, Laptop Cover कुछ भी Sell कर सकते है.
टी-शर्ट या कोई भी दूसरा प्रोडक्ट बनाने के बाद उसको बेचने के लिए आपको सोशल मीडिया पर उस डिजाईन को शेयर करना है. जिससे लोगो की नजर उस टी-शर्ट या प्रोडक्ट पर पड़े और उसको खरीदे. इसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि आपका डिजाईन कितना यूनिक और क्रिएटिव है. तभी आपके टी-शर्ट सेल होने की सम्भावना ज्यादा रहेगी.
My Dream Store पर Account कैसे create करे?
यहाँ पर दो तरह के User account मौजूद है, एक Buyer के लिए और एक Seller के लिए. अगर आपको Business या Product sells करना है तो आप Seller Account create करे.
स्टेप 1. सबसे पहले mydreamstore.in website पर जाये और Login option पर click करे और Email enter करके Continue button पर click करे.
स्टेप 2. अब यहाँ पर अपने Phone Number और Password Enter करे आपके Number पर के OTP(One Time Password) SMS के द्वारा send किया जायेगा आप उसे enter करके Continue पर click करे.
स्टेप 3. Continue पर click करने के बाद आप Buyer Dashboard में Enter कर जायेंगे और right side उपर कार्नर पर black Color Box में लिखा होगा “Switch to Compaigner Dashboard” option पर click करे.
स्टेप 4. अब Seller dashboard open हो जायेगा और आपका My Dream store Seller account create हो जायेगा. उसके बाद ऊपर दिए गये आप्शन “Create & Sell” पर क्लिक करना है. उसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपको टीशर्ट डिजाईन करना है .
Bina Investment Ke Online t-shirt Selling Business Kaise kare?
Online t-shirt Selling Bus हिसाब से Custom t-shirt design करना होगा और यहाँ पर बताये गए process को follow करके उसे Online sell करना होगा.
Seller Account Setup करने के बाद, Create & Sell option पर click करके t-shirt Design Dashboard में enter कर सकते है और अपने अनुसार किसी भी Available Color को Select करके t-shirt design कर सकते है. जैसे की कोई Text, Photo, Color, Font, Clip-art जो भी चाहे उसे add कर सकते है.
t-Shirt Design complete करने के बाद, Sell This पर click करके Quantity और Estimated Price Set कर सकते है. लेकिन Estimated price Set करते समय ये ध्यान रखना है की उसका Price Base Price से हमेशा ज्यादा होना चाहिए क्योकि Base Price My Dream Store के account में जाता है.
Price set करने के बाद Next option पर जब click करेंगे तो कुछ इस तरह के option मिलेंगे. Campaign Title, Description, Campaign Length, Select Category और Custom URL.
- Campaign Title: T-Shirt का नाम Select करे
- Description: यहाँ पर अपने Brand और T-Shirt के बारे में थोडा Detail में बताये.
- Campaign Length: My Dream Store पर कितने Days के लिए Campaign Run करना चाहते है वो select करे.
- Select Category: T-Shirt का Category select करे.
- Custom URL: इसे Social Networking Site पर Share करे और अपने t-shirt sell increase करे.
सब कुछ Set करने के बाद Finish पर Click करे उसके बाद t-shirt sell होने के लिए ready हो जायेगा और My Dream Store पर show होने लगेगा.
Payment Kaise Milta Hain MyDreamStore Se:
दोस्तों अगर आप ये सोच रहे हैं कि जो भी आपके द्वारा टी-शर्ट बिका है उसका पैसा आपको कैसे मिलेगा. तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नही है. आपको My Account टैब पर क्लिक करना है. उसमे Profile Setting में जाकर Payout Settings में अपने बैंक का इनफार्मेशन fill करना है.
और उसके बाद जैसे ही आपके द्वारा कोई सेल हुआ तो आपको हर हफ्ते पेमेंट कर दिया जायेगा. और आपके अकाउंट में आ जायेगा.
Payment Proof:
Bina Investment Ke Online t-shirt Selling Business से क्या और कितना फायदा है?
अगर आपके द्वारा Design t-shirt My Dream store से किसी ने Sell किया तो, Base Price के बाद जितने ज्यादा Price में t-shirt sell कर लोगे उतना ज्यादा तुम्हारा फायदा है. Suppose अगर t-shirt का Base Price 250 रुपये और Design करने के बाद अपने t-shirt को 500 रुपये में sell कर दिए तो आपको 250 रुपये का Income हो जायेगा. साथ में आपको Delivery Service की चिंता करने की जरुरत नहीं है. ये सब my Dream Store के द्वारा Manage किया जायेगा.
लेकिन दोस्तों …! जरा आप भी सोचो की कोई पागल थोड़े ही जो 250 का टी-शर्ट 500 में खरीद लेगा. इसीलिए आपको प्राइस भी ऐसे लगाना है जो खरीदने लायक हो. मेरे हिसाब से आप डिजाईन अच्छा बनाओ और मार्किट में जो भाव चल रहा हो उसी के आस पास अपना भी रेट लगाओ.
250 Rs. Base प्राइस है तो 310 Rs. Selling Price रखना ज्यादा लाभदायक रहेगा. और ज्यादा से ज्यादा टी-शर्ट्स बिकने के चांस रहेंगे.
दोस्तों, Bina Investment Ke Online t-shirt Selling Business करने के लिए My dream Store सबसे best website है. यहाँ से आप Zero Income के साथ अपना Online Side Business Start कर सकते है और साथ अगर आपका कोई Business या brand है तो आप t-shirt पर अपना Logo, Tagline लगाकर Promote कर सकते है.
Pro-Tip: अगर आप एक YouTuber हैं या ब्लॉगर है तो आपके लिए यह गोल्डन चांस है एक्स्ट्रा इनकम करने का. और साथ साथ लोगो के साथ कनेक्ट भी हो सकते हैं अपने खुद का Merchandise सेल करके .