Oppo Aur Vivo Smartphone Format Kaise kare?
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे Oppo Aur Vivo Phone Reset Kaise Kare? क्योकि Oppo & Vivo offline market में सबसे ज्यादा Sale होने वाले Smartphone में से एक है. ऐसे में जितना Phone Sale होता है उतना ज्यादा Problem होने के chances होते है.
Oppo और Vivo दोनों एक ही तरह के Smartphone है और दोनों “Best Selfie Camera” फ़ोन के रूप में मशहूर है. हमारे पास जब कोई Smartphone होता है. तो उसका सबसे basic problem होता है की Phone को reset कैसे किया जाये. क्योकि हमें अक्सर Phone Reset करने का जरुरत होता है किसी ना किसी कारण की वजय से, जैसे की..
- अगर हम Phone का password भूल जाते है.
- हमें अगर अपना फ़ोन किसी को बेचना हो.
- New Phone Buy करने के बाद पुराना Phone Use ना करना हो.
हमने इससे पहले की Smartphone hard reset करने के बारे में बात किया है. लेकिन हर Phone को reset करने का तरीका अलग-अलग होता है और सभी Phone को Reset करने के दो तरीके होते है.
- Phone के Setting में जाकर UI के Help से फ़ोन को Reset करना.
- Phone को recovery mode से reset करना.
पहला तरीका लगभग सभी phones में एक जैसा होता है और हमें Setting में जाकर Phone को reset करना होता है. यहाँ एक आसान तरीका है लेकिन यह तरीका हमेशा नहीं काम करता है. जैसे की अगर हम फ़ोन का Password भूल गए है तो इस तरह से फ़ोन को Reset नहीं कर सकते है.
दूसरा तरीका थोडा कठिन है, लेकिन Mobile Phone reset करने के लिए यह सबसे Best तरीका है और यह तरीका हमेशा काम करता है. चाहे फ़ोन का password पता हो या ना हो, इसलिए मैंने यहाँ पर Oppo और Vivo Phone को Reset करने के लिए इसी तरीके के बारे में बताने वाला हूँ.
Oppo Aur Vivo Phone Reset Kaise Kare (How to reset Oppo and Vivo Smartphone)?
Vivo और Oppo ही नहीं किसी भी Phone को अगर Reset करना है, तो उससे पहले हमें कुछ Precaution रखना जरुरी है. क्योकि बहुत बार हम जल्दीबाज़ी में आकर फ़ोन को reset कर देते है और बाद हमें पछतावा होता है.
Mobile Reset करने से पहले ये Tips जरुर ध्यान में रखे,
- Phone Hard reset करने एक बाद हमारे Mobile का Internal Storage में save सारा Data Permanently Delete हो जाता है. ऐसे में अगर कोई Important information Mobile phone में save है तो उसे Drive या Local Storage में Save कर ले.
- Mobile Setting में backup नाम का एक Option होता है, जो हमारे Phone से सभी Data का Automatically और manually backup Email पर save करता है. ऐसे में इस option में अपना Email Id जरुर Add करे. ताकि अगर कभी Phone Password भूल जाये और Phone को reset करने की जरुरत पड़ जाये तो Data फिर से restore किया जा सके.
- हम सभी को पता है हमारे Phone में बहुत से Important Finaicial Information, personal Information और Professional Data Save करते है. ऐसे में जब भी अपना Old Phone किसी को Sell करे तो उसे Complete reset करना ना भूले.
Oppo Phone Hard Reset Kaise Kare?
Oppo एक बेहतर Camera phone है और Offline market का सबसे Famous Smartphone है. इसको hard reset करने के लिए बस हमें कुछ आसान से Step Follow करने होते है उसके बाद हमारा Phone Complete clean हो जाता है.
Step 1 सबसे पहले हमें अपने Oppo phone का Power Button Press करके Phone को Switch Off करना होता है.
Step 2 Phone Switch Off हो जाने के बाद Volume Down button और Power Button को एक साथ कुछ समय के लिए Press करे रखना होता है.
Step 3 अब हमारे सामने Oppo का Screen open होता है और हमेशे Language Choose करने के बारे में पूछता है. यहाँ से हम Volume Buttons का Use करके ऊपर-नीचे Scroll कर सकते है और Power button को एक बार press करके उस Option को select कर सकते है. यहाँ पर language option से हमें English choose करना होगा.
Step 4 अब हमारे सामने बहुत से Option नज़र आयेंगे, यहाँ से हमें “Wipe Data and Cache” optio पर 2 बार click करके उस Option को Select करना होगा.
Step 5 हमारे सामने एक Popup window open होगा और यहाँ पर हमें YES Option पर क्लिक करना होगा. इसके बाद हमारा Phone Reboot हो जायेगा और Complete hard Reset हो जायेगा. इस तरीको Visual तरीके से देखने के लिए Oppo Hard Reset Video Guide देखे,
Vivo Phone Hard Reset Kaise Kare?
Vivo Smartphone को भी Hard Reset करने का Process लगभग Oppo की तरह ही है. बस इसमें कुछ Step उससे अलग है. जैसे की…
Step 1 सबसे पहले हमें अपने Vivo phone का Power key Press करके Phone को Switch-Off करना होता है.
Step 2 Phone Switch Off हो जाने के बाद VolumeUp button और Power Key को एक साथ कुछ समय के लिए Press करे रखना होता है.
Step 3 जैसे ही Phone पर Fastboot Mode open हो जाये सभी Key को छोड़ देना होगा और Volume key की मदद से Scroll करके Recovery Mode Select करना होगा 1-time power key press करके.
Step 4 अब हमें यहाँ से फिर Volume key के मदद से Scroll करके Wipe Data Option तक जाना होगा और Power Key Press करके उस Option को Confirm करना होगा.
Step 5 Wipe Data Set कर लेने के बाद हमें फिर से वापस आना होगा होगा और Reboot Option को Select करना होगा. इसके बाद हमारा Phone restart हो जायेगा और पूरी तरह से Clean भी हो जायेगा. Vivo Hard Reset Video Guide देखे,
Note: जैसा की मैंने बताया Phone hard Reset करते समय हमारे Phone का सारा Data Erase यानि Delete हो जाता है. ऐसे में जब फोन को रिसेट करने के बारे में सोचे तो ऊपर दिए सभी को Tips को ध्यान में जरुर रखे,
दोस्तों, Oppo & Vivo Phone Format या hard reset कैसे करे? यह एक अहम् सवाल है जिनको इसके बारे में जानकारी नहीं है. Phone को Recovery या Wipe Data Mode से Reset करना थोडा कठिन जरुर है. लेकिन यही सबसे Best way है Oppo Aur Vivo Phone Reset करने के लिए और इससे हमें फ़ोन को पूरी तरह से Clean कर सकते है. Phone में मौजूद सभी App, Photo, Video, Document को एक साथ Delete कर सकते है. अगर आपका Oppo Aur Vivo Phone Reset करने से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो Comment जरुर करे.