Oppo F3 Phone Selfie Expert Launch In India For Rs. 19,999 | Review In Hindi
Oppo F3 Plus के बाद आज 4 मई 2017 को Oppo ने अपना New SmartPhone Launch किया है – Oppo F3 Phone Selfie Expert . अगर आप best Camera Smartphone लेना चाहते है तो आप Oppo F3 Phone Price, Spcification और Opp F3 Review हिंदी में अच्छे से पढ़े और उसके बाद Phone Buy करने के बारे में सोचे, वैसे माना जा रहा है इस बार यह फ़ोन दुसरे Oppo Smartphone के मुकाबले काफी पतला और बेहतरीन है. फ़ोन को हाथ में पकड़ने पर काफी पतला महसूस हो रहा है तो चलिए देखते है Oppo F3 Phone Price & Specification with Honest Review. और साथ ही कुछ फोटो सैंपल .
Oppo F3 Phone Price & Specification with Honest Review:
आज 4/5/2017 को Oppo f3 phone India में launch किया गया है और याक Selfie Expert Smartphone है. इसके Front में २ कैमरा मिलते है जिसमे आप १ कैमरा से क्लोज सेल्फी और दुसरे कैमरा से वाइड सेल्फी ले सकते है. अभी कुछ टाइम पहले मून लाइट फीचर Vivo V5 में दिया गया था, क्योकि Vivo और Oppo दोनों एक ही Company BBK Electronics के Smartphone है.
Oppo F3 Specification
अगर इसके Specification की बात करे तो Oppo F3 में 5.5″ का Full HD IPS Display मिलेगा और साथ में Corning Gorilla Glass 5 का Protection दिया गया है जो स्क्रीन को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है | Phone में 13MP का Rear Camera PDAF Technology के साथ दिया गया है यह Camera Low Light में भी बेहतरीन quality का फोटो ले सकता है|
चुकी oppo F3 Selfi Expert Phone है इसलिए इसका Front Camera जायदा खाश है और Front में दो कैमरा मिलेगा. एक 16MP का और के 8MP. इतना ही नहीं इस Oppo F3 Phone में 4GB RAM और 64GB Storage मिलेगा जिसे SD Card के द्वारा 256GB तक बढाया जा सकता है|
अगर Oppo F3 Smartphone के Hardware Technology की बात करे तो इसमें MedaTek Octa Core Processor और Mali का GPU जो की Android Marshmallow 6.0 के साथ मिलेगा. इस बार Oppo ने फ़ोन में अपना खुद का App Store Inbuilt किया है जैसे की आप सभी ने Samsung Smartphone में देखा होगा|
फ़ोन में 3200mAh का Non-Removable Battery और Fingerprint की भी सुविधा मिलेगा इसके साथ Oppo f3 Mobile Phone में और भी बहुत कुछ नया है इसके बारे में जानकारी लिए आप Oppo Product को check करे.
Oppo F3 Camera Review with Sample:
अगर Front Camera की बात की जाये तो जैसा की मैंने उपर आपको बताया Oppo F3 फ़ोन में Front में दो Camera मिलता है एक 16MP का Camera जो Wide angle Photo Click करता है, जिससे आप आसानी से Group Selfie ले सकते है. Suppose आप Cricket खेलते हो और जीत का जश्न मानाने के लिए आप पुरे Team का फोटो एक साथ ले सकते है. नीचे आप Wide Angle Selfie का Sample देख सकते है.
दूसरा Front Camera है 8MP अगर आप Single या Close Selfie लेना चाहते है तो आपके लिए यह बेस्ट है. Front Camera में और भी बहुत से Features मिलता है जैसे की Beauty, Filter, Panorama, HDR, Bokeh ect. Close Selfie का Sample देख सकते है.
अब बात करते है इसके Back यानि Rear Camera की, oppo F3 में 13MP कैमरा PDAF Feature के साथ मिलेगा जिसमे आप ultraHD यानि 2K Photo Capture कर सकते है. लेकिन Video केवल 1080p का ही Record कर सकते है. Rear Camera का Sample आप देख सकते है.
Oppo F3 Price in India & Review:
Oppo ने इस बारे अपने Phone का Price बाकि के सभी F3 Plus Smartphone से कम किया है. लेकिन Price फिर भी बहुत ज्यादा Oppo F3 का Price है 19,990 रुपये. अगर फ़ोन के Specification को देखा जाये तो Phone में Camera के अलावा कुछ भी नहीं है फिर भी इसका Price इतना ज्यादा है.
मेरे विचार से यह Phone केवल उन्ही लोगो के लिए बना है जो Specially Smartphone को Photo और Selfie के लिए लेना चाहते है क्योकि इस Phone का Battery भी आज के साथ Phones के हिसाब से बहुत कम और साथ hardware भी कुछ खाश नहीं है MediaTek का Processor अच्छा Performance नहीं देता है. अगर इसके जगह Snapdragon का Processor होता है तो शायद यह फ़ोन थोडा अच्छा होता है.
Read: Sachin Tendulkar SRT Phone Specification & Review in Hindi
अगर आप 20K Budget में कोई Smartphone Buy करना चाहते है तो आप Moto G5 Plus या Lenovo Z1 ले सकते है But अगर आप Camera के लिए फ़ोन लेना चाहते है तो आप oppo F3 Phone Buy कर सकते है. अगर आपके पास Oppo F3 के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप Comment जरुर करे.