Oppo F7 Full Review in Hindi with Camera Samples:
नमस्कार दोस्तों, Oppo F7 Camera smartphone 26/03/2017 को India में लांच हुआ है और हम यहाँ पर Oppo F7 Phone Sepecification, Price और Oppo F7 Phone Review in Hindi के बारे में बात करेंगे और साथ Vivo V9 Vs Oppo F7 Comparison करेंगे और देखेंगे की कौन हमारे लिए best है और क्यों? साथ में Oppo F7 Phone Review in Hindi और इससे ली गयी तस्वीरों का विश्लेष्ण .
जब हमारे दिमाग में किसी ऐसे Smartphone को खरीदने की बात आती है, जिसमे Camera बेहतर दिए हो. तो इसके सबसे पहले नाम आता है Oppo और Vivo. क्योकि इन दोनों Phone का Marketing Strategy ही Camera है और वास्तव में इनके कैमरे कमाल के होते है. इस बार Vivo V9 Killer Full Screen Phone तो पहले ही लांच कर दिया है. अब देखते है Oppo इस बार क्या कमाल दिखता है.
Oppo F7 Specification & Price in India:
इस बार Oppo ने Old Feature के साथ-साथ कुछ New Feature भी Add किये है. हम Oppo के कैमरा और Display के बारे में तो जानते ही है. लेकिन इस बार Oppo Company ने अपने New Flaship Oppo F7 Smartphone को और ज्यादा बेहतर बनाया है. लेकिन क्या Oppo F7 Specification अपने Price के हिसाब से सही होगा? इसके बारे में जानने के लिए Full Specification और Price देखते है. Oppo F7 Phone Review in Hindi
Display: अभी तक हमने 18:9 aspect ratio वाले smartphone display देखे है. लेकिन इस बार Oppo हमें 6.23Inch Full HD+ डिस्प्ले दे रहा है जिसका Aspect ratio है 19:9 और यह 90% Screen-to-ratio है. मतलब हमें लगभग Full स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा iPhone X और Vivo V9 की तरह.
Camera: कैमरा के मामले में Oppo हमेशा से सबसे बेहतर रहा है और इस Oppo F7 Front Camera को सबसे Best Selfie Camera बना दिया है. अभी कुछ पहले लांच हुए Vivo V9 में 24MP मिलता है. जो Oppo F7 लांच होने तक सबसे best selfie camera वाला फ़ोन था, लेकिन अब वह पीछे रह गया है. क्योकि Oppo F7 मे हमें 25MP Front Camera मिलता है. Low Light में भी बढ़िया एक्सपोज़र है. जैसे ही अधिक लाइट से कम लाइट में जाते हैं इसमें आटोमेटिक exposure एडजस्ट कर ले रहा है जो बहुत ही अच्छे से काम कर रहा है.
लेकिन आप ऊपर दिखाए गए तस्वीर में ध्यान से देखे तो मेरे कंधे के पास जो किनारा है वो बढ़िया से फोकस नहीं हुआ है. तो Bokeh effect सही से नही हो रहा है. उम्मीद है बढ़िया लाइट कंडीशन में यह अच्छा काम कर पायेगा.
Processor & OS: अगर हम Processor की बात करे तो फ़ोन में हमें वही पुराना MediaTek Helio P60 processor मिलेगा. जिसे हम बहुत बढ़िया तो नहीं कह सकते है लेकिन ठीक ठाक है. इसके साथ oppo F7 में Android 8.0 Oreo OS मिलता है जो की Oppo ColorOS के साथ Customize है. Vivo V9 में Snapdragon 626 मिल जाता है जो इसके तुलना में काफी सही है. फोन में ऐप-इन-ऐप मल्टी टास्किंग फीचर भी मौजूद है।
RAM & Storage: Oppo F7 में हमें 4GB RAM & 6GB और 64GB & 128GB इंटरनल Storage मिलेगा जिसे हम SD Card के द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते है और OTG Cable के माध्यम से External Hard Drive भी Connect किया जा सकता है. इसमें मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट है जो कि सिम के साथ काम करेगा.
Battery & Sensors: फ़ोन में 3400mAh non-removable battery दिया गया है जो की Vivo v9 से थोडा powerful है और अगर Sensor की बात करे तो इसमें हमें सभी basic और Advance Sensor मिल जाता है. जैसे की Fingerprint, light, Compass etc.
Oppo F7 Price In India: जब भी Oppo का फ़ोन लांच होता है हमारे दिमाग में बस यही रहता है की Phone का Price सही हो. इस Oppo F7 4GB variant का Price 21,990 रुपये है और 6GB variant का Price 26,990 रुपये है. शायद price सही हो या फिर नहीं भी हो सकता है. इसके बारे में डिटेल से बात करते है.
फ़ोन का Specification देखने के बाद ये तो समझ में आ गया है फ़ोन में हमें क्या मिल रहा है. मुझे बस इस फ़ोन के 2 feature सबसे बेहतर लगे एक camera और दूसरा डिस्प्ले अगर डिजाईन की बात करे तो वो भो काफी हद तक सही है. लेकिन Phone का Price बिलकुल भी Suit नहीं कर रहा है उसके Specification के साथ. Oppo F7 Phone Review in Hindi
Vivo V9 Vs Oppo F7 Comparison:
जब भी हम Best Design Camera Phone खरीदने जाते है तो हमें अक्सर Oppo और Vivo में confusion हो जाता है. हमें समझ में नहीं आता है कौन सा Buy करे और कौन सा ना ख़रीदे. ऐसे में हमारे पास एक ही तरीका दोनों का Specification Check करे और उनके Price को Compare करके अपने लिए Best फ़ोन सेलेक्ट करे. Oppo F7 Phone Review in Hindi
अगर Oppo F7 4GB variant को Vivo V9 के साथ Compare किया जाये, तो हमें oppo ज्यादा best feature के साथ मिलता है और इसका price भी Vivo से कम है. लेकिन वही Vivo V9 में हमें Snapdragon processor मिलता है और oppo में MediaTek का,
दोस्तों, अगर इस फ़ोन के बारे में मैं अपना Opinion शेयर करू तो,
मुझे इसका Portrait Mode Selfie Quality बेहतर नहीं लगा. जिस हिसाब से इसमें 25MP camera दिया गया है. वैसे Natural qaulity का हमें Portrait Photo नहीं मिल पा रहा है, Oppo F7 से click किया गया Portrait Selfie, लगता है की किसी Software की मदद से बनाया गया है.
जो चीजे मुझे अच्छी लगी वो है इसका डिस्प्ले , कैमरा का exposure कण्ट्रोल, और सिम स्लॉट . फिर भी प्राइस ज्यादा है इस फ़ोन का.
Oppo F7 कहाँ से ख़रीदे :
अगर आपने मन बना लिया है इस फ़ोन को खरीदने के लिए तो यह फ़ोन फ़्लैश सेल में 2 अप्रैल 2018 से 24 घंटे की स्पेशल फ्लैश सेल में मिलना शुरू हो जायेगा । इस दौरान Oppo F7 के 10,000 यूनिट देशभर में मौज़ूद 777 ओप्पो स्टोर में उपलब्ध होंगे। पहली फ्लैश सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेग और साथ में रिलायंस जियो की ओर से 120 जीबी 4G इन्टरनेट डाटा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी के ऑफिसियल स्टोर से वन-टाइम मुफ्त स्क्रीन बदलने की गारंटी मिलेगी।
दोस्तों, ये था Oppo F7 Phone Review in Hindi और अगर आप Camera Centered 25MP Selfie Camera वाला Smartphone Buy करना चाहते है तो आप Oppo F7 को जल्दी ही सभी Ecommerce वेबसाइट और oppo के ऑफिसियल वेबसाइट और ऑफलाइन से खरीद सकते है.