Oppo Find X in Hindi
नमस्कार दोस्तों, जिसका सभी को इंतजार था आखिर 2018 सबसे popular Smartphone Oppo Find X Launch हो गया और हम यहाँ पर Oppo find X Price , Specifications के बारे में विस्तार से जानेंगे और साथ इसके कुछ सबसे Unique और Best features के बारे में जानकरी हासिल करेंगे।
Smartphones में कुछ technology ऐसे होते है, जिनके बारे में हम सोचते है की या तो इन्हे Apple iPhone बनाएगा या फिर Samsung और आज तक सभी Best Phone Technologies को यानि दोनों companies invent करते आ रहे है.
लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ की एक New और सबसे Best Smartphone technology को Oppo ने Apple और Samsung स े पहले Invent करके लॉन्च कर दिया है. Oppo find X Phone में हमें यानि technology देखने को मिलगा। तो चलिये देखते है Oppo Find X Specification के बारे में थोड़ा विस्तार से,
Oppo Find X Phone Full Specification:
इस फ़ोन के RAM, Storage, Processor या Camera के बारे में जानने के लिए लोग इतना उत्सुक नहीं, जितना उत्सुक Phone के Design और Display को लेकर है.
इस फ़ोन में हमें 6 .42 Inch का HD+ Display मिलता है, जिसमे कुछ इस प्रकार के features है.
- 1080×2340 pixels Screen Resolution
- 19.5:9 aspect ratio
- 93.8 percent, screen-to-body ratio
- 411 Ppi Pixel density
यानि इस Oppo Find X Mobile में Notch Display नहीं बल्कि Full-Screen Display मिलेगा. जो देखने से कुछ इस प्रकार का होगा.
Phone में हमें 8GB RAM मिलेगा और 128/256GB Internal Storage मिलेगा फ़ोन में Memory card के लिए कोई slot नहीं दिया गया है.
अगर Processor की बात करे तो Oppo Find X में हमें Qualcomm Snapdragon 845 Octa Core Processor मिलेगा और साथ Adreno 630 GPU मिलेगा जो की Phone को एक बेहतरीन performance वाला फ़ोन बनता है.
Oppo find X Phone में हमें 20 और 16MP का rear Camera मिलेगा और साथ 25MP का Front Camera मिलेगा जो की Best quality के Image capture करने और Video बनाने में सक्षम है.
Phone के Sensor और Battery की बात करे तो इसमें हमें Apple iPhone X की तरह High-Quality Face ID Sensor देखने को मिलेगा और Phone में 3730mAh Non-Removable battery मिलेगा.
Oppo Find X Phone से जुडी खाश बाते:
Oppo हमेशा से अपने Design और Camera के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार Phone में हमें ऐसा Features देखने को मिलेगा इसके बारे में कोई सोचा नहीं था. वैसे में बहुत सी खाश बात है इस Phone में, जैसे की…
- इसमें हमें AMOLED Display मिलेगा जैसा की हमें Samsung के Phones में देखने को मिलता है. इस Display का सबसे खाश बात है की इसमें हमें सबसे ज्यादा rich color और Brightness देखने को मिलता है.
- Oppo find X दुनिया का पहला Panoramic Design वाला Phone है.
- Oppo के इस Phone में हमें Full अभी तक सबसे ज्यादा Screen to Body ratio display देखने को मिलेगा या कह लीजिये Full Front body Screen मिलेगा.
- Apple iPhone X के बाद यह दूसरा Phone है जिसमे हमें 3D face id feature देखने को मिलेगा और हम इसका Use करके अपने Phone को Lock या Unlock कर सकते है.
इसका Back और Front Camera Panel के निचे Slider में छुपा है जो की Camera ON करने के .5 Second में ओपन हो जाता है. यह Features अभी बहुत ही कम Phones में देखने को मिला है.
Oppo Find X Price In India:
Phone में हमें हर एक Feature बेहतर मिलता है और इसका Comparison भी Samsung Galaxy 8+ से किया जा रहा है. लेकिन क्या इसका Price भी इसके Specification के हिसाब से Customers के लिए सही होगा?
यह सवाल Customers को परेशान कर सकता है, क्योकि इस Phone का Indian market में Price करुब 59,999 रुपये है. जो की Phone के Features के हिसाब से हो सकता है Best हो लेकिन Market के हिसाब से यह Normal Customers के लिए नहीं है.
Oppo Find X Price देखने के बाद ही हमें समझ में आ जाता है, की इस Phone को सभी के लिए नहीं बनाया गया है. जो लोग iPhone X या Samsung Galaxy 8 या 9 जैसे Phone buy करना चाहते है उनके लिए यह एक Option हो सकता है.
बाकि के जो लोग Under 20000 या Under 30000 में Smartphone Buy करना चाहते है वह दुसरे Phones की तरह आ सकते है क्योकि Oppo Find X का Price 50k+ है.
कौन इस फ़ोन को खरीद सकता है?
Phone के Price से आप परिचित हो गए है और आपको ये समझ में आ गया होगा की जब पता Budget 50+ होगा तभी आप इस Phone को खरीदने के बारे में सोच सकते है.
मेरे हिसाब से यह Phone ऐसे customers के लिए है जो की शौक के लिए Smartphone खरीदना चाहते है और उनको फ़ोन Budget से कोई मतलब नहीं है, बस उन्हें Phone पसंद आना चाहिए
दोस्तों, इसमें कोई शक नहीं है की Oppo Find X एक बेहतरीन Phone है Design, Specification के मामले में खाशकर जो Phone में Camera Slider दिया गया है यह एक बिलकुल New Concept है और ऐसे Phones इससे पहले नहीं आये है. आपको यह Beautiful Find X Phone कैसा लगा इसके बारे में Comment में लिख कर जरुर बताये.