Oppo Vs Vivo Smartphone Review in Hindi
Oppo vs Vivo Comparison या Oppo Aur Vivo Phone me Kaun Best hai (ओपपो और विवो मे कौन बेस्ट है). आज मै आपको इन दोनो Smartphone के बारे मे कुछ ऐसे जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते है. अक्सर Internet पर लोग Vivo Mobile Price india 5000 to 10000 या Oppo Mobile Price india 5000 to 10000 सर्च करते रहते है. But फिर भी इन दोनों Smartphone के बारे में जितने भी Smartphone Reviewer या Tech Xpert है वो सभी बोलते है. की Vivo और Oppo में कुछ खाश नहीं है और अगर Oppo vs Vivo Comparison किया जाये तो दोनों लगभग एक जैसे ही है|
यह तक की देश के सबसे बड़े Tech Youtuber Technical Guruji ने कहा की इन दोनों Phone में Camera के अलावा कुछ भी नहीं है. तो क्या सच में ऐसा है, Vivo और Oppo केवल कैमरा के लिए बने है इन दोनों Phone में Game नहीं खेला जा सकता या विडियो नहीं देखा जा सकता है. इसके बारे में अच्छे से जानकारी के लिए Oppo vs Vivo Comparison पूरा पढ़े.
Oppo Vs Vivo Comparison in Hindi:
India में शायद ही कोई ऐसा हो जो Vivo और Oppo Smartphone के बारे में ना जानता हो. अगर आप किसी भी Mobile Shop पर चले जाये तो वहा पर इनमे से किसी एक का Advertisement Board जरुर देखने को मिल जायेगा| अगर Vivo की बात करे तो यह IPL 2017 का Title Sponsor है|
Introduction:
Oppo और Vivo दोनों Smartphone एक ही Chinese Company BBK Electronics के द्वारा बनाये जाते है. इन दोनों का Headquarter Dongguan, Chaina में है| इन दोनों के केवल नाम अलग-अलग है बाकि सब कुछ एक ही है|
Brand value & Marketing Strategy:
Vivo और Oppo दोनों का Brand value लगभग एक जैसा है और इन दोनों का Main Target है Camera. यह दोनों Smartphone अपने Camera (Specially Sefli) के द्वारा Customer को Influence करते है और ज्यादा से ज्यादा Advertisement करते है ताकि लोग इससे Influence हो.
Vivo और oppo Camera & Advertisement Marketing Strategy काफी असरदार रहा है. अगर बात की जाये Offline Phone Market की तो यह दोनों Smartphone सबसे ज्यादा बेचे जाते है India में Offline Market के द्वारा, हमारे देश में एक कहावत बहुत Famous है.
“जो दिखता है वही बिकता है”
इन दोनों Smartphone के लिए यह कहावत सबसे Perfect है, क्योकि Vivo या Oppo Smartphone India के सभी Mobile Shop पर मिल जायेंगे और साथ में बड़ा सा Advertisement Hording Board भी,
Oppo Aur Vivo Phone Me Kaun Best Hai?
अभी तक तो कही से ऐसा नहीं लगा होगा की यह Oppo Vs Vivo Comparison है. क्योकि अभी तक Vivo और Oppo में कई अंतर नहीं दिखा लेकिन अब बात करेंगे. इन दोनों के Specification, Quality और Price की तब समझ में आ जायेगा की Oppo और Vivo में से कौन बेस्ट Smartphone है.
Processor:- Mobile Processor के मामले में Vivo Smartphone, Oppo के तुलना में ज्यादा अच्छा है. क्योकि Vivo Mobile हमेशा Snapdragon Processor के साथ आता है जबकि Oppo Phones हमेशा MediaTek Processors के साथ आता है. अगर Snapdragon Vs MediaTek Mobile Processor Comparison किया जाये तो Snapdragon, MediaTek से कही ज्यादा realible है.
Display & Design:- Design और Display के मामले में Oppo Smartphones ज्यादा अच्छे होते है Vivo Smartphone के Comparison. अगर Vivo V5 और Oppo F1 Plus को Compare किया जाये तो Oppo में AMOLED FDH Display मिलता है जबकि Vivo में IPS Display मिलता है. Oppo F1 Plus का Design भी Vivo V5 से ज्यादा Attractive है.
Price & Battery:- Price हमेशा Oppo Smartphone का ज्यादा होता है जबकि Battery Vivo का ज्यादा अच्छा होता है. Vivo V5 का Price 16,999 और इसमें 3000mAh जबकि Oppo F1 Plus में 2850mAh Battery मिलता है और इसका Price 19,950 रुपये है|
Camera RAM & Storage:- ये सभी Features Price के हिसाब से Change होते है आप जितना ज्यादा पैसा लगोगे आपको यह तीनो Features उनते अच्छे मिलेंगे| Camera Quality oppo थोडा सा अच्छा होता है Vivo के Camera Quality से लेकिन RAM & Storage ज्यादा मिलता है Vivo में Same range के फ़ोन में.
सभी Oppo Vs Vivo Comparison देखने के बाद और इन दोनों के सभी Popular features देखने बाद यह समझ में आ गया होगा की Oppo और Vivo में से कौन सा Best Smartphone है. मेरे Opnion से दोनों फ़ोन अपने-अपने Field के लोगो के लिए best है.
Oppo Smartphone उनके लिए है जो Best Camera के साथ-साथ बेहतरीन Design वाला Phone लेना चाहते है. तो ऐसे Customer के बढ़िया है और अगर आप कोई Camera के साथ-साथ बढ़िया Processor और Performance वाला Phone लेना चाहते है उनके लिए Vivo बढ़िया है|
अगर आपको Oppo Vs Vivo Comparison पसंद आया हो तो आप इसे LIKE जरुर करे और अपने सवाल और सुझाव नीच Comment करे.