अगर आप से पूछा की पैसे कमाने के लिए आप क्या कर सकते हैं? तो आपका जवाब होगा Job या business और यह common जवाब बहुत सारे लोगो का होगा लेकिन दुनिया में और भी बहुत से ऐसे पैसा कमाने के तरीके हैं जिनके बारे में आप सुनकर हैरान हो जायेंगे और लोग इन तरीकों से लाखों रुपये कमा रहे है.
हम आज आपको TechYukti पर ऐसे ही अजीबो-गरीब पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने वाला हूँ और साथ में हम बात करेंगे की क्या ये तरीके सही हैं? offline या online पैसे कमाने के लिए, अगर है तो कैसे और अगर नहीं तो क्यों?
आपको शायद ये पता नहीं होगा की आप भी बहुत से ऐसे business के customers है और उन्हें जाने-अनजाने में पैसे देते है या कमाने में मदद करते है. वैसे तो हमने TechYukti पर सभी popular और trusted offline और online पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी हासिल किया है जिसमे से कुछ इस प्रकार हैं.
- Google से $1000 कमाने का best तरीका
- Google AdSense Earning Proof ($1500 Per Month)
- Top 50 पैसे कमाने के तरीके
- WhatsApp से Daily $20 कैसे कमाए?
- Facebook से Earning कैसे करे?
- Affiliate क्या है? लाखो रुपये कैसे कमाए?
लेकिन इस बार हम किसी सीधे-साधे नहीं बल्कि अजीबो-गरीब तरीको के बारे में जानने वाले है जो आपको हैरान कर देंगे यह आप सोच में पड़ जायेंगे की क्या कोई इस तरीके से भी पैसे कमा सकता है?
देश के प्रदानमंत्री ने एक speech कहा था
मैंने कभी सोचा नहीं था की मेरे देश में मौन (Silence) भी बिकता है लेकिन जब मैं चुप रहा है तो लोगो इसे भी बेच दिया की मोदी चुप क्यों हैं?
ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे लोग पैसे कमाते है जिसमे से कुछ ऐसे ही popular पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं हम यहाँ पर,
Sell Fake Information:
आपने अपने दादा से जरूर सुना होगा की आज के ज़माने में तो झूट बिकता है उस समय शायद आपको ये मज़ाक लगता हो लेकिन ये सच है आज लोग internet पर झूटी या Fake जानकारी customers को देकर लाखो रुपये कमाते है.
Internet पर बहुत से ऐसे information Text, Video और Image के रूप में मौजूद है जिनका सच्चाई से कही दूर-दूर तक वास्ता नहीं है. लेकिन searcher ऐसे content में खूब interest लेते है और इसी वजह creators ऐसे content बनाकर Google AdSense जैसे platform के माध्यम से हर महीने हज़ारो dollar earn करते हैं.
दुनिया का सबसे popular video sharing platform ‘YouTube’ इससे बचा नहीं है यहाँ पर आपको हज़ारों ऐसे videos मिल जायेंगे जिनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन अभी तक कोई ऐसा system नहीं बना जो की इन्हे detect कर सके और इन्हे platform से हटा सके इसलिए ऐसे channels आसानी से monetization program का फायदा उठा लेते है.
Professional Pusher:
अगर आप किसी व्यक्ति को धक्का मार देते है तो शायद वह आपका नाक तोड़ दे या फिर झगड़ा करने लगे लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहा पर लोग धक्के मार कर पैसे कमाते है और उनका job है लोगो को धक्का मरना.
हम बात कर रहे है Japan की,यह देश जितने ही अपने Technologies के लिए मशहूर है उल्टा ही अपने इस अजीबो गरीब job के लिए भी, अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा Job हैं जहा पर धक्का मरने के पैसे मिलते है.
Japan में time का बहुत महत्त्व है और यहाँ पर देरी करना बहुत गलत माना जाता है और Tokyo जैसे भीड़-भाड़ वाले शहर में लाखो लोगो को time से job पर पहुंचना होता है और इसके लिए सबसे सही तरीका fast train.
लोग train में इतना ज्यादा हो जाते है की उन्हें धक्का देकर अंदर करना पड़ता है ताकि Train का दरवाजा बंद हो सके और train चल सके इसके लिए train authorities ने platform पर बहुत से professional pusher रखे होते है और ये लोगो को धक्का मारकर ट्रैन में घुसाते हैं.
Sell Hair:
बाल को दान करना इसके बारे में आप सभी जानते है लेकिन किसी व्यक्ति के बाल बेचकर पैसे कामना यह थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह सच है. Indian women hair की कीमत विदेशी market में हज़ारो रुपये की है और इसका demand भी बहुत ज्यादा होता है.
Chennai की एक Company Raj Hair International Pvt. Ltd. केवल women hair sell करके हर साल करोड़ो रुपये कमाती हैं.
ये Company मंदिरो में हो रहे मुंडन के बाल को दुनिया भर के market में sell करती है जितना बड़ा बाल होता है उसका market में उतना ज्यादा क़ीमत हैं.
BBC ने इसपर पूरा एक documentary बनाया है की किस तरह से लोगो के बालों को market में sell करके पैसे कमाए जाते है और इसके लिए क्या-क्या process होते है.
Hair selling बिज़नेस south India में काफी famous हैं क्योकि यहाँ पर बहुत से मंदिर ऐसे है जहा पर औरतों को अपने सर के बाल दान देने होते है और लोग खुशी-खुशी इस प्रथा को follow करते है.
Dropshipping Business:
कुछ लोग बस सोच लेते है की पैसे कामना है तो कामना है और इसके लिए वह कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेते है ऐसा ही एक popular तरीका है online पैसे कमाने के लिए Dropshiping.
इसका business model ऐसा है जो की एक आम आदमी को हैरान कर दे सोचने पर की ऐसा कैसे हो सकता है?
Dropshiping business में जो भी व्यक्ति जुड़ा होता है वह एक marketplace से सामान खरीदता है और दूसरे पर थोड़ा price बढ़ा कर बेच देता है. आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है?
लेकिन ऐसा होता है लोग खरीदते है यह बिज़नेस पहले India में इतना ज्यादा popular नहीं था लेकिन जैसे online shopping बढ़ता जा रहा है यह business भी तेजी के साथ बढ़ रहा है और आज बहुत से लोग केवल dropshipment के दम पर अपना business बना लिए है और month में लाखो का product sell कर देते है.
दोस्तों, ये कुछ ऐसे तरीके है पैसे कमाने के लिए जिनके बारे में आपने सुना होगा लेकिन आज इन तरीकों से लोग लाखो रुपये कमा रहे है और कही ना कही हम भी इनके customer हैं.
YouTube पर बहुत से videos को केवल हम अपने interest के लिए देखते है ये भी नहीं सोचते है की वह सच है या नहीं और बिना सभी site पर check किये product online कर लेते है. अगर आप ऐसे किसी बिज़नेस के बारे में जानते है तो आप comment में उसके बारे में जरूर बताये