New Pan Card के लिए online Apply कैसे करना है? इसके बारे में आप सभी को पता होगा क्योकि Internet पर बहुत से Videos & Article मौजूद है. लेकिन online Pan Card Status check कैसे करे? इसके बारे में बहुत कम लोगो को पता है और Internet पर Pan Card Status Track करने बारे में शायद ही कोई Tricks मौजूद हो, अगर अपने भी Online Pan Card के लिए Apply किया है और आप ये पता करना चाहते है. की आपका Pan Card बना की नही बना, कब तक Pan Card Deliver होगा (घर तक पहुचेगा). तो आप बिलकुल सही जगह है और यहाँ से बताये गए तरीके से आप घर बैठे Mobile/Computer पर Pan Card Status Track कर सकते है.
पैन कार्ड क्यों होना चाहिए?
एक Indian व्यक्ति के पास कई तरह एक identity cards(ID) होते है जैसे की Voter ID, Aadhaar, और Driving license. इन सभी के इस्तेमाल अलग-अलग जगह पर अलग-तरीके से होता है और सभी अपना महत्व है. India के हर एक व्यक्ति जनता है की Bike, Car या कोई बड़ा vehicle चलने के लिए driving license की जरुरत होता है और school, bank, जैसे काम के लिए भी ये तीनो IDs काम में आते है. लेकिन पैन कार्ड एक Indian व्यक्ति के लिए क्यों जरुरी है? इसका क्या महत्त्व है?
Tax Deduction: पैन कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग taxation के लिए होता है अगर कोई व्यक्ति अपने bank account से PAN link नहीं किया है तो उसे बहुत से condition में 10% के वजाय 30% TDS देना होगा.
Buying Four Wheeler Vehicle: अगर आप Car जैसे किसी भी 4 wheeler vehicle को खरीदना चाहते है तो इसके लिए पैन सबसे जरुरी documents में से एक है.
Loan: अगर आप किसी प्रकार के loan लेना चाहते है जैसे की home loan, car loan तो इसके लिए भी आपके पास पैन कार्ड होना आवश्यक है वरना बैंक आपको लोन नहीं देगी.
Opening Bank Account – Offline या online bank account open करना है तो इसके लिए भी सभी documents के साथ आपके पास पैन कार्ड होना आवश्य हैं.
Starting Business: किसी भी प्रकार का business idea आपके पास है और आप एक business startup करना चाहते है तो ऐसे में business registration के लिए आपके पास पैन कार्ड होना आवश्य हैं.
ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे?
अगर आपकी उम्र 18 या उससे उपर है, तो आपके लिए Pan Card बनवाना अनिवार्य है और अगर आपको नहीं पता है की Pan Card कैसे बनाये?. तो इन चीजों के साथ Online Pan Card के लिए Apply कर सकते है.
- Aadhaar Card Number (पहले आधार कार्ड के लिए Domicile Certificate, Bank Account, Birth Certificate का जरुरत होता था. But अब केवल Aadhaar Card के द्वारा ही New Pan card के लिए Apply कर सकते है)
- ATM, Net Banking or UPI with 107 rupees (New Pan Card Charge 107 रुपये है, अगर आपको Online Apply करना है. तो आपको Internet से 107 रुपये का Payment करना होगा)
- Online Application For New Pan Card (जब आपके पास Aadhaar Card Number और 107 रुपये है, तो आप Online Pan Card Application Form भर सकते है)
एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रोसेस start हो जाता है और एक वीक में यह आपके परमानेंट एड्रेस पर Indian post के माध्यम से पहुच जाता है. ऐसे में अगर किसी वजह से आपको पैन कार्ड नहीं मिल पाया है या आप पता करना चाहते है की आपका पैन कार्ड कब तक मिलगा तो इसके लिए आप Online mobile पर track कर सकते है पैन कार्ड बना या नहीं और घर पर कब तक पहुच जायेगा. मैं कुछ आसान steps के साथ इस तरीके बारे में विस्तार से बताया है.
Online Pan Card Status Track (Check) कैसे करे?
Nation Securities Depository Limited (NSDL) के Official Website से ही New Pan के Apply करते है और Pan Card Application Submit करने के बाद NSDL Terms के अनुसार 10 Day में Pan Card आपके बताये गए Address पर Deliver हो जायेगा.
But बाकि सभी Government Services की तरह NSDL भी हमेशा Pan Card बनाने और Deliver करने में देरी करता है. लेकिन इसके Service में एक अच्छी बात है. NSDL के द्वारा जो भी Pan Card बनाने के लिए Apply करता है. उसे Pan Card Number के साथ एक Aknowledgement Number मिलता है.
जिसकी मदद से Pan Card Status Track कर सकते है और ये पता कर सकते है की आपका Pan Card कब तक आप के पास पहुच जायेगा. Pan Card Status Track कैसे करना है, इसके लिए आप इन स्टेप्स को देखे.
- NSDL Pan Card Tracking System को Mobile या Computer Browser में ओपन करे. यहाँ पर कुछ इस तरह के Application Form ओपन होगा.
- Application Type में PAN New/Change Request Option सेलेक्ट करे और Aknowledgement Number दर्ज करे. इसके बाद Captcha Code दर्ज करके Submit पर क्लिक करे और यहाँ से आपको ये पता चल जायेगा की आपका Pan Card Process हुआ है या नहीं, कब तक Delivery के Process होगा और कौन से तारीख तक अपने पास पहुच जायेगा.
दोस्तों, अगर आपके New Pan Card के लिए Apply किया है और आप पता करना चाहते है. की आपका Pan Card Process में कब तक आयेगा तो इसके लिए आप Pan Card Status Track कर सकते है आप online check कर सकते है की अपना पैन कार्ड कब तक घर पहुच जायेगा, इसके अलावा और कोई तरीका नहीं जिससे आपको Pan Card Detail के बारे में जानकारी पता चल सके. Hope आप सभी समझ में आ गया हो की Online free New Pan Card track कैसे करना है अगर कोई भी सवाल हो इससे related तो आप कमेंट में जरुर बताये.