Pantanjali Sim Ki Puri Jankari
नमस्कार दोस्तों, Baba Ramdev अब Telecom Sector में अपना Business Expand करने जा रहे है. Baba Ramdev ने BSNL(Bharat Sanchar Nigam Limited) के साथ Partnership करके Patanjali SIM लांच करने वाले है. जो की माना जा रहा है Reliance Jio से Cheap Plans देगा.
Patanjali Company के बारे में किसी को बताने की जरुरत नहीं है, इसके बारे में उनको भी पता है. जिनको Unilever जैसे बड़ी Compnies के बारे में जानकारी नहीं है. आज Patanjali लगभग सभी तरह के household items, beauty items और भी बहुत से Health related और Daily Use related Products manufacture करता है और इस समय यह Unilever, Dabar जैसे बड़े Compnies को Market में कड़ी टक्कर दे रहा है.
Patanjali SIM Launch करने का Idea baba Ramdev के पास कहा से आया इसके बारे में हम नहीं जानते है. लेकिन जैसे यह Affordable Patanjali SIM Market में आया तो Airtel, Vodafone के साथ-साथ Jio को टक्कर मिलाने वाला है. आईये इसके बारे में थोडा विस्तार से जानते है.
Patanjali SIM “स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड”
Yoga Guru Baba Ramdev जो की Patanjali Ayurved के Founder और Global Brand ambassador है. इन्होने ने अभी जल्दी में ही BSNL India के साथ Partnership किया है और BSNL Telelcom के साथ मिलकर अपने Ayurved Business को telecom Sector में लाने वाले है.
हम सभी को पता है, जब हम 1GB 3G Data के लिए Airtel, idea और Vodafone जैसी Telecom compnies को 200 से 251 रुपये Pay करते थे. लेकिन उसके बाद Relaince Jio ने एक नया Resolution लाया Telecom market में जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
जहा हमें 1GB 3G Data के लिए 251 रुपये देने होते थे, वही Jio के ऐसा Plan launch किया की सभी को Free Unlimited 4G Internet Data Provide करने लगा. उसके बाद सभी telecom agencies के Plan बर्बाद हो गए और अभी तक यह Jio को पीछे नहीं छोड़ पाए है.
लेकिन अब लगता है की Baba Ramdev का Patanjali SIM Card, जिओ Plans को Fail कर देगा और telecom market में एक और New resolution आएगा और यह Smartphones Users के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है. क्योकि Patanjali SIM Plans ऐसे है जो की Jio से कही सस्ते है और बढ़िया है.
Patanjali SIM Plans:
अगर Patanjali SIM Plan की बात करे तो BSNL-Patanjali ने मिलकर Reliance Jio Plan का analysis किया है और उससे Cheap plan Launch किये है और साथ में कुछ Personal Insurance सुविधा भी Provide कर रहे है. जो की Users को Patanjali SIM Card की तरफ attract करने के लिए काफी है.
अभी BSN-144 नाम का Plan Launch किया है, इसमें हमें Unlimited Calling, 2GB Internet Data Per Day, 100 SMS Per Day जैसी सुविधाए मिलगा. इसके साथ Jio की तरह Patanjali SIM भी roaming Service बिलकुल free में देगा.
अगर इसके BSN-144 Plan के Validity की बात करे तो यह हमें 30 Days validity के साथ मिलेगा. इसके साथ Patanjali SIM Card Use करने वाले Customers का सबसे बड़ा benefit है. जो भी इस SIM Card का Use करेगा उसको 2.5 लाख रुपये का Medical Insurance और 5 लाख रुपये का Life Insurance सुविधा मिलेगा. जो की हमें Jio के साथ बिलकुल नहीं मिलता है.
ठीक BSN-144 वाले Plan जैसे सुविधा के साथ BSNL ने कुछ और Plans launch किये है. जो की 30 दिन से ज्यादा के Validity के साथ है.
- Rs. 792 में हमें Unlimited Calling, 2GB Internet Data Per Day, 100 SMS Per Day सुविधा 180 दिनों के लिए मिलेगा.
- Rs. 1584 में हमें Unlimited Calling, 2GB Internet Data Per Day, 100 SMS Per Day की सुविधा 365 दिनों के लिए मिलेगा.
पूज्य @yogrishiramdev जी महाराज द्वारा स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया गया।पतंजलि और बीएसएनएल द्वारा संयुक्त रूप से जारी इस खास सिम का फायदा पतंजलि के कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े पदाधिकारी उठा सकेंगे। इस सिम से मिलने वाला प्रॉफिट देश हित में लगाया जाएगा। #Patanjali #BSNL pic.twitter.com/C7ZM4EyZ7Z
— Patanjali Ayurved (@PypAyurved) May 30, 2018
Patanjali SIM कब और कैसे मिलेगा?
हमारे लिए सबसे जरुरी सवाल की यह SIM हमें कब और कैसे मिलेगा? BSNL ने इसके बारे में बताया है की अभी यह BSNL-Patanjali SIM Card Specially available होगा, Patanjali Ayurdev Organizations(Bharat Swabhiman Nyas, Patanjali Yog Samiti, Mahila Prakostha, Yuva Bharat, Patanjali Kisan Seva, Swadeshi Samrudhi Card Holde) में काम करने वालो के लिए उसके बाद यह Market में लांच में किया जायेगा.
अगर आप Patanjali के किसी Org. में काम करते है, तो आपके पास मौका है SIM Card पाने का इसके लिए बस आपको अपने नजदीकी retailer पर Valid document लेकर जाना होगा. जैसे की..Patanjali employee ID,
बाकि के सभी लोगो के लिए जल्दी ही Patanjali SIM Card Market में available होगा ऐसा BSNL का कहना है. But देखते है की कब तक हमें यह SIM मिल पता है.
Patanjali SIM Vs Jio SIM:
अभी तक तो बस Patanjali SIM लांच हुआ है और यह Market में नहीं आया है. लेकिन जब यह अपने BSN-144 Plan के साथ Market में आएगा और सभी users के लिए available होगा. तो इससे Reliance Jio Customers पर कितना Effect पड़ेगा और कितने लोग Jio से पतंजलि की तरह Shift होंगे.
मुझे लगता है अगर Patanjali SIM Plan को आगे Change नहीं किया गया और ऐसे ही 144 रुपये में unlimited Calling 2GB/day data मिलता रहेगा तो जरुर Jio SIM पर effect पड़ेगा. क्योकि Jio SIM का Minimum एक Month के Plan का Price 149 रुपये है और इसमें हमें केवल 2GB Data मिलता है पूरे महीने के लिए.
लेकिन हम सभी ने देखा है की जब भी Airtel, BSNL या Vodafone कोई new plan लांच करते है. तो उसमे Conditions होते है, जो की पूरे Plan को ख़राब कर देते है. But इस बार Baba Ramdev ने एक नयो शुरुआत किया है, तो देखते है क्या होता है?
दोस्तों, Patanjali SIM Market में आने के बाद telecom sector में एक New resolution आने वाला है. लेकिन इस बार Airtel, Jio में नहीं Jio और Patanjali के बीच होने वाला है. क्योकि Patanjali अब telecom sector में कदम रखने वाला है और एक बहुत ही बेहतर Recharge plan के साथ जो की Jio से बेहतर है.