Paytm Credit card आ गया है और हम यहाँ पर Paytm credit card apply करने के process के साथ-साथ इससे मिलने वाले benefits के बारे में विस्तार से जानेंगे. अभी कुछ समय पहले ही Paytm ने physical debit card लांच किया था जिसकी मदद से Paytm payment bank user direct किसी ATM से cash निकाल सकते है.
अब Paytm ने market में अपने 2 नए credit card launch किये है SBI के साथ मिलकर ये भी debit card की तरह physical card होंगे और बाकि के दूसरे banks के credit cards की तरह ही आप इनका इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर आप खुद का एक Paytm credit card बनवाना चाहते है तो इसके लिए पहले आपको समझाना होगा इसके terms, conditions और सबसे अच्छे benefits के बारे में तभी आपको पता लगेगा की यह किस तरह का क्रेडिट कार्ड तो आईये जानते है इसके बारे में थोड़ा विस्तार से
Paytm Credit Card:
Paytm company ने SBI bank के साथ मिलकर दो Credit card launch किये है ये दोनों पूरी तरह से Physical card होंगे और इनका इस्तेमाल बाकि के सभी normal क्रेडिट कार्ड की तरह ही किया जा सकता है.
Paytm payment bank बहुत पहले ही लांच हुआ था और उसमे सभी customers को debit card भी मिलता है ठीक इसी तरह Paytm ने अपने customers के लिया एक नया पेमेंट मोड लांच कर रहा है इससे कस्टमर्स credit का इस्तेमाल करके online shopping, bill payment, और बाकि के किसी भी तरह का काम कर सकते है.
जैसा की ऊपर बताया गया है Paytm ने दो तरह के क्रेडिट कार्ड लांच किया है सबसे पहले हम इन दोनों के बारे में जानते है फिर इन्हे benefits के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
1. Paytm SBI Card
यह एक basic credit होगा जो की सभी तरह के customers यानि जो Paytm का इस्तेमाल करते है उनके लिए होगा Paytm SBI card पर भी बहुत से तरह के benefits देखने को मिलते है और इसका annual fee 499 रुपये होगा.
आप सभी जानते है की Paytm first subscription 750 रुपये का मिलता है जिसमे बहुत से cashback, discount offers customer को मिलते है अगर आप Paytm SBI credit card लेते है तो ये आपको फ्री में में मिल जायेगा.
- Credit card fraud से निपटने के लिए इसमें आपको ₹1,00,000 रुपये insurance cover मिलेगा अगर आपके पास साथ कोई ऐसी घटना हो जाती है. तो Paytm और SBI मिलकर आपको ये insurance देंगे.
- Travel, Movie और Mall पर 3% Cashback मिलेगा अगर आप Paytm app का इस्तेमाल करते है इसी तरह अगर आप Paytm App का इस्तेमाल करके ट्रेवल, movie और मॉल के अलावा कोई काम करते है तो आपको 2% Cashback मिलेगा.
- इन सब benefits के साथ Paytm ने अपने इस कार्ड के साथ एक बड़ा benefit जोड़ा है जो की हमेशा के लिए होगा और अनलिमिटेड होगा अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके कही भी कोई ट्रांसक्शन करते है तो आपको 1% cashback मिलेगा.
इसके साथ भी बहुत से छोटे बड़े shopping, festival और special offers आपको देखने को मिलेंगे अगर आप इसका इस्तेमाल करते है और एनुअल चार्ज आपको के बार पूरा साल के लिए देना होगा.
2. Paytm SBI Select Card:
ये Paytm का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है जिसमे offer और cashback basic card से बेहतर मिलते है. यह भी फ्री में available नहीं होगा इसके लिए customers को 1499 रुपये annual fee देना होगा. चुकी इसका फीस ज्यादा है तो इसके बेनिफिट्स भी ज्यादा होने चाहिए जी हाँ बिलकुल
- Paytm SBI Select credit card के साथ Paytm first membership तो free में मिलेगा ही लेकिन साथ में आपको 750 रुपये का cashback भी मिलेगा. अगर देखा जाये तो कार्ड का Annual Fees 1499 रुपये है जिसमे से आपको पहले साल का पूरा पैसा वापस बेनिफिट के रूप में मिल जायेगा.
- अगर customer साल में ₹200,000 या उससे ज्यादा retail पर खर्च करते है तो उनको annual fees नहीं देगा पड़ेगा या कह लीजिये की वापस मिल जायेगा.
- Travel, Movie और Mall पर 5% Cashback मिलेगा अगर आप Paytm app का इस्तेमाल करते है इसी तरह अगर आप Paytm App का इस्तेमाल करके ट्रेवल, movie और मॉल के अलावा कोई काम करते है तो आपको 2% Cashback मिलेगा.
- Basic card की तरह इसमें भी आपको 1% cashback किसी भी तरह के खर्च पर मिलेगा.
- Credit card fraud से निपटने के लिए इसमें आपको ₹2,00,000 रुपये insurance cover मिलेगा अगर आपके पास साथ कोई ऐसी घटना हो जाती है. तो Paytm और SBI मिलकर आपको ये insurance देंगे जो की बेसिक कार्ड से डबल है.
- 4 Domestic lounge में आपको access मिल जायेगा और साथ में अगर आप 4 लाख रुपये retail पर खर्च देते है तो आपको 2000 रुपये का gift voucher भी मिलेगा.
Paytm Credit Card के लिए Apply कैसे करे?
अगर आप इनमे से किसी भी कार्ड में interested और online apply करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास Paytm mobile application होना चाहिए और उसपर आपका अकाउंट verify होना चाहिए तभी आप apply कर सकते है इसके लिए
अगर आपके पास है तो चाइये कुछ आसान से steps की मदद से देखते है कैसे आप Paytm credit card के लिए apply कर सकते है.
स्टेप 1. Paytm App ओपन करे और सर्च में credit card सर्च करे.
वैसे तो आपको यह icon और folder के माध्यम से भी मिल जायेगा लेकिन सर्च ही सबसे आसान तरीका है जिससे आप credit card section पर आसानी से पहुंच सकते है फिर आप icon पर क्लिक करके पेज पर जा सकते है.
स्टेप 2. Apply Button पर क्लिक करे.
यहाँ पर काले और सफ़ेद कार्ड के साथ इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इसी page पर मिल जायेगा जो मैंने ऊपर बता दिया है. यहाँ पर आपको एक Apply now का button मिलेगा उसपर क्लिक करे.
स्टेप 3. अपने बारे में पूरी जानकारी दर्ज करे.
यहाँ पर आपको नाम, पापा का नाम, मम्मी का नाम, PAN card number, Date of birth, gander और occupation के बारे में जानकारी देना होगा.
स्टेप 4. Join Waitlist पर क्लिक करे.
अभी केवल फॉर्म भरा जा रहा है जैसे ही क्रेडिट कार्ड अवेलेबल होगा आपको जानकारी मिल जायेगा और अगर अपने waitlist को ज्वाइन किया है तो सबसे पहले क्रेडिट कार्ड पाने का मौका आपको ही मिलेगा.
दोस्तों इस तरीके से आप Paytm credit card के लिए apply कर सकते है और उम्मीद है आपको इस नए credit card offer के बारे में जरुरी जानकारी मिल गया हो अगर आप अप्लाई करना चाहते है तो सोच समझ कर करे क्योकि क्रेडिट कार्ड बहुत से banks offer करते है. जिसमे अलग-अलग तरह के benefits मिलते है इसलिए पहले आप जांचे फिर apply करे. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये.