कुछ दिन पहले ही Google Play store quality team ने Paytm App को play store से हटा दिया था और अब Paytm खुद है app store launch कर रहा है. यहाँ पर हम यही जानेंगे की Paytm Mini Store क्या है? और किस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते है?
जब Google ने Paytm App को play store से remove कर दिया था तो यह एक viral news बना गया और चुकी Paytm इतनी बड़ी company तो इसके बारे में हर एक news portal पर जानकारी आ गया. लेकिन अभी बहुत लोगो को नहीं पता है की Paytm Mini store क्यों बना रहा है? और इसके पीछे क्या कारण है Play store team ने इसको marketplace से हटा दिया.
Google ने Paytm को play store से हटाने का बस एक reason दिया की यहाँ पर किसी भी तरह का betting app नहीं हो सकता है और इसी वजह से paytm को भी हटाया गया है. अब Paytm India में अपना खुद का mini store launch कर रहा है. इस स्टोर पर कपड़े नहीं आपको app मिलाने वाले है.
Paytm Mini Store क्या है?
यह एक App store है जहा पर play store और iPhone app store की तरह ही हर प्रकार के application आपको देखने को मिलेगा और आप इसे direct अपने Paytm mobile app से access कर सकते है. Paytm mini store पर सभी categories का platform independent mobile application देखने को मिलेगा मतलब जो भी App paytm mini store पर होंगे उन्हें Android और iPhone दोनों जगह से access किया जा सकता है.
बहुत सारे लोग मानते है की यह Google App store की तरह marketplace होगा जहा पर Android apps को list किया जा सकेगा लेकिन मुझे नहीं लगता की ऐसा है. Paytm mini store पर आप HTML और JavaScript based app बनाकर list करने होंगे और इसका example आप PhonePe पर देख सकते है.
लेकिन PhonePe पर बस कुछ apps है और Paytm के बड़े developer conference के साथ यह सभी category के लिए इस तरह का platform बना रहा है। जहा पर Domino’s Pizza से लेकर Netmeds तक के सभी application का इस्तेमाल कर सकते है.
Paytm Mini App क्यों बनाये?
इस सवाल में एक सवाल है एक तो हो गया की Paytm Mini App क्यों बनाये? और एक है की यहाँ पर Android App को list करेंगे या किसी दूसरे तरह एक app को?
अगर आप developer है तो आपको clear हो गया होगा Paytm Mini App store का concept क्या है?
Google play store, पर Android app list किये जाते है जो की Android mobile पर install किये जा जाते है. इसी तरह Paytm mini store पर web app list किये जायेंगे जो की Paytm पर ही install होंगे और वही से direct इनका इस्तेमाल कर सकते है.
अगर एक example से समझे,
तो आप simple सा समझ लो इस समय आपके फ़ोन में बहुत सारे apps होंगे अलग-अलग काम के लिए लेकिन अगर आप mini store का इस्तेमाल करेंगे तो अलग-आग apps download करने की जरुरत नहीं होगी आप को एक ही app में बाकि के सभी app मिल जायेंगे.
अब जानते दूसरे सवाल का जवाब Paytm Mini क्यों?
अभी हाल ही Paytm app को privacy और policy की वजह से play store से हटाया गया था और Paytm इसी को आधार बनाकर या store launch कर रहा है. इसके developers को बहुत से freedom मिलेंगे जो normally web और mobile पर नहीं मिल पाते है.
Paytm Mini Apps Store कैसे काम करता है?
इसका काम करने का तरीका बहुत आसान है यहाँ पर मैं इसके working process के बारे में जानकर देता हूँ और आप इस तरीके से बहुत बार Apps का इस्तेमाल पहले भी कर चुके होंगे.
- Paytm App open करे और आपको home screen पर ही आपको Mini का option मिल जायेगा.
- जैसे mini app पर click करेंगे आपको जितने भी listed apps देखने को मिल जायेगा और अगर आप चाहो कोई app तो उसे normally search करके भी पा सकते है.
- फिर आप वहा से direct access कर सकते है.
दोस्तों, Paytm Mini store एक अच्छा initiative है जहा पर developers, Paytm के 450+ Million users के साथ direct connect हो सकते है. मुझे लगता है की Indian developers के लिए यह एक अच्छा मौका है और इसका फायदा उतना चाहिए और Paytm का सहयोग करना चाहिए। इसके बारे में अगर आपके कोई विचार हैं तो आप कमेंट में जरूर बताये