Paytm Bank Me Account Kaise Khole ?
Paytm Payments Bank के बारे में Updates बहुत पहले ही आ गए थे. But पहले यह Testing Phase में केवल कुछ Special Customers के लिए था. लेकिन अभी जल्दी में ही Paytm ने Update दिया है, की Latest Version Paytm App के साथ Paytm Payments Bank Service सभी Customers के लिए आ गया है और कोई भी Online Bank Account Open कर सकता है. बहुत से लोगो को Paytm Bank Account Open करने के बारे में पता भी है. But अगर आपको नहीं पता है, तो यहाँ पर मैं आपको बताऊंगा की Paytm Payments Bank Account Open Kaise Kare(कैसे करे)? लेकिन उससे पहले जान लेते है की..
Paytm Payments Bank Kya hai (क्या है)?
Paytm Bank बाकि के सभी Normal Bank से थोडा अलग है और इसके Services भी अलग है. Payments Bank RBI (Reserve bank of India) का एक नया Concept है. Paytm Payments bank एक Virtual Bank Service है, जो की 1 लाख रुपये/Customer Saving & Current Account Offer करेगा. इसके साथ और भी Banking Service जैसे की Debit Card/ATM Card, Mobile Banking और Net Banking जैसे Service भी मिलेगा.
Paytm bank से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब:
Q1: Paytm Payments bank कौन से Services Offer करेगा?
A1: Paytm Payments bank Debit Card के साथ Saving और Current Account Service Offer करेगा अपने Customer के लिए, इसके साथ Paytm bank account Holder Customer कुछ Financial Services का भी Use कर सकते है. जैसे की Loan, Mutual funds, Insurance etc.
Q2: Paytm Wallet का क्या होगा?
A2: अगर Customer Account Open नहीं करना चाहता है और वह केवल Paytm Wallet का use करना चाहता है. तो Wallet पहले जैसा ही रहेगा उसमे कोई change नहीं आयेगा.
Q3: क्या Paytm Payments bank से किसी और Bank में Money Transfer कर सकते है?
A3: Yes, आप Paytm Payments bank Wallet से किसी भी Bank Account में पैसे Send कर सकते है.
Paytm Payments Bank Account Open Kaise Kare(कैसे करे)?
Paytm Payments Bank Account Open करने के कुछ Condition है, अगर आप उन्हें पूरा करते है. तभी आप अपना Online Bank Account Open कर सकते है. जैसे की..
- सबसे पहले Paytm App Login करने के बाद, Profile में जाकर अपने Aadhaar Card के द्वारा KYC Verification करना होगा.
- Paytm Payments Bank Account केवल Latest Version(6.0.0) Paytm App में ही enable है. इसके लिए अगर आपका Paytm App Update नहीं है. तो उसे पहले Latest Version में Update करना होगा.
KYC Verification और App Update करने के बाद, आप इन Steps को Follow करके या Video Guide की मदद से Paytm Payments Bank Account Open करने के लिए Online Mobile से Apply कर सकते है.
Step 1. Paytm App Update करने के बाद आप जैसे ही इसे Open करेंगे, वैसे ही आपको Paytm Payments Bank का option मिलेगा, आप Proceed पर क्लिक करे.
Step 2. Proceed पर क्लिक करने के बाद दो आप्शन मिलेंगे,
- I want to add a nominee Now
- I do not want add a nominee
अगर आप अपने अकाउंट का कोई Nominee add करना चाहते है, तो पहला आप्शन सेलेक्ट करे. अगर नहीं add करना चाहते तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट करे और Proceed पर क्लिक कर दे.
Step 3. अब यहाँ पर आपको अपना Agent Visit Address, Aadhaar Card Number और Aadhaar Name दर्ज करना है. उसके बाद Request an Appointment पर क्लिक करना है. फिर दो या 3 दिन में आपके दिए गए Address पर एक Paytm Agent आयेगा और आपके सभी Required Orginal Document & Address को Verify करेगा. उसके बाद आपका Paytm Bank Account Open हो जायेगा.
यह भी पढ़ें :
दोस्तों, Paytm Payments Bank एक बेहतर Option हो सकता है अगर आप Online bank account open करना चाहते है. इसमें आपको Cash Transaction के लिए ATM Card मिलेगा और Cashless Transaction के लिए Paytm bank wallet भी मिलेगा. इसके साथ Paytm Bank में Deposit किये गए Amount पर आपको 4% Interest भी मिलेगा. मैंने Paytm Payments Bank Account Open करने के लिए Apply कर दिया है अगर आप चाहो तो आप भी Apply कर सकते है.